आज हम QR Code in Hindi में जानेंगे की QR कोड क्या होता है , यह कैसे काम करता है और इसकी जरुरत क्यों हुई | पहले की तुलना में आज के समय QR कोड के बारे में लोगों को अधिक जानकारी है | क्योकि आज के समय जब हम बाजार जाते है और दुकान से कोई सामान खरीदते है तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको QR कोड स्कैन कर के आसानी से Payment कर पाते है | लेकिन अगर आपको लगता है की QR कोड केवल ऑनलाइन पेमेंट के लिए बनाया गया है तो आप गलत है |
QR Code की फुल फॉर्म क्या है ?
QR कोड की फूल फॉर्म Quick Response Code होती है |
QR Code क्या है
एक चौकोर बॉक्स में कुछ अजीब से पैटर्न वाला QR Code एक द्विआयामी बारकोड होता है जिसका उपयोग स्मार्टफोन के कैमरे के माध्यम से स्कैन करके ऑनलाइन जानकारी तक पहुंचने के लिए किया जाता है | इसके द्वारा बहुत बड़ी जानकारी को छोटे से बॉक्स में समेटा जाता है और इसका उपयोग Text मैसेज को भेजने, Online पेमेंट करने, Call करने या किसी Webpage तक पहुंचने के लिए किया जाता है |
इसका आविष्कार जापान में किया गया था | यहाँ पर कार बनाने वाली मशहूर कंपनी Toyota की सहयोगी कम्पनी डेनसो वेब द्वारा इसको बनाया गया था | स्मार्टफोन आने के बाद इसका उपयोग बहुत ही आसान हो गया है | आपके पाँव चाहे Android हो या IOS आप अपने मोबाइल फ़ोन पर QR Code Application डाउनलोड करके किसी भी QR कोड को डिकोड कर सकते है |
QR कोड की के उपयोग क्या है ?
- कोविड महामारी के बाद किसी भी तरह का कॉन्टेक्ट हानिकारक था इसलिए लोगों ने प्रोडक्ट के बदले पेमेंट के लिए इस ऑप्शन का चुनाव किया क्योकि QR कोड स्कैन करके पेमेंट करने से कोविड जैसी बीमारी से बचने में आसानी हुई |
- इसके द्वारा सूचनाओं को प्रसारित करना और कौन आपकी सूचनाओं को जान रहा है उनके बारे में जानकारी होना आसान हुआ है |
- इसका उपयोग कंपनियां बिजनेस कार्ड के रूप में कर रही है जिससे वे अपनी कम्पनी के बारे में डिटेल्ड जानकारी QR कोड के माध्यम से पंहुचा पा रही है |
- इसकी स्टोरेज क्षमता अधिक है और इसके माध्यम से टेक्स्ट के साथ ही इमेज और वीडियो को भी शेयर किया जा सकता है |
- QR कोड को आप गूगल मैप की लोकेशन के साथ भी शेयर कर सकते है |
- कम्पनिया QR कोड का उपयोग उस प्रोडक्ट से सबंधित जानकारी जैसे, Manufacturing Date, Price, Expiry date के लिए करती है |
- QR कोड का उपयोग बहुत सी कम्पनीज Discount Coupon देने के लिए भी करती है |
QR Code का इस्तेमाल कैसे करें
QR कोड को उपयोग करने के लिए आपको अपने Play Store से QR Code Scanner के नाम से Application डाउनलोड करनी होगी | जिसके द्वारा आप उस application को ओपन करते है और Scan QR Code पर जाते है तो आपका कैमरा एक्टिव होता है और आप कैमरे के द्वारा उस QR कोड को स्कैन कर पाते है |
इसके अलावा गूगल पे, Paytm के माध्यम से आप QR Code Scan कर के Payment कर पाते है | इसके लिए भी आपको Google Play Store से इन Apps को Download करना होगा | और इनको रजिस्टर करने के बाद आप online Payment के लिए QR Code का इस्तेमाल कर सकते है |
QR Code कैसे Generate करें
QR कोड Generate करने से पहले आपके लिए यह जान लेना जरुरी है की आप किस वजह से QR कोड Generator करना चाहते है | यदि आप आपके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना चाहते है तो आपको Online बहुत से विकल्प मिल जायेंगे जिनके द्वारा आप QR कोड generate कर सकते है | आप Qrstuff, beaconstac जैसी वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप के द्वारा अपना QR Code Generator कर सकते है | इसमें आपको जिस तरह के डाटा का QR कोड करना है वह सबमिट करें | उसके बाद आप PNG और JPG में अपना QR कोड प्राप्त आकर पाएंगे जिसे आप Print भी करवा सकते है | यदि आप अपनी Website के लिए, Facebook पेज या youtube Channel के लिए QR Code बनाना चाहते है तो इन Website के द्वारा आसानी से बना सकते है |
यदि आप अपनी किसी Application के लिए QR कोड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको API QR कोड को अपने सिस्टम के साथ Integrate करने की आवश्यकता होती है |
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आप जान गए होंगे की QR Code क्या होता है और QR Code को उपयोग क्या है और आप QR कोड को आसानी से कैसे Generator कर सकते है | यह उपयोगी जानकारी का लाभ और लोगों को भी मिले इसके लिए अधिक से अधिक लोगों के साथ इसे शेयर करें | आपको QR कोड से सबंधित यह लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं |