Online Business कैसे करें और Online Money कैसे कमाएं

Share Article

Business के बारे में बातें करना आसान है लेकिन Business करना बड़ा मुश्किल है | यह बातें अक्सर आपने अपने घर वालों से जरूर सुनी होगी | दोस्तों आज हम अपने नए Blog के साथ आपके सामने हाजिर है और आज हम आपको बताने वाले है की Online Business kaise kare | 

Business करने के लिए आज जैसा अनुकल समय पहले कभी भी नहीं रहा है | Internet और Online Business ने Market की उस Monopoly को destroy कर दिया है जहा पर कुछ अच्छे पैसे वाले ही अपना Business खड़ा कर सकते थे और अच्छी Income कमा पाते थे | Online business ने market में बहुत से नए Startup को खड़ा किया है जिन्होंने 0 से शुरुआत करके हजारों करोड़ों की Unicorn Companies खड़ी की है |  

दोस्तों पिछले कुछ दशकों में दुनिया बिलकुल बदल चुकी है अब 2022 में कोई भी व्यक्ति बहुत कम निवेश के साथ अपना Online Business शुरू कर सकता है | Online business करने के कौन कौन से Option है और ghar baithe Online business kaise शुरू कर सकते है इसके बारे में आज हम detailed से जानेंगें | 

दोस्तों मैं आज आपको Online business शुरू करने के बहुत बढ़िया idea देने वाला है जिनके द्वारा आप अपना Online business shuru कर सकते है और अगर कुछ महीनों के लिए धैर्य रख कर hardwork करते है तो अच्छी Income कर सकते है | 

Affiliate marketing 

Online Business करने के लिए Affiliate marketing एक बहुत ही अच्छा Option है | Affiliate marketing में आप किसी अन्य website के Product या Service को अपने Blog, Website , Youtube Video या Social media के द्वारा share करते है और खरीदने के लिए Promote करते है तो उसकी Sell पर आपको commision  मिलता है | 

इस समय ऐसी बहुत सी Companies है जो की अपना Affiliate Program चलाती है इनमें Flipkart और Amazon जैसे Ecommerce platform , hostinger और Godaddy जैसी Web Hosting Websites भी है | यह Affiliate marketing के द्वारा अपने Product और Service के Sale होने पर बहुत ही अच्छा commission देती है | 

लेकिन Affiliate marketing के समय आपको अच्छे Product और Service का ही चयन करना चाहिए | कभी भी कोई भ्रामक बातों के द्वारा Product के link को Share करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके viewer उससे relate नहीं कर पाएंगे | 

Social media 

Social media के द्वारा आप अपने Product Online Sale कर सकते है और इसके अलावा आप Product को Promote भी कर सकते है |  social Media के बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जिन पर अब आप अपना Business Store खोल सकते है Online Payment ले सकते है और Product Sale कर सकते है | 

Website and App development & designing

Technology के महत्व को समझते हुए आज हर कोई अपने Business को Online करना चाहता है लेकिन Technology की समझ हर किसी को नहीं होती है | ऐसे में कुछ लोग जो की Technology की अच्छी समझ  रखते है वह Offline Business को Online Business के लिए जरुरी Service देकर इनकम कर सकते है | Online Business के लिए Website और App development करना हो या  उनके Business के Product और Service के Online Promotion के लिए कोई Designing तैयार करनी हो इस तरह की service देकर भी आप अपना Online business शुरू कर सकते है | 

Drop Shipping 

यदि आप एक छोटे व्यापारी है और लेकिन आपके पास online business की कम Knowledge है और आप अपने Products को Online बेचना  चाहते है तो कई  Ecommerce Platform आपको सहूलियत देते है उनके Platform पर Product sale करने की | 

इसके लिए आपको as a seller के रूप में इन E-Commerce platform  पर register कर सकते है | register करने के बाद यह companies आपसे बाकि Process पूरी करवाते है और जब आपको एक saller के रूप में मान्यता मिल जाती है तब आपके Product इन  platform पर online Upload किये जाते है | 

 जब आपके Product के लिए कोई Order मिलता है तो आपसे उस Product को receive कर लिया जाता है और  customer तक पंहुचा दिया जाता है | यह ecommerce platform अपना commission काटकर आपको Payment कर देते है | 

Seo 

कोई ही service हो product हो या कोई website हो  सभी Information पाने के लिए google आदि पर search करते है | google एक search engine है और यहाँ पर जो search करने पर जो result सबसे ऊपर आता है उसके click करने के सबसे अधिक Chance होते है |

ऐसे में सभी Product और Service Provider और Website Google Search में सबसे ऊपर आना चाहती है | 

Google की algorithm को समझकर और  Content, Onpage SEO और Offpage SEO के द्वारा ही Google पर Webpage rank कर पाते है ऐसे में यदि आप SEO की अच्छी Knowledge रखते है तो आप अपनी SEO Services के बदले अच्छी Income कर सकते है | 

Youtuber  

आज के समय में Youtube केवल Entertainment के लिए ही नहीं है बल्कि आज बड़ी संख्या में Creator Youtube के द्वारा लाखों की Online Income कर रहे है | आप भी  motivational, Informative, entertaining Video upload करके Online income कर सकते है | 

Youtube partnership Programe के द्वारा आपके Video पर add दिखाए जाते है जिससे होने वाली Income को एक हिस्सा आपको payment करता है | यह Payment हर Monthe आपको मिलता है | 

Blogging 

Blogging आज के समय में Online business के लिए एक बेहतर Opportunity है | Blog के द्वारा आप किसी भी विषय में Information लोगों के साथ शेयर करते है इसके लिए आप अपनी एक Blog website बना सकते है और Google Adsense के द्वारा उससे कमाई कर सकते है | 

जितने अधिक लोग आपके Content को पढ़ेंगे और देखेंगे उतनी ही अधिक आपकी Income होगी | 

Online Store

आप Online अपना Retail Store भी खोल सकते है जहाँ पर आप Product Sale कर सकते है आप अपनी clothing store, handicraft Store या ऐसे ही कोई Online Store खोलकर अपने Product बेच सकते है और कमाई कर सकते है | 

Online Store खोलने पर आपकी Audince बढ़ जाती है आप आपके City के बाहर भी अपने Product Sale कर सकते है जबकि Offline Sote में आप केवल एक सिमित क्षेत्र तक ही अपने उत्पाद बेच सकते है | 

Online Teaching 

Corona pandemic के समय जब पूरी दुनिया Lockdown के दौरान अपने घरों में कैद थी तब बच्चों की पढाई बाधित ना हो इसके लिए Online Education के द्वारा बच्चे अपनी पढाई कर सके | इसी अवसर के साथ कई लोगों ने Online Course की सुविधा दी और इस Online Teaching के जरिये करोड़ों की कंपनी बनाई | Bayzu और Unacademy ऐसे ही Example है जिन्होंने कुछ ही सालों में Online Teaching के द्वारा करोड़ों का Business Empire खड़ा कर दिया है | 

Domain selling 

यदि आप Domain की अच्छी समझ रखते है तो Online Domain reselling के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है | इसके लिए आपको अच्छे और Useful Domain खरीदने पड़ते है और Auction के द्वारा आप उन domain को अच्छी कीमत में बेच सकते है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा  Investment करना पड़ता है | 

Publish Book Online 

यदि आपको लिखने का शौक है और आप अच्छा content लिख लेते है तो आप अपनी Book भी लिख सकते है और Online Publish कर सकते है | पहले अपनी book publish करना बहुत ही महंगा होता था और हर कोई इस खर्चे को afford नहीं कर सकता था लेकिन अब Online के द्वारा कोई भी अपनी book को Online publish कर सकता है और Digital book के sale होने पर पैसा कमा सकते है | 

You might also like