Pan Card क्या होता है और Pan Card बनवाने की Process जानिए

Share Article

Pan Card एक बहुत ही Important documents है और Financial और बैंक से सबंधित कार्यों के लिए यह बहुत ही आवश्यक document होता है | आज के इस Blog pan card in hindi में हम जानेंगे की Pan Card क्या होता है, Pan Card कैसे बनता है और इसका उपयोग किन किन कार्यों में होता है | 

दोस्तों रोजाना के कामकाज में हमें सरकारी और बैंक से सबंधित कई तरह के कामों के लिए विभिन्न तरह के documents की जरुरत होती है | इन्हीं Important Documents में से एक है Pan Card | 

Pan Card क्या होता है 

Pan card का full form होता है Permanent Account Number | यह एक financial document होता है जिसमें व्यक्ति, संस्था, के Tax और Invest से सबंधित सभी Data होता है | इसका उपयोग bank Account खोलने, Loan लेन, पैसों का लेनदेन करने, Tax भरने के लिए खास तौर पर किया जाता है | यह एक Unique Identity card होता है जिसमें की 10 नंबर होते है जो की धारक की पहचान को व्यक्त करते है | 

Pan Card को Income tax डिपार्टमेंट जारी करता है यह कार्ड Income Tax Department act 1961 के तहत जारी किया जाता है | यह एक Plastic का Laminate card होता है | 

Pan Card की आवश्यकता क्यों होती है ?

  • Pan Card का उपयोग Identity card के रूप  कर सकते है यह सभी Government और Private संस्थानों में मान्य है | 
  • Bank account खुलवाने के लिए यह एक Important document है | 
  • Income Tax भरने के लिए इसका उपयोग आवश्यक रूप से किया जाता है  | Pan card के द्वारा ही Income tax व्यक्ति और संस्था के financial Transition पर नजर रखता है और Tax चोरी ना हो इसका ध्यान रखता है | 
  • Pan Card का जरुरत Loan लेने , प्रॉपर्टी खरीदने , नयी कार खरीदने पर भी इसकी जरुरत होती है | 
  • पैसो का लेनदेन करने में भी Pan card की जरुरत होती है | बिना pan Card के आप बड़ा 50,000 से अधिक का financial transition नहीं कर सकते है | 

Pan Card कैसे बनता है ?

यदि आप pan card बनवाना चाहते है तो Online या Offline दोनों तरह से अपना Pan Card बनवा सकते है | Income tax विभाग ने आमजन की सुविधा के लिए Pan card के आवेदन की Process को बहुत आसान बनाया है | Pan Card केवल व्यक्तियों को ही जारी नहीं किये जाते है यह partnership firm, companies को भी जारी किये जाते है | 

Offline Pan Card बनवाने की Process 

  • Income Tax department  यानि की NSDL की online website  पर जाकर फॉर्म download करें | 
  • यह form आप UTIISL के एजेंट से भी प्राप्त कर सकते है | 
  • Form में मांगी गयी सारी Information Fill करें | 
  • Identity Proof के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर ID Card लगाए | 
  • NSDL के Office में Processing Fees के साथ Form को जमा कर दें | 
  • Form जमा होने के 15 दिनों के अंदर आपको प्राप्त हो जाता है | 

Pan Card बनवाने के लिए Online Process 

  • Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले NSDL की Official website पर जाएँ | 
  • Home पेज पर ही आपको Online pan application form दिख जायेगा | 
  • सबसे पहला box Application Type का है जिसमें यदि आप Indian citizen है तो New pan – Indian citizen पर क्लीक करें और अगर आप Foreign citizen है तो New Pan – Foreign Citizen को select करें | 
  • अगले box में अपनी category select करें | 
  •  इसके नीचे box में आपका नाम, mobile numbar, Email और Date of Birth की जानकारी मांगी गयी है उन्हें भरें | 
  • Form पूरा भर लेने के बाद Submit के button पर click करें | 
  • Form जमा होने के बाद आपको Demand Draft से fees का payment करना होता है | 
  • Form जमा होने के बाद लास्ट के Page पर आपको 15 अंको का नंबर मिलता है उसे जरुरी documents के साथ NSDL office भेजना है | 
  • फॉर्म जमा होने के 15 दिन में Pan card आपके Address पर भेज दिया जाता है | 

Pan Card के लिए कौन कौन से documents की आवश्यकता होती है ? 

Pan Card के साथ आपको 3 तरह के documents जमा करवाने की जरुरत होती है आइये जानते है उनके बारे में – 

पहचान प्रमाण पत्र –  

Pan card के साथ आपको अपना Identity Proof देना होता है इसके लिए आप अपना आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड,  Driving License आदि को जमा कर सकते है | 

जन्म प्रमाण पत्र 

जन्म प्रमाण पत्र  एक आवश्यक document है जिसे आपको अपने pan Card के साथ जमा करवाना होता है इसके लिए आप 10 वीं की Marksheet, जन्मप्रमाण पत्र, Passport, Driving Licence आदि जमा करवा सकते है | 

Address प्रूफ 

Pan Card बनवाने के लिए आपको अपने स्थायी पते का proof भी देना होता है | Address proof के लिए आप अपने घर का पानी का बिल, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, Passport, Votar Id card, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जमा करवा सकते है | 

Pan Card में कौन कौन सी जानकारी रहती है 

  • Pan Card में धारक का नाम लिखा होता है यदि Pan card किसी companie या किसी firm का है तो उसका नाम लिखा होता है | 
  • Pan Card में धारक के पिता का नाम भी लिखा होता है | 
  • Pan कार्ड में धारक की जन्मतिथि भी अंकित होती है |  Companies और firm के मामले में जन्मतिथि की जगह उनके Registration की तिथि अंकित होती है | 
  • इसके निचे 10  नंबर का Pan Card registration नंबर लिखा होता है | यह नंबर विशेष होते है और इनमें बहुत सी जानकारियां होती है | 
  • Pan Card में धारक की Photo भी होती है | 
  • Pan card में धारक के हस्ताक्षर भी अंकित होते है | 

हम आशा करते है की Pan Card information in hindi के इस Blog के द्वारा आप जान गए होंगे की Pan card क्या होता है और आप Online और Offline Pan card कैसे बनवा सकते है | यदि Pan Card से सबंधित कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप नीचे Comment Box में जाकर Comment कर सकते है | और pan Card information की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे social Media पर Share भी कर सकते है |

You might also like