SEO क्या है और यह कैसे work करता है – What is SEO in Hindi

Share Article

अगर आप Online Blogging करना चाहते है या Online कोई Product या Service Sale करना चाहते है तो आपको SEO जानना बेहद जरुरी है | अगर आपको पता नहीं है की SEO क्या है और आपके Blog और Website के लिए SEO कितना Important है तो आप सही जगह पर है क्योंक आज के इस आर्टिकल में हम SEO के बारे में पूरी Information Detailed से जानेंगें |  | दोस्तों SEO को सीखना और समझना केवल एक दिन का कार्य नहीं है आप जब तक कार्य करते रहेंगें आपको SEO के बारे में Research करते रहना और Consistency learning करते रहना होगा | 

आज पूरी दुनिया Online है चाहे Shopping हो या किसी Person या Object के बारे में Information लेना हो सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है | Internet पर किसी भी Subject या object के बारे में हमें Information मिलती है Search Engine से |

हर कोई चाहता है की उसकी Website पर अधिक से अधिक Traffic आये जिससे वे Add के जरिये अच्छा revenu generate कर सके या अपनी Website पर मौजूद Product और Service को अधिक से अधिक तक लोगों को दिखा सके और उसे Sell कर सके | तो दोस्तों बिना देर किये जानते है SEO क्या है और यह कितना महत्वपूर्ण है | 

Seo kya है ?

दोस्तों SEO क्या है यह जानें इससे पहले हमें हमें SEO की Full form Hindi में जानना जरुरी है | SEO की Full form होती है Search Engine Optimization | दोस्तों अब आपके मन में यह जानने की भी उत्सुक्ता होगी की Search Engine क्या है तो हम आपको बता दें की Search engine Internet पर मौजूद लाखो करोड़ों Web page में से आपकी Search Query के आधार पर सबसे सही Web Result उपलब्ध करवाते है |

इन search engine में बहुत ही फ़ास्ट Computer लगे होते है जो की आपकी जरुरत की Query को second से भी कम समय में आप तक पहुँचातें है | 

इस समय बहुत से search engine जैसे Google,Bing, Baidu, Yahoo  काम कर रहे है लेकिन मुख्यतः अधिकांश लोग Google Search Engine का उपयोग ही करते है क्योंकि Google की Service Fast, Reliable है और इसके द्वारा आपको सबसे उपयोगी Search Result प्राप्त होते है और पूरी दुनिया में जितने  Search होते है उसमें से 70% अकेले Google में होते है  | 

SERP क्या है ?

क्योंकि अधिकांश लोग google पर ही search करते है तो हम अपने आज के आर्टिकल में Google का Example लेकर आपको समझायेंगे | google पर जब आप कुछ भी Search करते है तो google Internet पर लाखों करोड़ों pages में से आपको सबसे relevent webpage दिखाता है जिन्हे की हम SERP कहते है | 

Search Engine में किसी भी Search Query डालने पर हजारों result आते है लेकिन सबसे अधिक visitors पहले page पर दिखने वाले Webpage पर ही visit करते है |  और क्रम के अनुसार सबसे पहले Result पर सबसे अधिक Visitor पहुंचते है | SEO का कार्य होता है की आपके Webpage को SERP में सबसे अच्छी Rank पर लेकर आना | Search Result में सबसे ऊपर Rank पर आने के लिए कई Factor काम करते है | 

Website पर SEO का उपयोग करके अधिक से अधिक Visitors को वेबसाइट पर लाया जा सकता है | आइये अब जानते है SEO कितने प्रकार के होते है 

SEO मुख्यतः 3 प्रकार के होते है 

  1. Technical SEO 
  2. On Page SEO 
  3. Off Page SEO 

Technical SEO 

Website को Rank करने के लिए उसका Structure ठीक होना जरुरी है जिससे की वह Search engine पर सही तरह से perform कर सके और search Engine उसको Top rank पर दिखाएं | Technical SEO सबसे शुरुआती और महत्वपूर्ण Part है | जब तक की आपकी Website का Basic performance ठीक नहीं होगी आपकी website कभी भी Google पर rank नहीं कर पायेगी| आइये जानते है Technical Seo को कैसे आप बेहतर बना सकते है और अपने Blog और Website पर अच्छा Traffic ला सकते है | यदि आप जानना चाहते है की website kaise banaye तो दिए गए लिंक पर आप जाकर वेबसाइट बनाने से सबंधित सभी जानकारी पा सकते है |

SSL के साथ Security बेहतर करें 

Website के लिए काम शुरू करने से पहले आपको अपने और User के Data की Security को बेहतर करना जरुरी होता है जिसे आप SSL के साथ secure कर सकते है | Google ने भी 2014 में घोषणा की थी की वह चाहते है की Website user SSL Certificate use करे और जिन website पर SSL certificate Website पर SSL Certificate लगा होगा उन्हें unsecured Website पर preference दी जाएगी | 

अगर आपको जानना है की किन website पर SSL सर्टिफिकेट है और वह आपके data के लिए सुरक्षित है तो इसे जानना बेहद आसान है आप इसके लिए किसी भी Domain के शुरू में देखें अगर वह https// से शुरू होता है तो इसका मतलब उसमें SSL certificate लगा है और जिनमें SSL Certificate नहीं लगा है वह website का domain http// से शुरू होता है | 

Website की Speed अच्छी होनी चाहिए 

अगर आप किसी वेबसाइट पर जाये और उस Website को open होने में ही समय लग जाये तो क्या आप Website पर रुकेंगे | बिलकुल आपका जवाब होगा नहीं | क्योंकि आज Technology बहुत Advanced हो गयी है और सभी के पास वक्त की कमी होती है | नीचे लिखी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी  Website की speed को बेहतर बना सकते है | 

  • किसी भी Website की Speed के लिए अच्छी Hosting का होना बहुत जरुरी है | आप किसी अच्छे Hosting Provider से Dedicated hosting लेकर अपनी वेबसाइट की speed को बेहतर कर सकते है | 
  • कम से कम HTTP स्क्रिप्ट और Plugin का उपयोग करके Website की Speed को बेहतर बना सकते है | 
  •  यदि आप अपनी Website पर कुछ Image या Video अपलोड करते है तो उन्हें कम से कम size में Upload करें | 

Website Mobile Friendly होनी चाहिए 

आज के समय में अधिकतर लोग  internet का उपयोग अपने Mobile से करते है इसलिए Website ऐसी होनी चाहिए की वह मोबाइल पर भी सही तरह से ओपन हो | Technical Seo के लिए यह एक बहुत ही Important Point है | यदि Website Responsive है तो वह Automatic ही हर तरह के Device के लिए अनुकूल हो जाती है | google उन web page को preference देता है जो की Mobile, Computer और Tablet सभी में आसानी से और सही तरह से open होते है | 

Mobile पर यह सही तरह से काम करे इसके लिए आप AMP  का उपयोग कर सकते है | यह webpage को Mobile पर तेजी से Upload करने और Script को सही तरह से प्रदर्शित करता है | 

Website का Sitemap बनाएं 

Google Crowler जब Website पर आता है तो वेबसाइट का sitemap उसे बताता है की Website में कौन कौनसे page है और उनके बारे में संक्षिप्त रूप से बताता है जिससे Search Engine के Crawler को Website को समझने में आसानी होती है और वह वेबसाइट के Pages को जल्दी Index कर पाता है | Sitemap से Crawler को यह भी पता लगता है की आपकी Website में सबसे last में कौनसे Page को publish या Modify किया  गया है और Website समय समय पर Update हो रही है या नहीं | 

Website में Search console में रजिस्टर करें और इसके द्वारा आप अपनी website का Sitemap भी submit कर सकते है और अपने Blog या Website के पेज को manually भी index कर सकते है| Search Console आपके Website के Organic Traffic के बारे में जान सकते है | आपकी Website के कितने पेज Mobile Friendly है इसके बारे में भी आप अपने Search Console से जान पाएंगे | 

अपनी Website पर Structured Markup Data add करें 

यह एक बेहतरीन टूल है जिसके द्वारा आप Search engine को अपने Data को बहुत ही व्यवस्थित रूप से दिखा पाते है जो की आपके SEO को बेहतर बनाता है और Page को rank करने में मदद करता है | इसके साथ ही Rich Snipet को जोड़कर आप search results को और भी बेहतर बना सकते है | Rich snipet के द्वारा आप FAQ, Star Rating, Rivews, Price आदि को जोड़ सकते है और अपने Search Results को बेहतर बना सकते है | 

Rich Snipet से आपके Webpage की Search अधिक आकर्षक लगती है जिसके कारन उसको लोग अधिक से अधिक Clic करते है और जब आपके webpage पर अधिक click होता है तो Google Search engine पर आपकी ranking अच्छी होती है | 

On Page SEO क्या है

Website की अच्छी रैंकिंग के लिए Technical Seo के साथ ही On page Seo का बेहतर होना भी बहुत जरुरी है | On page Seo को बेहतर बनाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना होता है आइये उनके बारे में Detailed से जानते है | 

Keyword Research 

किसी भी Subject पर  Article या Blog लिखने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की उस article की किस Term को लोग सबसे अधिक search कर रहे है | उसे समझकर आप उसे अपने Artical में शामिल करें इससे अधिक लोग आपके artical को ढूंढ पाएंगे और Search के आधार पर ही आपको आपके keyword के आधार पर Google अच्छी रैंकिंग देगा |  

Content Structuring

Artical या blog लिखने का एक तरीका होता है अगर आप Viewar को उसकी जरुरत का विषय नहीं समझा पाए तो आप चाहे artical कितना भी बड़ा लिख लें आप कभी भी google पर rank नहीं कर पाएंगे | Artical में Keyword को सही तरह लगाना | आर्टिकल में H1, H2, H3 heading लगाना | इन सभीबातों को ध्यान में रखकर ही आप अपने Blog को अच्छी तरह से लिख पाएंगे | blog में आपको keyword को ज्यादा भी use नहीं करना चाहिए नहीं तो google इसे keyword Stuffing मानता है जिससे आपकी rank नीचे होती है | 

Internal Link 

आपकी website में कोई viewer आता है और उसे आपका artical अच्छा भी लगता है लेकिन वह केवल उस page को हो पढ़कर वापस चला जाता है तो इससे आपकी bounce rate बढ़ेगी और आपकी Website की Rank गिरेगी | अपनी Bounce rate को कम करने के लिए आपको अपनी website या blog में Internal link को अच्छे से करना होगा | जिससे जब भी viewer आये वह उस page को padhne के बाद दूसरे और तीसरे पेज तक पहुचें | 

Image में Alt Tag 

Website में Content के साथ ही लोगों को बात अच्छी तरह समझाने के लिए Image का भी उपयोग किया जाता है | ऐसे में आपको चाहिए की अपनी Image में भी Keyword के लिए Alt Tag लगाए जिससे की आपकी Image भी index होगी और Website का SEO बेहतर होगा | 

Reference Link 

आप अपनी वेबसाइट में Content कहा से ले रहे है अगर आपने किसी Website से कोई Content की search की है तो आपको उस Website का reference  देना चाहिए | इससे आपकी website की authenticity बढ़ेगी और आपके page authority बढ़ेगी | 

Title Tag, Meta Description 

किसी भी term को google पर search करने पर सबसे पहले search में उस webpage के Title , meta description दिखाई देते है ऐसे में आपको अपने title और meta description को इस तरह लिखना चाहिए  जिससे Viewer attract हो और आपके Webpage पर Clic करें | Meta description एक तरह से से article की summary होती है और वह darshati है की blog में किन किन points को शामिल किया गया है | 

Url बनाना 

Website का url भी Seo के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और आपके web page की ranking में इसका role भी महत्वपूर्ण होता है| Url आपके Blog के बारे में दर्शाता हो जिससे google को crawl करने में आसानी होती है और आपका on page seo बेहतर होता है web page rank करते है |  

आज के ब्लॉग what is seo in hindi मे हमने जाना की Seo क्या है | दोस्तों SEO किसी भी वेबसाइट के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है और बिना SEO को समझे आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा Traffic नहीं ला सकते है | इसलिए इस Artical को पढ़कर आप अपनी Website में seo के अनुसार सुधार कर सकते है |

You might also like