Notepad क्या है – Windows Notepad information in Hindi

Share Article

Notepad Microsoft Windows  की एक महत्वपूर्ण Application है और यह Window के शुरुआती versions से ही शामिल है | Notepad एक सामान्य Text Editor है जिसमें आप Text लिख सकते है उसे Edit कर सकते है उसे Save कर सकते है | 

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप जान ही गए है की आज का हमारा Topic है Notepad in Hindi | आज के blog में हम जानेंगें की Notepad क्या है और Notepad में हम क्या क्या कर सकते है | 

Microsoft Windows के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे | आज के समय ज्यादातर लोग Microsoft में ही काम करते है और Notepad Microsoft के Windows से पहले आये Ms dos का भी हिस्सा रहा है और आज इसे सामान्य Text के उपयोग में लिया जाता है | पिछले कई दशकों में इसमें छोटे मोटे बदलाव हुए है लेकिन आज भी यह उपयोगी बना हुआ है | आज के लेख में हम माइक्रोसॉफ्ट Notepad के बारे में Detailed से जानेंगें | 

Notepad क्या है 

Notepad Microsoft windows का एक साधारण Text Editor Software है जिसका उपयोग साधारण Text, Web Code लिखने और Edit करने के लिए किया जाता है | इसमें  file .txt Extension के रूप में सेव होती है | लेकिन इसमें सामान्य फाइल को ही पढ़ा और एडिट किया जा सकता है | Notepad में फाइल को विशेष स्वरूप नहीं दिया जा सकता है यानि की इसमें किसी तरह की image, Graphics का उपयोग नहीं किया जाता है | इसे केवल सामान्य Text के लिए ही बनाया गया है | 

Notepad को कैसे खोलें 

Notepad को खोलना आसान है आइये  जानते है Microsoft के अलग अलग Version यानि की Microsoft  windows 7.0 , Windows 10.0 और Window 11.0 में Notepad कैसे ओपन करें –  

Windows 7.0

  • सबसे पहले बायीं और कोने में Start Button पर click करें | 
  • अब Window tab open होगी जिसमें आपको बहुत से Software के option दिखाई देंगें | इनमें से Notepad पर click करें | 
  • यदि आपको Notepad का option दिखाई नहीं दे रहा है तो नीचे ही नीचे Search Program and File पर जाकर Notepad type कर  Search करें  |  
  • अब Notepad का option दिखाई देगा उस पर click करें | 

Notepad पर नयी file कैसे बनाये, Save कैसे करें और Open कैसे करें 

  • Notepad पर नयी File बनाने के लिए बायीं और दिए File के Option पर click करें | 
  • अब आपको सबसे ऊपर New का Option दिखाई देगा उस पर Click करेंगे तो आपकी नयी Notepad File open हो जाएगी | 
  • आप इस file पर text लिख सकते है या कोई Code लिखने है तो वह भी लिख सकते है | 
  • Save के Button पर click करने पर एक box खुलता है जहाँ से आप अपनी फाइल के Save होने की Location चुन सकते है इसके अलावा आप अपनी file को कोई नाम दे सकते है और उसे save कर सकते है | 
  • अगली बार आप जब भी चाहे तो अपनी save file को open कर सकते है | इसके लिए file option पर click करें और Open पर click करें | 
  • अब जिस location पर फाइल है वहां पर जाकर उसे ओपन कर सकते है | इसके अलावा आप चाहे तो my computer पर जाकर drive में जहाँ पर आपकी फाइल save  है वहां से सीधे open कर सकते है | 

इनके अलावा एक और तरीका है जिससे आप notepad की new File बना सकते है – 

  • इसके लिए आप अपने window की Home Screen या किसी folder को open करें | 
  • अब कही भी खाली जगह पर Mouse का Right Button दबाएं | 
  • अब बहुत से option दिखाई देंगें उनमें से New पर Click करें | 
  • New पर click करने पर आपको Text Document पर click करना है | 
  • इस तरह आप Notepad की New File बना सकते है | 

ये भी पढ़ें – Wordpad क्या है और इसके उपयोग क्या है ?

Notepad में Font कैसे Change करें 

Notepad में Font change करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को पूरा करना होगा – 

  • Notepad open करें | 
  • अब ऊपर Tab में से Format पर  क्लिक करें | 
  • Format पर Click करने पर आपको 2 option दिखाई देंगें उनमें से आपको Font के Option पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक Window ओपन होगी | जिसमे आप अपने font को change कर सकते है | Font की size और Style को change कर सकते है | 

Notepad Documents से Print कैसे दें 

अगर आपने Notepad पर कोई document लिखा है और आप उसका print लेना चाहते है तो निचे दी गयी Process के आधार पर आप अपने Document का Print ले सकते है – 

  • सबसे पहले आपने Notepad पर जो भी लिखा है उसे Save कर लें | 
  • इसके बाद आप file के option पर click करें | 
  • आपको Page Setup और Print का option दिखाई देगा | 
  • पहले आप Page setup पर जाकर अपने पेज को सेट करे | 
  • आपके page के अनुसार आप Portrait और Landscape दोनों में से कोई भी Option चुन सकते है | 
  • Page Setup होने के बाद ok पर click करके बाहर आये | 
  • अब Print के option पर click करें, आपके सामने एक window open होगी | 
  • यहाँ से आप Page Range में जाकर कौनसा page print करना है यह set कर सकते है यदि आपको केवल एक page का ही print लेना है तो current page को select करें| 
  • यदि Page अधिक है और आप सभी का Print चाहते है तो All को select करें | 
  • Number of Copies पर जाकर आप 1 या अधिक Copy का Print भी ले सकते है |

ये भी पढ़ें – ROM क्या है और ROM के प्रकार

Search and Replace Text 

Notepad की कई विशेषताओं में से एक यह है की इसमें आप अपने document में किसी भी shabd को Search कर सकते है और उस word को दूसरे वर्ड के साथ Replace कर सकते है | आइये जानते है इसकी पूरी Process के बारे में – 

  • Notepad Open करें और ऊपर दिए गए Tab में Edit के button पर click करें | 
  • अब आपको बहुत से option में Find का option दिखाई देगा उस पर click करें | 
  • अब आप जिस भी word को find करना चाहते है उसे fine के option पर जाकर Type करें | 
  • यहाँ आपको direction दिखाई देगा जिसमें Up और Down का option दिखाई देगा | 
  • Notepad में जिस जगह पर आप अपने mouse को click करते है Down का option होने पर उसके niche ही find का option आपके word को serch करता है | यदि option up select है तो फिर Find का option उस जगह से ऊपर आपके word को find करेगा | 
  • किसी word को replace करने के लिए Tab पर जाकर Edit पर click करें | 
  • यहाँ पर आपको find के नीचे replace का option दिखाई देगा इस पर click करें | 
  • अब window open होगी यहाँ पर आपको find what में उस word को type करना है जिसकी जगह आपको दूसरे word को Replace करना है | 
  • इसके निचे आपको Replace with में वह word type करना है जो word आप उस word की जगह पर replace करना चाहते हो | 
  • अंत में आप Replace या Replace all पर click करके पूरी तरह से उस word को Replace कर सकते है | 

दोस्तों Notepad in Hindi की यह information आपके लिए बहुत लाभकारी है और आप इसका उपयोग Text Document की File बनाने के लिए कर सकते है | Notepad से सबंधित कोई question हो तो आप नीचे comment कर सकते है और अगर post अच्छी लगी हो तो इसे social media पर शेयर भी कर सकते है | 

You might also like