Scanner क्या है और Scanner के प्रकार, लाभ और उपयोग

Share Article

नमस्कार दोस्तों Scanner का नाम तो आपने पहले भी सुना होगा | बहुत से कामों के लिए आपको Scanner की जरुरत होती है | आज के इस article में हम जानेंगे की Scanner क्या है और Scanner के प्रकार क्या है| 

कई बार आप जब आप अपने Documents की Extra Copy निकलवाने जाते है तो पहले आपके documents को Scan किया जाता है | 

तकनीक के बदलते दौर के साथ Scanner भी आज के समय बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है | अगर आपने Science Fiction Film देखी है तो उनमें भी किसी बड़ी Scerity में Lock खोलने के लिए Finger Scanner या Eye Scanner का उपयोग किया जाता है | 

दोस्तों आज के समय में तो अगर आपको अपनी पहचान सिद्ध करनी है तो उसके लिए भी पहले आपके finger Scan और eye scan किया जाता है |

scanner kya hai

Scanner एक ऐसा Electronic device है जो की किसी भी भौतिक वस्तुओं की Image Capture करता है और उसे Digital format मेंChange करता है जिससे उसे computer में save किया जा सकता है, Print निकाला जा सकता है और उसे different Software में उपयोग में लिया जा सकता है |  

दोस्तों Scanner कंप्यूटर का एक Input Device है जिसके द्वारा Documents, Photos  आदि को Image के रूप में Input किया जाता है | computer में input करने के बाद इसे save या process किया जाता है | Process के लिए computer में अलग अलग  Software और Application होती है | 

बाजार में विभिन्न तरह के Scanner उपलब्ध होते है | अधिकांश जो Scanner आपने देखें होंगे उन Scanner में एक ऊपर Cover होता है जिसे की ऊपर करके एक rectangle plane Surface होता है जिस पर आप अपने documents, books आदि को रख कर उसका Scan कर सकते है लेकिन यह Scanner का केवल एक रूप है | 

Scanner के प्रकार

आइये अब जानते है की Scanner कौन कौनसे प्रकार के होते है और किन किन कामों में इन scanner का use किया जाता है | 

फ्लैटबेड स्कैनर – 

यह पूरी दुनिया में सबस अधिक उपयोग में लिया जाने वाला Scanner है | यह एक Plain surface होता है जिसके ऊपर Cover लगा होता है | इसका उपयोग अधिकांशतः Documents, Books, Poster, Image आदि को Scane करने के लिए किया जाता है | इनका व्यावसायिक तौर पर उपयोग होता है लेकिन आप इनका उपयोग निजी रूप से कर सकते है| यह Different Size में मिलते है |  

आम तौर पर ई मित्र, stesnari आदि दुकानों में इनका उपयोग किया जाता है | यह बहुत ही सामान्य कीमत पर उपलब्ध है | Normal Scan के लिए Flatbed scanner उपयोगी सिद्ध होते है | इस Scanner को चलाने के लिए किसी विशेष Training की जरुरत नहीं होती है | इसको Usb Cable द्वारा कंप्यूटर से जोड़ सकते है | आज के समय इसे जोड़ने के लिए Bluetooth techniq का भी उपयोग कर सकते है | 

Handheld Scanner 

Handheld Scanner उपयोग में सुविधाजनक होते है और यह Flatbed Scanner की तुलना में कम जगह घेरते है | Fletbed Scanner में Document, paper, Books आदि को उसके surface पर रखना होता है जबकि handheld Scanner को Paper पर ऊपर से नीचे धीरे धीरे लाना होता है |  

इस तरह के Handheld Scanner को आप shopping mall में देखते होंगे | इनका उपयोग Barcode Scanner करने में किया जाता है | अपने छोटे आकार के कारण इसे कहीं भी ले जाना आसान है और उन वस्तुओं को भी आसानी से Scan किया जा सकता है जिसे अन्य Scanner से Scan करना मुश्किल है | 

Sheetfed Scanner  

जैसा की नाम से ही पता चलता है Sheetfed Scanner का उपयोग केवल Paper को Scan करने के लिए किया जा सकता है | ये Handheld Scanner से बड़े होते है और Flatbed Scanner की तुलना में छोटे होते है |  इनका Resolution भी कम होता है यह उन Office और Business में use किया जाता है जहाँ पर काम करने के लिए बहुत कम जगह होती है | इसमें paper पूरा अंदर जाता है और उसे scan किया जाता है | 

Photo Scanner  

यह उच्च Resolution वाला scanner होता है और इसमें उपयोग मुख्य High Resolution वाली Images को स्कैन करने के लिए किया जाता है | यह अन्य Scanner की तुलना में छोटा होता है और यह High Resolution के साथ 4*6 और 3*5 की Images को Scane कर सकता है | कुछ Photo Scanner के साथ आपको विशेष Software भी मिलते है जिनकी मदद से आप पुरानी तस्वीरों को साफ़ कर सकते है और उनको save कर सकते है | 

Video scanner 

वीडियो Scanner की मदद से आप photographic video Scan कर सकते है और उसे अपने Computer में save कर सकते है इसके द्वारा आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते है और उसकी Image में कोई खराबी आ रही है तो उसे ठीक भी कर सकते है |  

3D Scanner 

बदलती Technology ने अब वो संभव कर दिखाया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था | आज के समय समय में 3D Technology के द्वारा किसी भी Object की हूबहू नक़ल बनाई जा सकती है | 3D Tecnology में किसी भी Object को बनाने से पहले 3D Scanner द्वारा Object का त्रिआयामी maserment लिया जाता है | इसके बाद objcet को प्रिंट किया जाता है |    

Drum scanner 

यह Scanner सबसे Higher Resolution Image को Scan करने के लिए किया जाता है | flatbend Scanner में Scan करने के लिए Charge Coupled Device का उपयोग किया जाता है जबकि Drum Scanner में Scan की बेहतर Quality के लिए Photomultiplier Tube के द्वारा scan किया जाता है | Drum Scan में Photomultiplier Tube एक Vacuum Tube होती है जो की Light के प्रति अधिक संवेदनशील होती है | जब Image को इसमें लगाया जाता है तो Vacuum Tube में Light image पर गिरती है और reflect करती है और आगे का process करती है | 

Portable Scanner 

Portable Scanner आकार में बहुत छोटे होते है और कई तो इतने छोटे होते है की उन्हें आप अपने Pocket में भी रख सकते है | इस तरह के Scanner का उपयोग किसी तरह के documents को Scan करने के काम आता है | ये wireless सुविधा के साथ आते है | लेकिन इनका उपयोग किसी High Resolution Image को scan करने के लिए किया जा सकता है | 

Scanners के उपयोग 

स्कैनर का उपयोग आप विभिन्न कार्यो के लिए कर सकते है आइये उनके बारे में जानते है –

Coping 

आप अपने Scanner द्वारा किसी भी Documents, Text Paper, Poster आदि की Copy निकाल है यह Scanner के लिए एक बेहद आसान कार्य है | अगर आप अपने Books की copy करवाना चाहते है तो इसको भी Scanner के द्वारा आराम से किया जा सकता है लेकिन इसके लिए Scanner का Printer से Connect होना जरुरी है | आजकल बहुत से Scanner के ऐसे Model आते है जिनमें साथ में ही Printer Attach होता है | 

Save करने के लिए 

किसी Image Documents, Text Paper, Poster आदि को Save करने के लिए भी आप Scanner का उपयोग कर सकते है | Scanner को उपयोग करके आप इनको Scan कर सकते है और अपने Computer में Save कर सकते है | Scanner से Scan होने के बाद ये Documents file को Computer Digital फाइल में बदल देता है और इसे बहुत ही कम Space में सेव कर सकता है | 

Scanners के लाभ 

आज बहुत से कार्यो के लिए Scanner बहुत उपयोग है इसके द्वारा आप अपने कई कार्यो को आसानी से कर सकते है | आइये जानते है Scanner के क्या क्या लाभ है | 

कागज की जरुरत को कम करता है 

आप जानते है इस समय कितने ऑफिस में कागज की फाइलों ने कितनी जगह को उपयोग कर रखा है | बड़े बड़े office में कई कई Store room तो File को रखने में उपयोग में लिए जा रहे है | इस Problem का solution निकाला है Scanner ने | अब Scanner के द्वारा डाक्यूमेंट्स को कागज के रूप में एक दूसरे जगह ले जाने की जरुरत नहीं | अब किसी भी Documents को Scanner द्वारा scan करके आप Digital रूप से save कर सकते है | 

 सुरक्षित 

कई ऐसे Documents होते है जो की बेहद गोपनीय होते है ऐसे  Documents अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ में लग जाये तो इसका गलत उपयोग किया जा सकता है | ऐसे में Documents को Scan करके उनको Digital रूप से Save कर सकते है और उनको सुरक्षित रख सकते है | 

सुविधायुक्त 

अब किसी भी Documents को Scan करना हो या Barcode scan करना हो सभी Scanner के कारण ही संभव हो पाया है | Scanner विभिन्न Size में उपलब्ध है जिनका उपयोग आज अलग अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है | 

कम लागत 

पहले Files को Store करने के लिए companies या अन्य संस्थानों को अलग से जगह रेंट पर लेनी पड़ती थी जिससे उन्हें पैसे का नुकसान होता था लेकिन अब Scanner के उपयोग से बहुत सी फाइल को Scan करके एक छोटे से कंप्यूटर में save किया जा सकता है जिससे यह लागत को कम करता है | 

FAQ 

स्कैनर के उपयोग क्या है ?

किसी भी Hardcopy डॉक्यूमेंट, इमेज, पोस्टर को स्कैन कर डिजिटल रूप में बदलकर उसे कंप्यूटर में सेव करने के लिए स्कैनर का उपयोग किया जाता है | 

स्कैनर कितने प्रकार के होते है?

स्कैनर मुख्यतः 8 प्रकार के होते है – 1. हैंडहेल्ड स्कैनर 2. फ्लैटबेड स्कैनर 3. शीटफेड स्कैनर 4. 3d स्कैनर 5. फोटो स्कैनर 6. वीडियो स्कैनर 7. ड्रम स्कैनर 8. पोर्टेबल स्कैनर | 

स्कैनर का कार्य क्या है ?

स्कैनर किसी भी डॉक्यूमेंट, Image की हार्डकॉपी को ऑप्टिकल कररेक्टर रिकग्निशन के माध्यम से डिजिटल रूप में बदलकर सॉफ्टकॉपी के रूप में कंप्यूटर में सेव करता है | 

स्कैनर कौनसा डिवाइस है ?

स्कैनर कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है | 

निष्कर्ष 

आज का यह ब्लॉग Scanner क्या है आपको कैसा लगा हमें Comment करके बताएं साथ ही इस article से सबंधित कोई सवाल हो तो comment करें | अगर आपको ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे सभी के साथ share करें | 

You might also like