Rom Computer का एक अभिन्न अंग होता है और सारे Butebal कार्य computer अपनी Rom के द्वारा संपन्न करता है | नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे blog findinhindi.co.in में | आज के Blog में हम आपको बताएंगे की ROM क्या है और ROM कितने प्रकार की होती है और यह कैसे काम करती है | इसलिए इस BLOG को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें | इससे आपकी Computer की knowledge बढ़ेगी |
Computer आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है | ऑफिस हो या घर हर जगह computer की जरुरत रहती है | computer बहुत से hardware और Software से मिलकर बनता है | इनमें से ही computer का एक Important Part है ROM | जिसके बारे में आज हम इस ब्लॉग में बात करने जा रहे है |
ROM क्या है
ROM की Full form होती है Read Only Memory जो की computer की प्राथमिक यानि की Primary Memory होती है | यह एक Electronic Storage है जिसे की Device के manufacturing के समय ही inbuilt कर दिया जाता है | यह केवल Computer के लिए ही उपयोग में नहीं ली जाती है इसके अलावा भी कई और Device जैसे Car, AC, Washing Machine, Fridge आदि में भी rom का उपयोग किया जाता है |
यह एक Non volatile memory होती है जिसमें memory parmanent Store रहती है | यह एक तरह की Firmware होता है | Firmware वह software Program होते है जो की hardware से attach रहते है | और Device चाहे से On हो या Off हो इन firmware में Data Delete नहीं होता है और वह सेव रहता है |
Rom के अंदर Bios Program मौजूद होता है जो की Computer को Boot करने का कार्य करता है | जब आप computer को On करते है तो सबसे पहले Computer को boot करने और अन्य hardware devices जैसे Keyboard, Mouse, Hard Drive, Graphic Card को प्रोग्राम करने के काम में लिया जाता है |
Rom के प्रकार
Rom मुख्यतः 4 प्रकार की होती है जिनके बारे में विस्तार से जानकारी आप नीचे देख सकते है –
- Masked Read Only Memory
- Programmable Read Only Memory
- Erasable and Programmable Memory
- Electrically Erasable and Programmable Memory
Masked Read Only Memory –
यह Rom का सबसे पुराना प्रारूप है और इस hardware memory को Manufacturing के समय ही इनको program किया जाता है जिसमें सभी hardware को दिए जाने वाले निर्देश Store किये जाते है | इन्हें केवल एक बार ही निर्देशित किया जाता है बाद में इनमें किसी प्रकार का बदलाव , क्रम बदलना या मिटाया नहीं जा सकता है | इस तरह के rom आजकल प्रचलन से बाहर हो गए है और इनका उपयोग अब नहीं किया जाता है |
Programmable Read Only Memory
यह एक One Time Programmable Memory होती है जिसे की केवल एक बार Programming की जा सकती है |एक बार programming करने के बाद इसे बदला या मिटाया नहीं जा सकता है | यह Rom निर्माण के समय blanck होती है और एक खास उपकरण की मदद से इसकी Programing की जाती है | Programming की इस पूरी प्रक्रिया को PROM Burner के रूप में जाना जाता है | इस तरह के ज्यादातर Rom का इस्तेमाल Game console और चिकित्सा उपकरण बनाने के लिए किया जाता है |
Erasable and Programmable Memory
जैसा की नाम से ही जाहिर हो रहा है की Eprom को कई बार Erase और Program किया जा सकता है | यह आज के समय में सबसे उपयोगी साबित हो रही है | यह भी एक Read only memory है और इसमें Data को स्थायी रूप से Store किया जाता है | लेकिन अगर चाहे तो इसके डाटा को मिटाया जा सकता है जिसके लिए इसमें 10 से 15 मिनिटो तक ultra violet rage डालकर इसके अंदर संग्रहित पुरे डाटा को मिटाया जाता है और नए Data को संग्रहित करने के लिए पूरी तरह खाली कर दिया जाता है | क्योंकि इसमें ultra violate rage का प्रयोग किया जाता है इसलिए इसके किसी खास program को erase होने से नहीं बचाया जा सकता है | इसमें एक बार में पूरा Data ही delete किया जाता है | Ultraviolet Rage के उपयोग के कारन इस ROM को Ultraviolet EProm भी कहते है |
Electrically Erasable and Programmable Memory
यह भी एक Read Only memory है और इसका उपयोग भी data को स्थायी रूप से Save करने के लिए किया जाता है | लेकिन इसमें Data को erase करना संभव है और साथ ही Rom के किसी खास हिस्से के program को बदलकर उसकी जगह दूसरा Programe भी store किया जा सकता है | इसमें Program को edit या बदलने के लिए Electric Signal का उपयोग किया जाता है | EE Prom में Electric Signal की मदद से Program को edit करके programer अपने अनुसार प्रोग्राम कर पाते है इसलिए यह आजकल सबसे अधिक प्रचलन में है | Computer के Bios के Program को परिवर्तित करे की सुविधा के कारन Manufacturer इसका उपयोग करते है
Flash Rom
यह EE Prom का एक उन्नत रूप है इसमें Data को store करने के लिए अलग अलग sale Block का प्रयोग किया जाता है | सेल के block होने से फायदा यह है की इसमें एक बार में 512 बाईट के ब्लॉक को एक बार में हटाया जा सकता है जबकि EE PROM में एक बार में केवल 1 Byte को हटाया जा सकता है | यह Rom सुपरफास्ट है और यह उच्च तापमान और दबाव को भी आसानी से सह सकती है | इसका उपयोग आज के समय USB Flash Drive, Digital Camera, SSD Hard Disk और Modem आदि में किया जाता है |
हम आशा करते है की ROM क्या है की इस blog में आपको Rom से सबंधित सारी information मिल गयी होगी और अब आप जान गए होंगे की Rom क्या है और Rom कितने प्रकार की होती है | यदि आप को Rom से सबंधित और कोई Information चाहिए तो आप नीचे comment box में हमें लिखकर बताएं | कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप comment करके हमारे साथ शेयर कर सकते है | हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद |