नमस्कार दोस्तों, आज के blog में हम बात करने जा रहे Google के Android Application App Google Play Store को कैसे Download करें साथ ही इस आर्टिकल में हम यह भी जानेंगें की Google play Story क्या है और Google Play Store को कैसे Update कर सकते है |
आज के समय ज्यादातर उपयोग में लिए जाने वाले Phone Android आधारित Smartphone है | Android एक Operating System है जो की आज के समय में अधिकांश Phone में Use किया जाता है | हम सभी जो मोबाइल Phone उपयोग करते है उसमें बहुत सारी Application पहले से ही Install होकर आती है |
इन Inbuild Application में से एक है Google Play Store | लेकिन अलग अलग लोगों को उनके Interest के अनुसार अलग अलग Application की जरुरत होती है | ऐसे में Google ने users की जरुरत के अनुसार Application Download और Install की सुविधा देने के लिए Google Play Store बनाया है |
Google Play store क्या है
Google Play Store android Platform की एक In Built Application है जो हर Android Smartphone में पहले से Install करके दी जाती है | इस Application के द्वारा आप कोई भी Education, Games, Tools & Utility Apps , Business Tools, Shopping, Entertainment Apps को Download कर सकते है और इनके द्वारा अपनी Information बढ़ा सकते है, Shopping आदि कर सकते है |
Google Play Store Download कैसे करें
वैसे तो दोस्तों हर Android Phone में पहले से ही Google Play Store Install रहता है लेकिन किसी कारणवश अगर आपके Smartphone में Google Play Store मौजूद नहीं है तो आप Google Chrome पर जाकर Application Install कर सकते है आइये जानते है Step by Step Google Play Store Application Install करने की विधि –
- Step 1 – Google Chrome पर जाकर Search bar पर Google Play Store Apk Download टाइप करें |
- Step 2 सर्च के आधार पर आपको Google Play Store Download करने के कई Web Page दिखेंगें |
- Step 3 www.softmany.com पर क्लिक करें |
- Step 4 यहाँ आपको Free Download का Button दिखाई देगा | इस पर क्लीक करें और Apk को Download करें|
- Download हो जाने के बाद Apk को Install करने के लिए Setting के Security Optin में जाकर Unknown Source Enable करें |
- अब आप Apk को install करें |
- Apk install करने के Play Store पर Add A Google Account पर क्लिक करें और अपनी Gmail Id Type करें और Password Set करें |
- अब आपको Google Play Store पूरी तरह Install हो चूका है और अब आप Google Play Store का उपयोग करके कोई भी Application को download कर सकते है |
Google Play Store Update कैसे करें
दोस्तों android आपको समय समय पर अपनी Application को Update करने के लिए Massage भेजता रहता है लेकिन बहुत से लोग इसे update नहीं करते है जिससे Play Store सही तरह से कार्य नहीं कर पाता है इसलिए इसे समय समय पर Update करते रहें | आप Google Play Store को कैसे Update कर सकते है आइये जानते है –
दोस्तों Google Android की एक सुविधा यह है की इसमें सभी Application Automatic Update होती रहती है | आपको इसे Manually Update करने की जरुरत नहीं होती है | और खासकर जो Application inbuild आती है वे अपने आप Update होती रहती है |
लेकिन किसी कारणवश आपका Google Play Store Update नहीं हो पाया है तो ऐसे में आप अपने Mobile की Setting में जाकर Auto Update Apps को On करके अपने google Play Store को update कर सकते है |
Google Play Store को Enable कैसे करें
Google Play Store आपके android की मुख्य Application में से है और इस कारन से अगर आप चाहे तो भी ना तो Google Play Store को Uninstall कर sakte है और ना ही disable कर सकते है| और जब किसी भी तरह इसे Disable नहीं किया जा सकता है इसलिए इसे आप enable भी नहीं कर सकते है |
अपने phone में सुरक्षित रूप से Application कैसे Download करें
Smartphone में आप 2 तरह से Application को Install कर सकते है एक तो google Play Store द्वारा जो की google का Known Source है | दूसरा तरीका है की आप google Search में जाकर वहां से किसी website पर जाकर Apk Download कर सकते है | इसके अलावा आप किसी अन्य smartphone से Bluetooth के जरिये भी application Download कर सकते है |
Google Play Store के अलावा दोनों Application download करने के तरीके unsecure है इसलिए Android इन्हे सुरक्षित नहीं मानता है | इन दोनों तरीकों से अगर आप कोई App install करते है तो android इसे install नहीं होने देता है |
ऐसे में setting में जाकर आपको Install apps from Unknown Source को Yes को select करके आप google Play Store के अलावा अन्य तरीकों से Application Download कर सकते हो | लेकिन इन तरीकों से application Download करना आपके Phone की Security के लिए खतरा है | यह application सुरक्षित नहीं होते है और यह application आपके Phone का Data चोरी कर सकते है और आपके फ़ोन को hang भी कर सकते है |
इसलिए हमेशा अपने फोन के Install apps from Unknown Source को enable करके रखें जिससे आपका फ़ोन सुरक्षित रहे और हमेशा google play Store से ही Application Download करें |
Google Play Protect से बढ़ाएं Phone की Security
आपके फ़ोन को Secure रखने के लिए Android Phone में google Play Store एक Option Google Play Protact देता है जिसके द्वारा आप अपने Mobile में से Harmful apps को found करके उन्हें uninstall कर सकते है | आइये जानते है इसकी Process के बारे में –
- सबसे पहले Google Play Store Open करें |
- अब Right side में ऊपर Profile Pic पर clic करें |
- कई Option में से Play Protect को select करें |
- अब Scan पर click करके Harmful Apps को found करें |
- अब आप harmful Apps को uninstall कर सकते है |
Play Store का कौनसा Versions है कैसे पता करें
अगर आप अपने Google Play Store का Version और अन्य information जानना चाहते है तो इसके लिए कुछ आसान process के साथ आप इसके बारे में जान सकते है | आइये जानते है क्या है वो Process –
- Smartphone की Setting को open करें |
- Setting में Apps के Option पर click करें |
- अब manage Apps पर Click करें |
- Manage Apps को open करने के बाद आपको आपके मोबाइल की सभी Apps दिखाई देंगी | अब उसमें से Google Play Store पर Click करें |
- अब आपको Google Play Store का Version और अन्य Option दिखाई देंगे | यहाँ से आप अपने Google Play Store की जानकारी पा सकते है और Setting में बदलाव कर सकते है |
- यहाँ Right side में ऊपर ही ऊपर आपको एक छोटे गोले में i का option दिखाई देगा | उस पर क्लीक करें |
- यहाँ पर आपको आपको Google Play Store का नाम Version और Google Play Store अंतिम में कब Update हुआ था इसके बारे में Information मिलेगी |
Google Play Store को Lock कैसे करें
Google Play Store पर लाखों Application है जिन्हे आप Download कर सकते है और उनका उपयोग कर सकते है | लेकिन अधिक Application आपके Phone को Hang कर सकती है |
कई बार घर में बच्चे आपके phone पर बहुत सारे games Application download कर देते है ऐसे में Phone Hang हो जाता है आप चाहे तो अपने google Store को Lock कर सकते है जिससे कोई भी आपके phone में application install नहीं कर पायेगा | तो आइये google Play Store को Lock करने की Process –
- सबसे पहले Mobile की Setting Open करें |
- Setting में आपको Apps के Option पर click करें |
- यहाँ आपको सबसे नीचे App Lock का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |
- अगर आपका फ़ोन fingerprint से खुलता है तो यहाँ आपको app Lock को खोलने के लिए अपना Fingerprint लगाना होगा |
- फिंगरप्रिंट से आपका app lock ओपन हो जायेगा | इसमें आप किसी भी app को lock कर सकते है | अब आप google Play Store को ढूंढकर उसे Lock कर सकते है | इससे bacche या कोई और आपके गूगल Play store पर कोई App install नहीं कर पायेगा |
Play Store का उपयोग
Google Play Store आपके मोबाइल के सबसे Valuable Apps में से एक है और इसके द्वारा आप आपके उपयोग के लिए कई तरह के Apps उपयोग कर सकते है | ये Apps आपको जानकारी प्रदान कर सकते है | इन Apps के माध्यम से आप घर बैठे ही Shopping कर सकते है |
google Play Store के द्वारा आप movie Download कर सकते है, Business से सबंधित Apps download कर सकते है और अपने Business के Accounts को manage कर सकते है | Play Store से Application Download करना पूरी तरह सुरक्षित है और इससे आपके Phone Secure रहता है और आपका Important Data भी सुरक्षित रहता है |
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस Blog में detail से जाना की google play store kaise download karte hai | मैं आशा करता हूँ की आज जो भी Information आपको इस article में दी गयी है वह आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगी | google play store के इस लेख से सबंधित यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment करके जरूर बताएं | आपकी राय हमारे लिए Important है और आपके सुझाव और प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिस करेंगे | इस जानकारी को आप Social media के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है |