यदि आपने घर में Internet Connection ले रखा है या आपके ऑफिस में Internet लगा हुआ है तो आपको एक बॉक्स जरूर दिखा होगा जिसमें Internet की Cable लगी होती है और उसमें से बहुत सी केबल अन्य computer में जाती है | इसमें एक छोटा एंटीना भी लगा होता है | इस बॉक्स को हम राऊटर के नाम से जानते है | यह ही आपके घर में wireless internet की सुविधा उपलब्ध करवाता है | आज के लेख router in Hindi में हम जानेंगें की राऊटर क्या है और राऊटर क्या काम करता है और राऊटर कितने प्रकार के होते है |
राऊटर क्या है | What is router in hindi
राऊटर एक Networking Device है जो की internet द्वारा प्राप्त पैकेट डाटा को analyze करने के बाद उसे अन्य computer network को Transfer करता है और इसी तरह Computer नेटवर्क से प्राप्त पैकेट डाटा को receive करने के बाद analyze करने के बाद उसे ट्रांसफर करता है | computer network से जुड़ने के लिए router wire और wireless तकनीक का उपयोग करता है |
जिस तरह ट्रेफिक पुलिस यातायात के प्रबंधन का कार्य करती है उसी तरह राऊटर भी इंटरनेट पर कई कंप्यूटर के नेटवर्क को जोड़ता है और आने और जाने वाले डाटा के प्रबंधन का कार्य करता है | यह एक ही इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा कई कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने की सुविधा प्रदान करता है |
वैसे तो राउटर कई प्रकार के होते है लेकिन अधिकांश राऊटर लोकल एरिया नेटवर्क (LAN ) और वाइड एरिया नेटवर्क (WAN ) के माध्यम से नेटवर्क से जुड़ता है | लेन एक सिमित भौगोलिक क्षेत्र के लिए नेटवर्क के प्रबंधन का कार्य करता है | दूसरी और WAN एक विस्तृत क्षेत्र के लिए इंटरनेट के प्रबंधन का कार्य करता है एक WAN में कई राउटर और स्विच की जरुरत होती है | यह विभिन्न क्षेत्रो में इंटरनेट मुहैया करवाता है |
राऊटर कैसे कार्य करता है – How does the router work in Hindi
राऊटर एक एयर ट्रेफिक कट्रोलर की तरह कार्य करता है | जैसे की हर एक विमान का एक अलग डेस्टिनेशन होता है और अलग ही परिपथ होता है | उसी तरह ट्रेफिक कंट्रोलर उसे निर्देशित करता हुआ डाटा को उस यूनिक IP एड्रेस तक लाने और लेकर जाने का कार्य करता है | राउटर यह भी निर्धारित करता है की डाटा बिना किसी व्यवधान के अपने गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए राऊटर रूटीन टेबल का उपयोग करता है जो की एक लिस्ट होती है बहुत से नेटवर्क परिपथ की | राउटर डाटा को ले जाने के लिए इन नेटवर्क परिपथ में से सबसे कुशल और सरल परिपथ चुनता है |
मॉडेम और राऊटर में क्या अंतर है – what is Difference modem and router in Hindi
अक्सर लोग मोडम और राउटर को एक ही समझ लेते है जो की सही नहीं है | हालाँकि आजकल बहुत सी कंपनीज ने मोडम और राऊटर को मिलाकर एक ही डिवाइस बना दिया है लेकिन इन दोनों के काम बिलकुल अलग अलग है | जहाँ राऊटर डाटा के प्रबंधन का कार्य करता है वहीँ मॉडेम कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य करता है | कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए मॉडेम एक ISP सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलता है और एक सिंगल डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ता है | लेकिन आपको एक साथ कई डिवाइस को इंटेटनेट से जोड़ना है तो उसके लिए राऊटर की जरुरत होती है क्योंकि राऊटर ही एक इंटरनेट से विभिन्न डिवाइसेज में डाटा के प्रबधन का कार्य कर पाता है |
राउटर के प्रकार | Router Types in Hindi
राऊटर मुख्यतः 2 प्रकार के होते है
वायर्ड राऊटर
वायर्ड राऊटर इंटरनेट से जुड़ने के लिए एक ईथरनेट केबल का उपयोग करते है | इसमें बहुत से सॉकेट होते है जिसके द्वारा यह एक लेन बनाकर अन्य डिवाइस को कंप्यूटर को इंटरनेट एक्सेस करने की अनुमति देता है | जो क्षेत्र सिमित है और कम डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ना होता है वहां पर यह वायर्ड डिवाइस का उपयोग किया जाता है |
WIRELESS राऊटर
वायर्ड राऊटर की तरह इंटरनेट से जुड़ने के लिए WLAN राऊटर ईथरनेट केबल का उपयोग करते है | इसके बाद यह बाइनरी कोड को रेडिओ सिग्नल में बदलकर विभिन्न डिवाइस को डाटा ट्रांसफर करने के लिए वायरलेस तकनीक का उपयोग करता है | यह WIRELESS WLAN के माध्यम से कई डिवाइसेज को जोड़ने का कार्य करता है |
इनके अलावा कुछ और LANE राऊटर होते है जो की विभिन्न तरह का कार्य करते है –
कोर राऊटर –
इस तरह के राऊटर का उपयोग बड़े लेवल की कम्पनी , संस्थाए और व्यवसाय में किया जाता है | यह राऊटर आंतरिक स्तर पर नेटवर्क का कार्य करता है और बाहरी नेटवर्क के साथ नहीं जुड़ते हुए बड़े मात्रा के डाटा के प्रबंधन का कार्य करता है |
एज राऊटर –
कोर राऊटर की तरह एज राऊटर भी बड़े पैकेट के डाटा का प्रबंधन करते है लेकिन यह आंतरिक के साथ ही बाहरी नेटवर्क के साथ साथ भी जुड़े रहते है और डाटा का प्रबंधन करते है |
वर्चुअल राऊटर
यह कोई हार्डवेयर ना होकर एक एप्लीकेशन है जो की हार्डवेयर राऊटर के खराब होने पर बिलकुल एक राऊटर की तरह ही काम करता है | किसी राऊटर की विफलता पर यह VRRP का उपयोग करते हुए विर्चुअल राऊटर को स्थापित करता है |
आज हमने जाना की राऊटर क्या होता है ( What is router in Hindi ),राऊटर कैसे कार्य करता है ( how router work in hindi) और राऊटर के प्रकार कौन कौन से है | राऊटर से सबंधित यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी ऐसा हमें विश्वास है | आप इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते है अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से | यदि आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते है |