Operating System क्या होता है – What is Operating System in Hindi

Share Article

जब  आप अपने Computer को On करते है तो सबसे पहले आपके computer पर जो प्रोग्राम Run होता है वह Operating System होता है जिसके की short रूप में OS भी कहते है | आप जब भी अपने Computer को कोई निर्देश देते है तो वह Operating System के द्वारा ही hardware तक पहुँचता है और उसके लिए Process होता है | 

यदि आप computer पर काम करते है और आपको Operating System क्या है , Operating कैसे काम करता है, Operating System के प्रकार क्या है तो इस Blog Operating System in Hindi में आज हम आपको ये सभी जानकारी देंगें |  

Operating System क्या है – What is Operating System in Hindi 

Operating System एक Program है जो computer के On होते ही सबसे पहले Load होता है और सभी Programs का Management करता है | यह एक Interface होता है जो की एक User और computer के hardware के बीच मध्यस्थ का काम करता है |

 Operating System सभी Program या Application के संचालन के लिए process management, memory management, File management और Input और Output के नियंत्रण और संचालन का कार्य करता है | इसमें  Command Line Interface और Graphical Interface का उपयोग होता है जिसके द्वारा User Computer के Software और Hardware के साथ Interact करता है और परिणाम प्राप्त करता है | 

प्रमुख Operating System कौन कौन से है ?

Mac OS – Computer के लिए सबसे पहले Graphical Interface वाला Operating System Apple company द्वारा बनाया गया | इसे 1984 में मैकिन्टोश के साथ बाजार में लांच किया गया | इस operating System में पहली बार windows Box और Icon का उपयोग किया गया | 

Microsoft Windows

Graphical user Interface यानि की GUI के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्ष 1985 में Microsoft ने Operating system Launch किया | Microsoft Windows ने Launch होते ही व्यापक रूप से बाजार में अपना प्रभुत्व जमाया | आज दुनिया भर में उपयोग में लिए जाने वाले अधिकांश Computers में Microsoft windows का उपयोग किया जाता है | 

Android

यदि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो अधिकांश Mobile में Android Operating system का use होता है जो की सबसे लोकप्रिय Mobile Operating system है | Android OS को TouchScreen Mobile Phone और Tablet के लिए एक Open Handset  Alliance द्वारा विकसित किया गया था जिसको आर्थिक रूप से Google द्वारा Suport दिया गया था | आज यह Google द्वारा बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है | Android का सबसे पहला Version 2007 में प्रदर्शित किया गया था | और व्यावसायिक रूप से सबसे पहले 2008 में HTC Dream पहला Android Phone बाजार में लांच किया गया था | 

Unix

UNIX एक ओपन सोर्स Operating System है जिसे की 1969 से विकसित किया गया था इस लिहाज से देखा जाये तो यह सबसे पुराने Operating System में से एक है | Unix में समय के साथ काफी बदलाव किये गये और Portability, multitasking और Multiuser क्षमता को हासिल किया गया | लेकिन इसकी प्रोग्रामिंग काफी पेचीदा थी इसलिए यह अधीक लोकप्रिय नहीं हो पाया | 

Linex

LINEX एक Free Open Source Operating System है जिसको Unix os से प्रेरणा लेकर बनाया गया था | इसका कोई मालिक नहीं है इसे dovelopment में बहुत सारे  Programmers ने योगदान दिया है और इसके उपयोग को फ्री रखा गया है | 

Operating System क्या  करता है ?

Computer में बहुत से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर होते है ये सभी अपना अपना काम करते है लेकिन यह Operating सिस्टम के द्वारा आपस में connect रहते है इसलिए जब भी User कोई command देता है तो Operating सिस्टम वह निर्देश उस Hardware तक पहुंचाता है जिससे वह वो Work कर पाता है | इसके अलावा भी Operating System के क्या क्या काम होते है आइये जानते है – 

Memory Management 

Computer में कोई भी Software या Application को Run करने के लिए Memory की जरुरत होती है | ऐसे में यदि आप MultiTasking कर रहे है यानि की एक समय में आपने कई software ओपन कर रखे है तो Operating System ही सभी Software के लिए memory separation करता है जिससे सभी software आसानी से चल सके | यदि आप कोई software बंद करते है तो OS भी उस Software से Memory लेकर दूसरे Software को स्थानांतरित करने का काम  करता है | 

Process Management – 

Operating System Computer का दिमाग होता है और इसके द्वारा ही विभिन्न निर्देश यानि की command किसी software या hardware  तक जा पाते है | Computer में जब कोई user किसी Software के द्वारा Command देता है तो उसके लिए किस तरह Processing होगी कौन कौन से Input और Output यूजर को मिलेगा इसका Management Operating system द्वारा  किया जाता है |  

Security Management

सभी software सही तरह से काम कर सके और कोई अन्य User आपकी सूचनाओं को चुरा ना सके इसके लिए Operating System Password जैसी सुविधा प्रदान करते है | और कोई Virus आपके computer की files को currept ना करे और आपकी सूचनाओं का ना चुरा सके इसके लिए Security का काम करते है | जैसे यदि आपने Windows Operating System पर काम करते हो तो window फ़ायरवॉल आपके comuter के Software और Hardware को Virus के खतरे से बचाता है | 

Device Management 

Computer केवल एक Device नहीं है बहुत से Device से मिलकर बना है | जब सभी device एक दूसरे से मिलकर काम करते है तभी पूरी तरह से Work हो पाता है | ये सभी Input Device, Central Process Unit, Output device सही तरह से काम कर सके इसके लिए Operating System Work करता है | 

File/Folder Management

आपके Computer में बहुत से File और Folder होते है इन फाइल और Folder कोनसी इनकी location होगी और जब user इन्हें Open करेगा तो इसके लिए System को निर्देश Operating system द्वारा प्रदान किये जाते है | computer में इन file और Folder को व्यवस्थित रखना और समय पर उपलब्ध करवाना Operating System का एक प्रमुख कार्य है | 

Operating System की विशेषता क्या है ?

शुरआत के Computer में कोई Graphical  Operating System नहीं होता था जिसके वजह से छोटे से Work के लिए Computer में एक बड़ी Command देनी होती थी | ऐसे में Computer  वैज्ञानिकों को एक ऐसे user Interface की जरुरत महसूस हुई जिसके द्वारा वे बेहतर तरीके से computer के Software और Hardware के साथ Communicate कर सके | Operating system की और क्या विशेषता है आइये जानते है – 

  • यह User को एक बेहतर Graphical User Interface प्रदान करता है जिससे की User के लिए काम करना आसान हो जाता है | 
  • यह User और Hardware के बीच एक पुल का काम करता है और Input, Process और Output द्वारा तेजी से work करता है | 
  • यह Privecy और Security की एक दिवार खड़ी करता है जिसके द्वारा unwanted files और Viruse आपके Computer में मौजूद Files, Software और Hardware को हर तरह के नुकसान से बचाता है | 
  • Computer में सभी application, Software और Hardware के बीच Communicate करता है और जरुरी command और Information को एक दूसरे तक पहुंचाता है | 
  • यह सभी Software की Performance बेहतर हो इसके लिए जरुरी Processing करता है | 

Operating System पर अंतिम निष्कर्ष 

चाहे स्मार्टफोन हो, लैपटॉप हो या डेस्कटॉप हर किसी Computer में Operating सिस्टम सबसे उपयोगी और जरुरी Software है | यदि Operating system नहीं आते तो user के लिए computer पर काम करना इतना आसान नहीं होता | और जितने Software और hardware है उनके लिए Work करना कठिन हो जाता | लेकिन आवश्यकता को समझते हुए वैज्ञानिकों ने Operating System के रूप में हमें एक बड़ी सौगात दी है |  

आज हमने जाना की ऑपरेटिंग  सिस्टम क्या होता है ( What is Operating System in Hindi ) और कैसे कार्य करता है | यह जानकारी सभी Computer user के लिए उपयोगी सिद्ध होगी ऐसी हम आशा करते है | आपको Operating System से सबंधित यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताएं, धन्यवाद  | 

You might also like