आज के लेख network marketing meaning in Hindi के इस लेख में आज हम network marketing के बारे में जानेंगें | network marketing एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा | यह मार्केटिंग का ही एक रूप है और इसमें आम marketing की तुलना में लोगों को आपस में जोड़कर एक नेटवर्क बनाया जाता है और उसके द्वारा marketing की जाती है |
Network marketing की खासियत यह है की इसमें व्यक्ति में अच्छे व्यापार के साथ ही लोगों से कम्युनिकेट करने की एक स्किल भी dovelop होती है जो की उस व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभकारी होती है |
Network Marketing के बारे में अलग अलग राय है | बहुत से लोगों के लिए यह व्यापार का अच्छा माध्यम है तो दूसरी और कुछ लोगों को यह मूर्ख बनाने का एक तरीका लगता है | लेकिन Network Marketing की क्या सच्चाई है इसके बारे में सभी लोगों को स्पष्ट जानकारी नहीं है इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Network Marketing के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है |
Network Marketing का मतलब क्या है | Network Marketing Meaning in Hindi
Network marketing की meaning हिंदी में जानने के लिए हमें इसके प्रत्येक शब्द को समझना होगा | Network Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है Network और Marketing | इसमें Network का मतलब होता है तंत्र और marketing का हिंदी में मतलब होता है विपणन | यानि की netwrok Marketing को हिंदी में मतलब विपणन तंत्र होता है | विपणन यानि की किसी भी वस्तु की बिक्री के लिए उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए जिस तंत्र का उपयोग किया जाता है वह विपणन तंत्र यानि की network marketing कहलाता है |
Network Marketing क्या है ?
Network मार्केटिंग किसी प्रोडक्ट को बेचने का एक मार्केटिंग का तरीका है जिसमें कम्पनी अपने product को distributer, होलसेलर, रिटेलर के द्वारा बेचने की जगह कस्टमर को Direct selling करती है इस वजह से Network marketing को Direct Selling marketing भी कहा जाता है | नेटवर्क मार्केटिंग को Direct marketing के अलावा Multi Level Marketing के नाम से जाना जाता है |
Network Marketing कैसे काम करती है ?
सामान्य रूप से हम देखते है की किसी कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचने के लिए Distributer, होलसेलर और रिटेलर की चैन से होता हुआ कस्टमर तक पहुँचता है | लेकिन netowrk marketing में कम्पनी customar तक सीधे प्रोडक्ट पहुँचाती है |
इसके साथ ही सामान्य marketing में प्रोडक्ट को बेचने के लिए बड़े स्तर पर advertisement किया जाता है | जिसमें बड़े बड़े स्टार को उस प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए बड़ी रकम दी जाती है | इन सभी वजह से उस product की कीमत बढ़ जाती है |
इससे आपको product कम दामों में मिलता ही है साथ ही यदि कोई customar इस product को अपने किसी दोस्त को बताता या किसी अन्य को बताता है और वह व्यक्ति उस product को खरीद लेता है तो उस कस्टमर को भी उसका कमीशन मिलता है |
Netowrk Marketing एक पिरामिड तंत्र के रूप में काम करता है इसमें यदि आप कोई product खरीदते है तो आप इस netowrk से जुड़ जाते है | अब आप किसी व्यक्ति को अपने network को जोड़ते है तो वह कोई product खरीदता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है | इसके बाद आपके नेटवर्क में जो भी लोग जुड़ते जाएंगे तो उनके सभी की खरीददारी पर आपको कमीशन प्राप्त होता है |
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे
यदि आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है तो नेटवर्क मार्केटिंग उसका एक जरिया हो सकते है | आज बहुत से उदाहरण है जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छी इनकम अर्जित की और साथ ही आज उनका नाम भी फेमस है | Network मार्केटिंग से आपकी इनकम तो बढ़ती है ही साथ ही आपको और भी कई फायदे होते है | आइये जानते है इसके फायदों के बारे में –
Extra Income होती है
आप नेटवर्क मार्केटिंग को Side जॉब के रूप में कर सकते है | इसके लिए आपको अपना मुख्य काम छोड़ने की जरुरत नहीं होती है | अपने काम के साथ ही बचे कुछ समय में लोगों से मिलकर उन्हें प्लान समझकर आप उन्हें अपने नेटवर्क में जोड़ सकते है | नेटवर्क में लोगों को जोड़कर आप एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त कर सकते है |
कोई निवेश नहीं
आज के समय आप कोई भी व्यवसाय शुरू करें उसके लिए आपको लाखों रूपये की जरुरत होती है | लेकिन Network marketing एक ऐसा business model है जिसे शुरू करने के लिए आपको कोई पूंजी नहीं लगानी होती है | बिना निवेश के बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई करने का यह बेहतरीन विकल्प है |
Communication Skill develop होना
कमाई करने के साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल dovelop होती है | जो की आपको हर क्षेत्र में काम में आती है लोगों से मिलना, उनसे बात करना और अपनी बातों से प्रभावित करने का गुण आपको Network Marketing से सिखने को मिलता है |
Posetive सोच
जब कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ता है तो सब लोग वहां पर आगे बढ़ने के लिए आपको प्रेरित करते है जिससे आपमें एक सकारात्मक सोच का विकास होता है | जो की जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जरुरी होती है |
रोजगार
आज के समय जब नौकरियों की बेहद कमी है और व्यवसाय में बहुत पूंजी लगती है | ऐसे में network marketing से आपको रोजगार मिलता है और आप स्वयं के पैरों पर खड़े हो पाते है | रोजगार पाकर आप अपने परिवार की मदद कर सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर पाते है | स्वयं को रोजगार पाने के साथ ही आप अन्य जरूरतमंदों को भी रोजगार प्रदान करने में सहायता करते है इसलिए यह बिज़नेस का एक बहुत ही अच्छा मॉडल माना जाता है |
निष्कर्ष
उम्मीद है network marketing meaning in Hindi के इस लेख से आपको जानकारी मिल गयी होगी की network marketing का मतलब क्या होता है, network marketing कैसे काम करती है और network marketing के फायदे क्या क्या होते है | यदि आप network marketing के बारे में और कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमें comment करके जरूर बताएं हम आपके लिए उस जानकारी को उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिस करेंगें | यदि आपको यह लेख पसद आया है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें, धन्यवाद |