Paytm का उपयोग अब केवल shopping के भुगतान के लिए ही नहीं रहा है जबकि अब Paytm आपको कई तरह की Services Provide करवाता है | अब आप Paytm app के द्वारा loan भी ले सकते है | आज के Blog में हम आपको Detail से बताएंगे की Paytm se Loan kaise len |
Loan लेने की प्रक्रिया काफी पेचीदा होती है और अगर आप बैंक में loan लेने जाते है तो आपको loan के लिए कई तरह के documents देने होते है और बहुत चक्कर काटने पड़ते है | इसके बाद भी कई बार बैंक कोई ना कोई बात पर आपका Loan Reject कर देते है | लेकिन दोस्तों यदि आप जल्दी Loan लेना चाहते है तो Paytm के द्वारा आसान process करके Loan ले सकते है | Paytm से loan लेने की पूरी process को जानने से पहले हमें Paytm क्या होता है यह भी जानना जरुरी है |
Paytm क्या है
Paytm का निर्माण एक ऐसी Application के रूप में हुआ था जिसके द्वारा Mobile Recharge और DTH recharge किये जाते थे लेकिन Digital india के साथ साथ Paytm ने भी अपनी सेवाओं में विस्तार किया और आज इसके द्वारा flight booking, Train & Bus Ticket Booking, एवं Light, water, broadband आदि के बिलों के भुगतान कर सकते है एवं UPI के द्वारा सामान लेने के बदले Cash की जगह UPI के द्वारा भुगतान कर सकते है |
Paytm की Owner Company One97 Communication है और Paytm को 2010 में विजयशेखर शर्मा ने बनाया था |
Paytm से Personal loan कैसे लें
Paytm ने अपने user को बहुत सी Services के साथ Loan लेने की सुविधा भी प्रदान की है जिसके द्वारा Paytm User कुछ आसान Process के द्वारा Personal loan ले सकते है | Personal Loan के लेने के लिए आपके पास Paytm का account होना चाहिए |यदि आपने Paytm download नहीं किया है तो paytm Download करें और उसके बाद अपनी जरुरी Information भरकर उसकी KYC करवाएं |
Paytm के लिए योग्यता
कोई भी भारत का नागरिक Paytm से लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
Paytm Laon की Process Step By Step
Step 1
सबसे पहले Paytm Application को Open करें |
Step 2
अब Loans & Credit cards के section पर जाएँ वहां पर आपको blue colur में रूपये के लोगो के रूप में Personal Loan का Option दिखाई देगा | इस Option पर Click करें |
Step 3
अब आपके सामने Personal Loan की Basic Detail का option Open होगा | जिसमें आपको आपकी Basic Detail भरनी होगी |
- सबसे पहले Option है Select Occupation type का, जिसमें आपको अपना Occupation type भरना होगा | इसमें आपको अपने काम के अनुसार यदि आप जॉब करते है तो Salaried भरना होगा | यदि आप स्वयं का business या कोई अन्य काम करते है तो Self Employed भरना होगा | यदि आप कोई भी काम नहीं करते है तो आपको No Employed भरना होगा |
- अगले Option में आप जिस Company में काम करते है उस company का नाम और यदि आपने ऊपर के option में Self Employed का चयन किया है तो अपने Business Type लिखना होगा |
- अंत में आपको अपनी Annual Income भरनी होगी |
Step 4
अब आपकी Profile के आधार पर Paytm आपको laon offer करेगा | यह 10000 से लेकर 2,00,000 तक हो सकता है | इसको चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है | आपको लोन की process के लिए कुछ Processing Fees लगती है जिसको आपको मिलने वाले Loan Amount में से पहले काट लिया जाता है | इसमें आपको Loan के रूप में कितना Amount मिलेगा और कितना paisa आपको चुकाना होगा इसकी जानकारी दी जाती है |
Step 5
जब आप Loan की EMI और लगने वाले समय का चुनाव कर लेते है तो इसके बाद बैंक आपसे आपकी Live Photo लेता है | लाइव फोटो के बाद आपकी KYC Verification होती है और अगले स्टेप में आपको अपनी Bank Detail डालनी होती है | यह सब Process बहुत आसान है और कुछ ही Minits में यह सब process पूरी हो जाती है | इसके बाद आपका Loan amount सीधे आपके खाते में आ जाता है इसके लिए आपको ना तो बैंक जाना होता है और यह सारी Process आसानी से Online ही पूरी हो जाती है |
की
Paytm Loan के फायदे
- Paytm से Loan लेने की पूरी Process को बहुत ही आसान बनाया गया है जिससे वह User जिन्होंने पहले कभी Loan नहीं लिया है वह भी आसानी से इसे पूरा का loan प्राप्त कर सकते है |
- Paytm से Loan लेने की पूरी Process Online है और इसके लिए आपको figical रूप से कही भी जाने की जरुरत नहीं होती है और आप घर में या office में बैठे बैठे Loan ले सकते है |
- बहुत ही Minimum Documents के साथ आप अपने Paytm Loan की Process पूरी कर Loan प्राप्त कर सकते है|
- Loan चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिल जाता है |
Paytm से लोन कितने दिन में मिल जाता है
Paytm से Loan लेने की पूरी प्रक्रिया को Online बनाया गया है और यदि आपके पास मांगे गए Documents पुरे है तो तो यह Process अधिक से अधिक 10 मिनिट में पूरा कर Loan प्राप्त कर सकते है |
Interest कितना है Paytm Loan पर
Paytm पर आपको कितना Interest देना होगा या आपके लोन पर क्या Interest rate लगेगी यह आपकी profile के आधार पर तय होता है | प्रत्येक Loan के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के लिए अलग अलग Loan की Interest rate निर्धारित होती है | यह Interest Rate 12% से लेकर 16% वार्षिक तक हो सकती है |
Friends अब तो आप समझ गए होंगे की Paytm से Loan लेना कितना आसान है | Paytm से Loan कैसे लें में हमने आपको पूरी process को आसानी से समझाया है | यदि Paytm से Loan लेने से सबंधित कोई सवाल आपके मन में हो या आप कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें comment करके जरूर बताये, यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें | धन्यवाद |