यदि आप जानना चाहते है की 2023 में Paytm से पैसे कैसे कमाए तो यह blog आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने जा रहे है | Paytm का उपयोग वैसे तो लोग Online Payment करने के लिए करते है लेकिन अगर आपको थोड़ी सी सही जानकारी हो तो आप Paytm से पैसे भी कमा सकते है |
आज Technology ने काम करने के तरीकों को बदल दिया है अब घर में बैठकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है | Online money कमाने के लिए वैसे तो ब हुत से तरीके है लेकिन अगर आप Paytm की अच्छी Knowledge रखते है तो आप इसके द्वारा भी अच्छा पैसा कमा सकते है |
Paytm App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरुरी है की Paytm क्या है और Paytm को डाउनलोड कैसे करते है | तो आइये जान लेते है –
Paytm क्या है –
Paytm एक multipurpose App है जिसके द्वारा आप शॉपिंग कर सकते है, अपने mobile का रिचार्ज कर सकते है, broadband, Electricity, Water जैसे Utility bills का Payment कर सकते है | Bus, Train और Flight के ticket Book कर सकते है | इसके साथ ही यदि किसी दुकान से कुछ Product Purchases करते है तो UPI के द्वारा उसका Payment भी कर सकते है |
Paytm को Download कैसे करें
Paytm को Download करना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए | यदि आप Android Smartphone का इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले Play Store से Paytm App को Download करें | Paytm Download करने के बाद उसमें अपना Account Create करें |
2022 में Paytm से पैसे कैसे कमाए
Paytm में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनके बारे में नीचे आपको Detail से जानकारी दी जा रही है –
Cashback & Offer
यदि आप कोई purchasing करते है और उसका payment Paytm से करते है या फिर किसी भी तरह के bill का payment Paytm के द्वारा करते है तो उसके बदले में आपको Paytm द्वारा एक Scratcha Card मिलता है जिसे Scratcha करने पर आपको Cashbach के रूप में Cash या फिर Cashback point मिलते है | जिनको आप Cash में बदल सकते है या उनको किसी तरह के Payment के रूप में इस्तेमाल कर सकते है | इनके अलावा आप कई तरह के offer के द्वारा भी अच्छा Cashback और अन्य तरह के Prize जीत सकते है |
Jackpot : Participate to Win
इस offer में आप अपने 100 points के साथ Entry कर सकते है | यह offer करीब 7 दिन के लिए Active रहता है | इसमें हर बार अलग अलग offer रहते है | इसमें आप महंगे Phone और Electronic Item Win कर सकते है | इसमें Entry करने पर आपको आपकी पहली 899 रूपये की Purchasing पर 250 रूपये का Cashback मिलता है | इसके लिए आपको एक Code मिलता है जिसे आपको Purchasing करते वक्त offer में add करना होता है |
Money Transfer and Bank Offers
यदि आप 20,000 से अधिक Premium Paytm Payment Bank से Payment करते है तो इसके बदले आपको 100 रूपये का Cashback मिलता है |
Wallet Offers
यदि आप अपने wallet में 300 रूपये में Add करते है तो 5000 Cashback Point मिलते है |
Recharge and Bill Payment Offers
यदि आप अपने Paytm account से Rent देते है तो आपको 150 रूपये से लेकर 2.5% Cashback मिलता है |
Online Shopping Offers
इस ऑफर में यदि आप JIO mart, dominos, Ola, Zommato पर भुगतान करते है तो आपको Cashback के सहित अन्य लाभ मिलते है |
Refer & Earn
यदि आप अपने किसी friend या family member को UPI Refer करते है तो उनके पहले Payment करने पर Paytm आपको 100 रूपये Cashback मिलता है | लेकिन इसके लिए जरुरी है की आपने अपने जिन friends को UPI Refer कर रहे है उनके पहले Paytm install नहीं होना चाहिए | यह Offer केवल Paytm से first time payment करने पर ही Rafer करने वाले व्यक्ति को मिलता है |
Become a Merchant
यदि आप shopkeeper है तो आप अपने Products को Online बेच सकते है | Retailers के लिए Paytm ने Online merchant सर्विस शुरू की है | इस सुविधा से दुकानदार केवल आसपास ही नहीं बल्कि दूर दूर तक अपने उत्पाद बेच सकते है और अच्छी Income अर्जित कर सकते है | आज जब पूरी दुनिया Online है ऐसे में आप भी अपने Products को Online लाकर अपने Custmer बढ़ा सकते है और अपने Business को तेजी से बढ़ा सकते है |
Play & Earn
Paytm mobile League के द्वारा अब कोई भी games खेलकर भी पैसे Earn कर सकते है | यहाँ पर bubble Shooter, Don’t Crash, Fruit Slash, Bhaag ninja जैसे बहुत से गेम है जिनमें आप 15000 तक points जीत सकते है | आज के समय में Games Industries बहुत तेजी से बढ़ रही है और Games केवल बच्चों के खेलने तक सिमित नहीं रहा है | आज किसी भी उम्र के व्यक्ति games खेलकर पैसे Earn कर सकते है |
Friends अब आप जान गए होंगे की Paytm से पैसे कैसे कमाएं, ऊपर बताये गए तरीकों से आप Paytm के द्वारा Income कर सकते है | यदि आप Paytm से सबंधित और किसी भी तरह की Information जानना चाहते है तो नीचे comment करें | आपके दोस्तों से भी आप Paytm से पैसे kaise कमाए से सबंधित blog share कर सकते है जिससे वह भी Paytm से paise कमाते है जान पाएंगे |