ms word क्या है, उपयोग, विशेषताएं एवं फीचर    

Share Article

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है यह कैसे काम करता है , Microsoft word के version कौन कौन से है, इसके feature, विशेषताएं, फायदे, उपयोग क्या क्या है आज हम सब इस ब्लॉग Microsoft word in Hindi में जानेंगें | यदि आप कई वर्षों से कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है तो आप निश्चित ही Microsoft Word के  बारे में जानते होंगे |

Microsoft Word एक Application Software है जो की किसी document को टाइप करने के लिए उपयोग किया जाता है | लेकिन यह इसकी पूरी परिभाषा नहीं है | Microsoft Word को Detail से जानने के लिए आपको यह पूरा लेख पढ़ना चाहिए | यह निश्चित ही आपके लिए उपयोगी साबित होगा | 

माइक्रोसॉफ्ट परिचय हिंदी में | Microsoft word Introduction In Hindi 

नाम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 
प्रदर्शन तारीख 25 अक्टूबर 1983 
कार्य लैटर, डॉक्यूमेंट राइटिंग, एडिटिंग, फॉर्मेटिंग  
फाइल प्रकार .docx 
पहला version Word 1.0 ( 1983)
लेटेस्ट Version Word 16.0 (2021)

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है | what is Microsoft Word in Hindi 

Microsoft Word एक सॉफ्टवेयर है जो की Microsoft द्वारा तैयार किया गया है | इस सॉफ्टवेयर के द्वारा User Word Processing यानि की Document, Latter आदि को लिखने उनकी Editing और formating करने का कार्य कर सकते सकते है | इसमें  Editing को बेहतर बनाने के लिए बहुत से Option होते है जिससे user अपने Document की अच्छे से Formating कर सकते है और आकर्षक बना सकते है | 

Microsoft का उपयोग offices में मुख्यतः किया जाता है और documentation Type करने किसी को कोई Latter लिखने, Book लिखने में, Blog लिखने में इसका उपयोसाथ 

Microsoft Word के उपयोग क्या क्या है ?

  • इसका उपयोग लैटर लिखने के लिए किया जाता है | 
  • किसी Document की Formatting के लिए उपयोगी है | 
  • इसके द्वारा आप document की Spell Check कर सकते है और गलतियों को ठीक कर सकते है | 
  • इसका उपयोग आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है | 
  • इसके द्वारा आप document फाइल बनाने के साथ ही PDF फाइल भी बना सकते है | 
  • Word का उपयोग आप अपने computer, Taiblate और Mobile पर भी कर सकते है | 

माइक्रोसॉफ्ट की विशेषताएं 

  • Microsoft Word से आप किसी भी भाषा में Document या लैटर Type कर सकते है | 
  • Word का उपयोग करके आप अपने document में Image भी Add कर सकते है | 
  • Word के द्वारा आप कोई भी html पेज बनाकर उसे इंटरनेट पर देख सकते है | 

Microsoft Word के Feature 

Title Bar – यह आपके Word file का Titel होता है यह डिफाल्ट रूप से Document के रूप में सेव होता है | आप Save करते वक्त अपने मन के अनुसार इस file का कुछ भी नाम रख सकते है | 

Menu Bar – 

मेनू बार में Microsoft word के बहुत से option होते है जिनके द्वारा आप अपने word Process को आसान बना सकते है | आइये जानते है इन option के बारे में – 

File Menu – 

यदि आपको नयी फाइल बनानी हो, कोई पुरानी फाइल ओपन करनी हो तो इस option में जाकर आप कर सकते है  | recent document को भी इस section में आकर खोल सकते है | इसके अलावा किसी फाइल को Save करना हो या Save as करना हो तो यह option भी आपको फाइल मेनू में ही मिलते है | 

Home Menu – 

यह एक महत्वपूर्ण मेनू है जिसमे आपको Copy, Cut के option मिलते है जिससे आप किसी document के कोई पार्ट को Copy करके किसी और ले जाकर Pest कर सकते है | यदि आपको अपने Document में कोई Heading देनी हो या कोई Points बनाने हो तो उसके लिए यहाँ पर option मिलते है  जिससे आप अपने Document  का structure सही कर सकते है | 

Insert  Menu – 

इस Option के द्वारा User अपनी document file में कोई Picture, Clip Art, Shapes ऐड कर सकते है | कुछ user जो की presentation तैयार करना चाहते है तो वो इस document file में Chart भी  Add कर सकते है | इसके अलावा यदि आपको कोई Link लगाना हो, Header और Footer set करना हो तो भी आप इसे Insert Option में जाकर कर सकते है | यदि आप अपने document में Word को art देना चाहते है तो भी यहाँ से कर सकते है | symbol और Equation add करने के लिए आपको insert का उपयोग करना होता है | 

Page Layout – 

Page Layout के द्वारा आप अपने document के पेज को सेट कर सकते है | आपको अपने Page को Potrait रखना है या Landscape यहाँ से आप सेट कर सकते है | अपने Documents के Words के बीच के gap और Line के बीच के गैप को भी आप इस Option के द्वारा सेट कर सकते है | इस option के द्वारा आप अपने document में Watermark भी लगा सकते है | 

Refrence 

इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने document की Table of Contents बना सकते है | इसके अलावा आप अपने डॉक्यूमेंट में फुटनोट डाल सकते है और Caption insert कर सकते है | 

Mailing 

यदि आप किसी को mail कर रहे है तो आप Word के Mailing Feature से Envelopes बना सकते है, अपने मेल पर Lable कर सकते है | यदि आपको एक ही मेल को एक साथ कई लोगों को भेजना है तो Mail Merge के option द्वारा आप कई लोगों को एक साथ मेल कर सकते है |  यदि आपको अपने मेल के किसी Highlight करना है तो आप इस Option के द्वारा उसे highlight कर सकते है | 

Rivew 

इस section  में जाकर आपको Spelling and Grammer का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने documents की spelling और Grammer चेक कर सकते है | इसके अलावा किसी topic के बारे में research करना है तो आप research option के द्वारा research कर सकते है |  आपके documents में कितने Word है यह भी आप इस Option के द्वारा जान सकते है | इसमें आपको comment Add करने का option मिलता है | 

View 

इस section में Print Layout के option के द्वारा आप जान सकते है की आपको document print होने पर कैसा दिखाई देगा | इसके अलावा इसमें Full Screen Reading  का ऑप्शन में जाकर आप अपने document का full view देख सकते है | साथ इस section में web layout, outline, Draft  के option में मिलते है |  इसमें आपको split का option भी मिलता है जिससे आप अपने Document को दो भागों में बाँट सकते है | 

Quick Bar 

इस option में आपको undo, Redu और Save का option मिलता है | Quick Bar Title बार के बगल में ही होती है | और इस option के द्वारा आप document में किसी Text को undo और Redu करने के साथ ही save कर सकते है | 

Scroll Bar 

यह Scroll baar word के दायीं ओर होती है और इसके द्वारा आप अपने document को ऊपर नीचे कर सकते है | यदि आपका Document कई पेज में है तो आप इसके द्वारा अपने Page को Scroll करके देख सकते है | 

Ruller Bar 

इससे आप पेज का मार्जन सेट कर सकते है , टैब लगा सकते है पैराग्राफ सेट कर सकते है | 

निष्कर्ष   

इस लेख Ms Word in Hindi के माध्यम से आप जान गए होंगे MS Word kya है और MS Word की विशेषताएं और उपयोग क्या है | इसके अलावा हमने ms word के feature के बारे में जाना | आशा है की यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा | आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही informational blog लाते रहेंगे | यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं | 

You might also like