आज के इस लेख में हम जानने वाले है NFC क्या है और NFC ki full form क्या है | NFC एक bluetooth और Wifi जैसी ही टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग Data, Payment सेंड करने के लिए किया अत है | Android और OS फ़ोन में आप इसे आराम से use कर सकते है | NFC का उपयोग आसान है लेकिन इसकी रेंज सिमित होती है | इसके अलावा NFC कैसे कार्य करता है और यह किस technology पर आधारित है हम आज डिटेल से NFC के बारे में जानने वाले है |
NFC की full Form क्या है | What is NFC Full Form in Hindi
NFC की Full Form है Near Field Communication | इसकी मीनिंग से ही आप समझ गए होंगे की NFC communication पास के ही क्षेत्र में कर सकती है | इसलिए इसे Near Field Communication कहा जाता है |
NFC क्या है | What is NFC in Hindi
NFC एक communication का तरीका है दो Devices के बीच Redio Frequency Signal का उपयोग करके Data या Payment को आदान प्रदान किया जाता है |
Redio Frequency के लिए इसमें electromegnetic induction का इस्तेमाल किया जाता है | यह वायरलेस तकनीक है लेकिन इसकी रेंज Bluetooth तकनीक की तुलना में बहुत कम होती है | इस तकनीक के द्वारा आप केवल 4 सेंटीमीटर की दुरी तक ही data और payment Transfer कर सकते है | यानि की अगर सरल शब्दों में समझे तो दो डिवाइस को आपस में सटाकर ही आप NFC का उपयोग कर सकते है |
NFC का उपयोग करके data या payment ट्रांसफर तभी किया जा सकता है जबकि दोनों devices यानि की Reciver और sender Devices NFC enabled हो | यदि एक में भी NFC की सुविधा नहीं है तो आप इसका उपयोग नहीं कर सकते है |
इसे Nokia, Sony जैसी comapnies ने विकसित किया है smartphones के लिए |
NFC कैसे कार्य करता है | How Work NFC in Hindi
अगर आप सोच रहे है की यह कोई नई तकनीक है तो आप गलत है यह तकनीक RFID ( Redio Frequency Identification) पर आधारित है | इस तकनीक का विकास दशकों पहले कर लिया गया था |
Blootooth की तुलना में NFC का उपयोग अधिक आसान है इसमें आपको दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए manual Pairing की जरुरत नहीं पड़ती है | इसमें आपको केवल अपने smartphone को NFC Enabled डिवाइस के पास लेकर जाना होता है | यदि आप कोई data शेयर कर रहे है या कोई payment कर रहे है तो आपके फ़ोन पर एक पॉपअप मैसेज आएगा की क्या आप data सेंड करना चाहते है या payment करना चाहते है | यदि आप Yes करते है तो आपका डाटा सेंड हो जाता है और यदि आप कोई payment कर रहे है तो वह payment हो जाता है |
NFC के द्वारा आप क्या कर सकते है ?
DATA Transfer
Android ने वर्ष 2011 में ग्राहकों के लिए Android Version Sandwich लांच किया था | इसमें ग्राहकों के लिए एक खास feature लाया गया था google Beam | इस फीचर के द्वारा user किसी भी NFC Enabled फ़ोन में डाटा wifi या bluetooth की तुलना में तेजी से भेज सकते थे | इसके लिए उन्हें केवल फ़ोन को बिलकुल पास लेकर आपस में टच करवाना होता है | इसके बाद Data Transfer को Accept करना होता है |
तेजी से पेयरिंग के लिए
NFC की सबसे बड़ी खासियत इसकी पेयरिंग क्वालिटी है | इसे pairing करने के लिए आपको कोई मैन्युअल काम नहीं करना होता है | बस devices को NFS Enebled Device के पास लेकर जाना होता है | यह दूसरे डिवाइस को तुरंत पेअर कर लेता है | केवल Smartphone ही नहीं NFS की पेयरिंग खासियत की वजह से बिना स्क्रीन वाले devices में भी इस तकनीक का उपयोग किया जाता है |
Mobile से भुगतान करने में –
अब बैंक जो नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी कर रहा है उनमें NFC की सुविधा होती है जिसके द्वारा आप केवल कार्ड रीडर के पास जाकर payment कर सकते है | इसके अलावा गूगल पे, फ़ोन पे, Paytm जैसे एप्लीकेशन भी संपर्करहित payment के लिए smartphone की NFC तकनीक का उपयोग करते है |
गेम्स –
आज के समय बहुत से गेम्स ऐसे है जिनमें गेम्स को आपस में जोड़ने के लिए NFS तकनीक का उपयोग किया जाता है | इन गेम्स में NFS चिप होती है जो की गेम्स से आपके रिमोट आदि को connect करना आसान बनाती है | इसमें आपके गेम्स को connect करने के लिए केवल उसे सबंधित डिवाइस के पास लेकर जाना होता है |
परिवहन प्रणाली
बहुत से बड़े शहरों में आप केवल एक ही कार्ड से पुरे शहर में घूम सकते है | आपको अलग अलग ट्रांसपोर्ट के लिए कोई कैश payment की जरुरत नहीं होती है | इसमें आपको एक Card मिलता है जिसमें NFS चिप होती है जिससे आप केवल अपने कार्ड को स्वाइप करके या पास ले जाकर परिवहन का भुगतान करते है और अपनी यात्रा को बिना cash की झंझट के पूरा कर पाते है |
निष्कर्ष
NFC आज के समय एक बहुत ही Useful Technology है जो की आपके data Transfer और Payment को आसान बनाती है | इसके द्वारा आपके समय की भी बचत होती है | इसे उपयोग करना बेहद आसान है | NFC की full Form से सबंधित इस लेख से आपने जाना की NFC क्या है और यह किस तरह से काम करती है | साथ ही आपने जाना की NFC का उपयोग करके आप कौन कौनसे काम कर सकते है | इस useful जानकारी को आप social media के द्वारा अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते है | धन्यवाद |