Mobile का Pattern lock kaise tode जानिए आसान Steps में

Share Article

पहले जीने के लिए 3 चीजों की जरुरत होती थी रोटी, कपडा और माकन लेकिन 21 वीं सदी में तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी के दौर में अब Mobile भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है | आज Mobile के जरिये हम बहुत से काम कर पाते है और हमारे Mobile में हमारा बहुत सा Important और Personal data रहता है इसलिए अधिकांश लोग उसमें Pattern Lock लगा कर रखते है | लेकिन कई बार लोग अपना यह Pattern Lock भूल जाते है | ऐसे में बड़ी समस्या हो जाती है और यह समझ में नहीं आता है की Pattern lock kaise tode

Pattern lock तोड़ने के लिए एक उपाय तो यह है की आप किसी मोबाइल की दुकान पर जाएं और वहां पर आपसे चार्ज लेकर आपके लॉक को तोड़ दिया जायेगा | लेकिन इस छोटी सी समस्या के लिए दुकानदार आपसे बड़ी रकम चार्ज करते है | लेकिन अगर  आपको थोड़ी सी जानकारी हो तो आप बिना पैसा लगाए भी अपने Mobile को Pattern lock tod सकते है |

अगर आप भी अपना Pettarn Lock भूल गए हो और समझ नहीं पा रहे है की pattern Lock kaise khole तो आप यह Artical पूरा पढ़ें | इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप Pattern Lock kaise tod सकते है | 

Factory Reset के द्वारा Pattern Lock खोले 

Reboot के लिए सभी फ़ोन में लगभग एक जैसी ही Process होती है जिसको Step By Step Process  करके आप अपने Mobile के Pattern को Tod सकते है| आइये जानते है इसके बारे में detail से – 

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile को Switch Off करना है | इसके बाद आपको Mobile के Factory Reset करने के लिए Phone Recovery Mode में लाना होगा | 
  • Phone को Recovery मोड में लाने के लिए Mobile का Power Button के साथ Volume UP/Down बटन दबाये | 
  • अब आप फ़ोन के Recovery मोड़ में पहुंच जायेंगे | जहाँ पर आपको wipe data/ Factory Reset का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस Option पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने एक नयी window ओपन होगी जिसमें आपको yes Delete All user Data पर Click करना है | इससे आपका सभी data delete हो जाएगा | 
  • इसके बाद आपके सामने नयी Window  खुलेगी जिसमें आपको Reboot System Now पर click करना है | इसके बाद आपके Phone से Pattern lock हट जायेगा और अब आप अपने Phone का उपयोग कर सकते है | 

इसे भी देखे – Google par photo kaise dale

Forgot Password के द्वारा अपना Pattern Lock tode 

जिस तरह gmail में यदि आप password भूल जाते है तो forgot Password के button पर जाकर अपना lock खोल सकते है | उसी तरह जब आप अपना मोबाइल का Lock भूल जाते है तो forgotten Lock के Option पर जाकर अपना Password Open कर सकते है | इसके लिए आपको क्या Process अपनानी होगी आइये जानते है | 

  • सबसे पहले आप अपने Pattern lock में password लगा कर देखे | जब आप अपने mobile में 5  बार गलत Password डालते है | तो आपका फ़ोन पर Phone Has Been Blocked लिखा आता है | और इसी समय फ़ोन के दायीं और निचे आपको Forgot password पर क्लिक करना है | 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलता है जिसमें निर्देश दिए होते है की यदि आप अपना पूरा data Delete करके अपने Phone का Naya Pattern Lock Set कर सकते है | यदि आप निचे दिए गए “ Yes” के button पर click करते है तो आपका सारा Data Delete हो जाता है और इसके बाद आप अपना नया Pattern Lock set कर सकते है | 

इसे भी पढ़ें –gmail id ka password kaise pata kare

जब भी आप अपना mobile फ़ोन का starting Setup डालते है तब आपको उसमें Gmail ID और Password Setup करने होते है | यह Gmail ID और Password के द्वारा भी आप अपने gmail का Password Steup कर सकते है | इसके लिए आपको क्या करना है आइये जानते है | 

  • सबसे पहले अपने Phone पर pattern Lock डालें | 
  • जब आप 5  बार गलत pattern डाल देते है तो आपके  मोबाइल में एक नया पेज ओपन उसमें आपको बताया जाता है की यदि आप आपने Incorrect Pattern डाला है | आप Security question के द्वारा इसे unlock कर सकते है या फिर 30 Second बाद फिर try कर सकते है | ऐसे में आपको Next के button पर Click करना है | 
  • Next स्टेप में आपको 2 option दिखाई देंगे | पहला Security question का | इस पर Click करके आप Security Question का Answer देकर यह Lock खोल सकते है | 
  • दूसरा Option “ Enter Google Account Detail “ दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है | 
  • अब Next पेज पर आपको Gmail ID और Password fill करना होगा | 
  • जब आप अपना सही गूगल ID का Username या Gmail ID और Password Dalte है तो आपका फ़ोन unlock हो जाता है | इसमें आपका Data भी safe रहता है | 

इसे भी पढ़ें – Google से पैसे कैसे कमाएं

To Friends आज के इस Article में हमने आपको Pattern Lock kaise tode के बारे में Detail से बताया है | अब जब भी आप अपने Phone का Password भूल जाये तो आपको किसी दुकानदार के पास जाकर इसे ठीक करने  के लिए पैसे देने की जरुरत नहीं है | आप आसानी से ऊपर दिए गए तरीकों द्वारा अपना पैटर्न लॉक खोल सकते है | और यदि कोई आपके पास आकर पूछता है की pattern lock kaise tode तो उनके pattern lock को भी ऊपर बताई गयी steps के साथ आसानी से खोल सकते है | 

You might also like