मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं 2023 में | मंथली 30 से 40 हजार कमाएं

Share Article

दुनिया तेजी से बदल रही है लेकिन 2023 तक भी बहुत से लोगों को पता नहीं होता की मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं जा सकते है | यदि आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान मत हो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की अपने दिमाग का इस्तेमाल करके और लगन व मेहनत के साथ 2023 में मोबाइल से घर बैठे मंथली 20 इस 40 हजार पैसे कैसे कमाएं|

आज हर व्यक्ति अपनी लाइफ सेट करना चाहता है और साथ ही अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है | दोस्तों पैसा कमाने के लिए यह सबसे सही समय है | आजकल पूरी दुनिया इंटरनेट पर आ गयी है और बहुत सारा काम आज मोबाइल के द्वारा करना संभव हो पाया है | चाहे entertainment हो Transition हो Education हो या Business हो सभी मोबाइल के द्वारा करना संभव हो गया है | लेकिन

मोबाइल आज के युग में जादुई यंत्र है जिसने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है जिन कामों के लिए हमें घंटो लगते थे उन कामों को अब केवल मोबाइल के कुछ बटन दबाकर पूरा किया जा सकता है | कई लोगों का सवाल होता ही की 1000 रूपये रोज कैसे कमाएं लेकिन दोस्तों आप अपने मोबाइल से हजार ही नहीं लाखों रुपए रोज कमा सकते है |

Youtube से पैसा कैसे कमाएं 

यूट्यूब पर आज आप हर तरह की जानकारी, कोर्सेज और एंटरटेनमेंट पा सकते है | लेकिन जो लोग हमें यह कंटेंट उपलब्ध करवा रहे है क्या वे केवल समाज सेवा के लिए यह कर रहे है तो इसका जवाब है बिलकुल नहीं | यूट्यूब पर आपको जो भी वीडियो दिखाई देते है इन्हें बनाने वाले creaters इन वीडियो के द्वारा अच्छा revenu generate करते है |

आप भी informative, education, cooking, sports या entertainment वीडियो बनाकर अच्छे  पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको कुछ क्रिएटिव वीडियो बनाने होंगे उन्हें YouTube पर upload करना होगा | इसके बाद उस पर आप adsense के द्वारा revenue generate कर सकते है | यह सारी प्रक्रिया बेहद आसान है और इसे कुछ दिन की मेहनत से आसानी से सीखा जा सकता है |

App से पैसे कमाएं 

बहुत लोगों को लगता है की यह बहुत ही टेक्निकल वर्क है इसलिए इसे कठिन समझकर मोबाइल पर app के द्वारा पैसा कमाने के बारे में अधिक विचार नहीं करते है | लेकिन आजकल बहुत से ऐसी वेबसाइट है जिनके द्वारा आप आसानी से Apps बना सकते है |

आप अपनी रूचि के अनुसार app बना सकते है और उसके बाद उस पर advertise शुरू करके जितने अधिक लोग आपकी app पर आते है उतने अधिक पैसे कमा सकते है | यदि आपको शुरुआत में इसमें परेशानी आये तो आप App Doveloper की मदद से भी app बना सकते है | 

Facebook से पैसे कमाएं 

हममें से अधिकांश लोगों को लगता है की फेसबुक एक टाइम पास करने का app है लेकिन दोस्तों बहुत से लोग facebook app के द्वारा अच्छी कमाई कर रहे है | अगर आप भी इस information  को पा लेंगे तो आप भी जान जाएंगे की facebook से पैसे कैसे कमाएं | 

Facebook से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक Facebook page बंनाना होगा और उस पर अधिक से अधिक Active Follower जोड़ने होंगे | यदि आपके follower की संख्या अधिक है तो ऐसे में आप आपने Facebook page पर किसी Product को Promote करने के लिए अच्छी income अर्जित कर सकते है | इसके अलावा Facebook market Place के द्वारा आप product सेल के द्वारा भी कमाई कर सकते है | 

Instagram से पैसे कमाएं 

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम भी एक अच्छा जरिया है आपने देखा होगा की बहुत से creator Insta Reels बनाकर अपलोड करते रहते है | Instagram Reels के द्वारा वे अधिक से अधिक follower बनाते है | जब उनके अधिक follower बन जाते है तो वे अपने अकाउंट पर sponsership के द्वारा किसी भी product को प्रमोट करते है तो उसके लिए उन्हें अच्छा पैसा मिलता है | 

Mobile Game खेलकर पैसा कमाएं 

इस समय ऑनलाइन बहुत से गेम जैसे wingo, Dreme 11 और MPL जैसे Apps है जिनसे आप गेम्स खेलकर अच्छी राशि जीत सकते है | Dream 11 में आपको टीम बनानी होती है और यदि आपकी टीम की रैंक अच्छी आती है तो इससे आपको अच्छा पैसा मिलता है | इसके अलावा MPL और WINZO एप पर Sign UP करके अपना account बनाएं और गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है | 

Share Trading करे मोबाइल पर 

आज आप अपने mobile से शेयर Treding करके भी पैसा कमा सकते है | Share Treding को आज के समय में बहुत से लोगों ने अपना मुख्य पेशा बनाया है | दुनिया के कुछ सबसे धनवान व्यक्ति Share Treding के द्वारा ही अमीर बने है |

आज के समय शेयर ट्रेडिंग बहुत ही आसान हो गयी है और बहुत सी apps है जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल से ही Share Trading कर सकते है | Zeerodha, Upstocks और angel Broking कुछ ऐसे नाम है जिनमें आप ऑनलाइन ही account बनाकर अपने documents को वेरिफाई कर सकते है | इसके लिए आपको फिजिकल तौर पर कही जाने की जरुरत नहीं है | 

लेकिन हमारी सलाह है की शेयर मार्केटिंग एक जोखिम बाजार है और इसमें आपको पूरी जानकारी और रिसर्च के साथ ही इसमें निवेश करना चाहिए | यदि आप पूरी जानकारी के साथ इसमें निवेश करते है तो आप एक अच्छा पोर्टफोलियो बना सकते है | 

सर्वे के द्वारा करें ऑनलाइन कमाई मोबाइल से 

मोबाइल से कमाई करने के लिए ऑनलाइन सर्वे एक अच्छा विकल्प है | सर्वे में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते है जिनके बदले में आपको इनकम होती है | online बहुत सी app है जो की सर्वे के लिए आपको payment करती है | इन सर्वे को भरना बेहद आसान है इसमें 10 से 15 मिनिट का समय लगता है और इसको आप अपने मोबाइल से भी भर सकते है | 

रिसेलिंग के द्वारा मोबाइल से करें इनकम 

आजकल बहुत सी apps है जिनमें आप Product को Reselling करके आप उस product में अच्छा कमीशन कमा सकते है | Meesho एक ऐसी ही एप है जिसमें आपको sign up करना होता है इसके बाद आप कोई product जिसकी Price 150 है तो आप अपने सोशल मीडिया पर उसे 200 रूपये में बेचकर 50 रूपये कमा सकते है | इसके लिए आपको इन प्रोडक्ट को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करना होता है |जितने अधिक लोगों के साथ आपका connection होता है उतना ही अधिक आप Product बेच सकते है | 

Refer करके मोबाइल से पैसे कमाएं 

आज के समय अधिकतर mobile Apps रेफेर करने के बदले आपको commission प्रदान करती है | चाहे वह Share से सबंधित application हो या Games Application | इनके अलावा Payment Apps जैसे Google Pay, Phone Pay, Paytm app को शेयर करने के बदले आप अच्छी income कर सकते है | 

FAQ 

व्हाट्सप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

व्हाट्सप पर वीडियो, इमेज, डाउनलोड लिंक को सेंड करके पैसे कमा सकते है | इसके अलावा Product सेलिंग करके भी आप ऑनलाइन पैसे कमाई कर सकते है | 

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं ?

आप Blogging करके, YouTube वीडियो बनाकर, फ्रीलांसिंग से, इंस्टाग्राम से, रेफेर प्रोग्राम द्वारा, व्हाट्सप द्वारा, कंटेंट राइटिंग, SEO वर्क के द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है |

मोबाइल से रोजाना 2,000 रुपए कैसे कमाएं ?

ऑनलाइन work करके आप रोजाना 2000 रुपये कमा सकते है | 2000 कमाने के लिए आप कंटेंट राइटिंग कर सकते है , YouTube वीडियो बना सकते है,  Online गेम खेल सकते है, Share Treading कर सकते है, App  बना सकते है |

निष्कर्ष 

Mobile से पैसा कमाने के इन Apps के जरिये आजकल बहुत से युवा अपना कैरियर बना रहे है और अच्छी इनकम कमाकर अपनी जीविका चला रहे है | लेकिन इन apps से पैसा कमाने के इन तरीकों के साथ ही आपको एक मुख्य इनकम के लिए भी प्रयास करना चाहिए और mobile से पैसा कमाने के इन तरीकों को 2nd इनकम के रूप में काम में लेना चाहिए | उम्मीद है mobile से पैसा कमाने से सबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं |

You might also like