Output Device In Hindi के इस Blog में आज हम आपको Computer के Output Device के बारे में बताएंगे | हम जो कंप्यूटर का बाहरी ढांचा देखते है वह कई पार्ट्स से मिलकर बना होता है | Computers के ये सभी Parts महत्वपूर्ण होते है और इनकी अलग अलग भूमिकाएं होती है | Computr की जानकारी आपको होना जरुरी है क्योकि आज Computer से हम जुड़े हुए है और Education हो, Learning हो, Job हो, Business हो हर जगह Computer की जरुरत हमें पड़ती है | computer को हम Input Device, Output Device, Central Processing Unit इस तरह से वर्गीकरण कर सकते है | आज हम Output Device के बारे में Detail से जानेंगे |
Output Device क्या है – What is Output Device in Hindi
जब हम Input device के द्वारा Computer को कोई Command देते है तो Computer का Central processing Unit Command के आधार पर Process करता है और हमें परिणाम प्रदान करता है| जिन device के द्वारा Computer हमें Result प्रदान करता है उन devices को Output Device कहा जाता है | example के रूप में यदि आप Computer में कुछ Type कर रहे है तो वह जहाँ show हो रहा है जैसे वह आपको display में दिखाई दे रहा है तो Display Output Device है यदि आप उसका प्रिंट लेते है तो Print निकालने वाला Printer Output Device है |
- इनपुट डिवाइस क्या है एवं इसके प्रकार – Input Device in Hindi
- MPIN क्या होता है , कैसे Generate करते है
- कंप्यूटर का इतिहास
Output Device कौन कौन से होते है
Computer में Output Device कौन कौन से होते है, आइये जानते है उनके बारे में –
Monitor
Computer का जो प्रमुख Output Device है उसका नाम है Monitor | जो लोग Computer के बारे में कम जानकारी रखते है वह अक्सर Monitor को ही Computer समझ बैठते है जबकि Monitor Computer का एक पार्ट है | Computer पर जो भी आप डाटा इनपुट करते है वह Data display के द्वारा ही देख पाते है | आपकी Files, Image Documents कहाँ रखे है | इसके अलावा Software में किसी Software में काम करना, Text लिखना Edit करना, Movie देखना, Image देखना वह सभी आप Monitor जो की एक Output Device है इसके माध्यम से देख पाते है |
Computer Technology में बदलाव के साथ ही Monitor में भी बदलाव आए है | monitor कौन कौन से प्रकार के होते है आइये जानते है उनके बारे में भी –
- CRT Monitor
- Led monitor
- LCD Monitor
- Plasma Monitor
Printer
आपको शायद जानकारी नहीं होगी की शुरुआती Computer बने थे उनमें Display यानि की मॉनिटर नहीं होता था | लेकिन उनमें Output प्राप्त करने के लिए Printer होता था और direct Result प्राप्त किया जाता था | इसलिए Printar एक महत्वपूर्ण output डिवाइस है और इसका उपयोग office, school, business आदि हर जगह किया जाता है | क्योकि यह Computer में बनी Softcopy को Print देकर hard copy में प्राप्त किया जाता है | प्रिंटर भी कई प्रकार के होते है , आइये जानते है उनके बारे में –
- Impact printer
- Non Impact Printer
इसे भी पढ़ें – Scanner क्या है और Scanner के प्रकार, लाभ और उपयोग
Speakar
यदि Computer पर आप कोई भी साउंड सुनना चाहते है तो इसके लिए आपको Speaker की आवश्यकता होती है | Speaker Computer का Output Device होता है | स्पीकर के द्वारा ही आप कंप्यूटर में किसी भी तरह का Sound सुन पाते है | आपको कोई ऑडियो या वीडियो सुनना है तो इसके लिए आपको Speakar की आवश्यकता होती है |
Plottor
Plottor भी एक आउटपुट श्रेणी का Device है | इसका उपयोग High Resolution graphics के प्रिंट निकालने के लिए किया जाता है | यदि आप बड़े बड़े Prmotion Board देखते है उनमें जो Prints होते है वह Plottor से ही निकाले जाते है |
Projector
जिस तरह से डिस्प्ले के लिए मॉनिटर का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह किसी भी तरह की Information, Video, Image, Document को प्रदर्शित करने के लिए Projector का इस्तेमाल किया जाता है | यह एक Output Device होता है और इसमें projectar के द्वारा सामने सफ़ेद दीवार या कागज पर Screen को प्रदर्शित किया जाता है | यह तब उपयोगी होता है जबकि बहुत से लोगों के सामने कोई Presination देनी हो या कोई Video, Image, Document या Computer की स्क्रीन प्रदर्शित करनी हो |
Output device in Hindi के इस Article में हमने आपको output device क्या होता है और output device कौन कौन से होते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है | output device के बारे में यदि आप कोई और जानकारी पाना चाहते है तो Comment करें | साथ ही इस Post को शेयर जरूर करें धन्यवाद |