कंप्यूटर बहुत से पार्ट्स से मिलकर बना होता है जिनमें से बहुत से पार्ट External होते है जो की हमें दिखाई देते है और बहुत से पार्ट्स Internal होते है जो की हमें दिखाई नहीं देते है | Computer के ये Internal Parts CPU ( Central Process Unit ) के अंदर होते है | इन्हीं में से एक पार्ट है Motherboard | जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की Motherboard कंप्यूटर का एक सबसे जरुरी पार्ट होता है | यदि आप Computer के बारे में जानने में रूचि रखते है और Motherboard क्या होता है और यह क्या काम करता है जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | आज के इस लेख में हम Motherboard के बारे में विस्तार से जानेंगें –
Motherboard क्या होता है ?
Motherboard कंप्यूटर की मुख्य Hub है जिससे की Computer के सभी internal और external पार्ट जुड़े होते है | Motherboard एक Printed Circut Board होता है जो की Computer की backbone है | यह सभी components को आपस में जोड़ती है और सभी पार्ट्स तक पॉवर supply को पहुँचाती है | बिना Motherboard के computer का चलना नामुमकिन है |
यदि आपने Motherboard को देखा हो तो यह एक हरे रंग की प्लास्टिक की चौकोर प्लेट की तरह होता है जिसमें Processor, Ram, Fan, Power Cable के लिए स्लॉट होते है और बहुत से छोटे छोटे कंपोनेंट्स इस पर लगे होते है | Processor, Ram और अन्य कम्पोनेंट्स को जब motherboard के स्लॉट्स में जोड़ा जाता है उसके बाद ही computer Work करने के लिए तैयार हो पाता है |
Motherboard में कौन कौनसे स्लॉट्स होते है
Processor slot
प्रोसेसर को आप कंप्यूटर का दिमाग भी कह सकते है | कंप्यूटर में जितने भी वर्क होते है उनका नियंत्रण और सञ्चालन Processor ही करता है | Processor के लिए Motherboard के बीच में स्लॉट होता है | Processer द्वारा जो भी Process की जाती है वह सभी process motherboard के द्वारा ही computer के input और Output devices तक पहुंच पाती है |
Ram Slot
Ram computer की प्राथमिक memory होती है और यह भी Motherboard में लगी होती है | यह Computer में Temporary रूप से Memory को save करती है | जब Computer off होता है तो Ram का सभी data remove हो जाता है |
Hard Disk
Computer की secondery मेमोरी भी एक Cable के माध्यम से Motherboard से जुड़ी रहती है | आप Computer में जो भी Data save करते है वह सभी Computer के इसी पार्ट में आकर save हो जाते है | harddisk क्या है यह विस्तार से जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
USB स्लॉट
Motherboard में Keyboard, Mouse को attach करने के लिए USB स्लॉट होते है जिसमें Mouse और Keyboard के wire को अटैच करके इन्हें Computer से जोड़ा जाता है | इसके बाद ही आप keyboard द्वारा Type कर पाते है और Mouse के द्वारा Graphical User Interface पर वर्क कर पाते है |
Power Slot
Motherboard में एक Power स्लॉट भी होता है जिसके द्वारा motherboard power supply लेता है और अन्य कंपोनेंट्स तक पॉवर पहुंचाता है |
VGA Cable स्लॉट
Computer के CPU में input Command आने के बाद Process होती है और उसे Output के रूप में Monitor में प्रदर्शित किया जाता है | Monitor तक Output पहुंचाने के लिए वह VGA cable के माध्यम से Motherboard से जुड़ा होता है |
Motherboard का विकासक्रम
Computer में Processor के उपयोग से भी पहले motherboard का उपयोग किया जाने लगा था | सबसे पहला Motherboard IBM ने बनाया था इसका नाम उन्होंने Planner रखा था | इसके बाद 1984 में Form factor motherboard प्रदर्शित किया गया | आज के समय की मशहूर Company Intel ने अपना पहला Motherboard 1995 में ATX के रूप में उतारा | पिछले कुछ सालों में लगातार motherboard के बेहतर version लॉन्च किये जा रहे है यह motherboard computer को multitasking, Fast work, Gaming Experience को बेहतर बनाने में सहायक होते है |
Computer की high speed के कारन होने वाले तापमान को नियंत्रित करने के लिए Motherboard में Fan के लिए भी पॉइंट होते है |
निष्कर्ष
Computer के motherboard के लिए अंतिम शब्द यही कहे जा सकते है की यह computer की जान है और इसके बिना computer कुछ भी नहीं है | एक बेहतर Motherboard आपके computer की speed को तो बेहतर बनाता ही है साथ ही User के काम करने के अनुभव को भी अच्छा बनांता है | तो यदि आप अपने लिए Computer ले रहे है या assemble करवा रहे है तो पहले यह जान लें की आपके जरुरत के अनुसार कौनसा Motherboard आपके लिए उपयोगी और फायदेमंद रहेगा | Motherboard के बारे में अगर आपके कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते है | और इस post को share करके इस जानकारी को ओर लोगों तक भी पंहुचा सकते है, धन्यवाद |