E-Shramik Card क्या होता है और Shramik Card के फायदे क्या है ?

Share Article

श्रमिक कार्ड जिसे की बहुत से लोग मजदुर कार्ड के नाम से भी जानते है Indian Goverment द्वारा श्रमिकों के हित में चलायी जाने वाली एक उपयोगी सुविधा है | आज के ब्लॉग में हम जानेंगे की श्रमिक कार्ड क्या होता है,श्रमिक कार्ड कैसे बनता है और e-shramik card के फायदे क्या है | 

भारत में आज भी बहुत बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र में काम कर रही है और इनके सहयोग और विकास के लिए केंद्र सरकार आज करीब 10 से भी अधिक योजनाएं चला रही है | इन योजनाओं को केवल असंठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के उत्थान के लिए बनाया गया है | Sharmik card yojna में कोई भी असंठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर अपना Online या Offline Registration करवा सकते है | Shramik Card क्या होता है 

Indian Government द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है | इन योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचाने के लिए E Shramik Card बनाये जाते है जिसमें मजदुर और उनके परिवार का पूरा Data रहता है | 

E-Shramik Card कैसे बनता है 

यदि आप Shramik Card बनवाना चाहते है तो आप Online और Offline दोनों तरह से Shramik Card बनवा सकते है | इसके लिए आपको निम्नलिखित Process पूरी करनी होगी | 

  • Shramik Card बनवाने के लिए eshram.gov.in पर visit करें | 
  • यहाँ पर आपको Blue Colour के बॉक्स में Register on E-Shram पर क्लिक करें | 
  • अब आपके सामने नयी window open होगी जहाँ पर आपको अपना adhar numbar से linked Mobile Numberऔर Captcha Code भरना होगा | 
  • इसके नीचे ही 2 ऑप्शन और होंगे | यदि आप Employee Provident fund  Organization के Mamber है तो yes को select करें और यदि आप इसके member नहीं है तो No को सेलेक्ट करें | इसके नीचे ही दूसरे option में यदि आप employee State Insurance Corporation के Member है तो Yes को Select करें और यदि आप इसके मेंबर नहीं है तो NO को Select करें | 
  •  यह process पूरी करने के बाद Send OTP पर Click करें | 
  • अब आपको आपके Mobile Numbar पर एक OTP प्राप्त होगा | उस OTP को fill करें और submit के Button पर click करें | 
  • अब आपके सामने एक नयी window open होगी | यहाँ पर आपको अपना आधार Numbar और Captcha Code भरकर | 
  • इससे नीचे Registration के Turms और Conditions पर click करके agree करें | और नीचे सबमिट के button पर Click करें | 
  • इस तरह यह सारी प्रक्रिया पूरी होती है और आपके E-Shram card के Registration की प्रक्रिया पूरी होती है |  

Shramik Card के फायदे क्या है

जागरूकता के आभाव में अक्सर Shramik Card बनवाने के बाद भी अधिकांश श्रमिक इसका लाभ नहीं ले पाते है क्योंकि उन्हें पता नहीं होता की Shramik card से किन किन योजनाओ का वे लाभ ले सकते है | Shramik Card के सभी लाभों की जानकारी हम नीचे दे रहे है | 

  • यदि कोई भी व्यक्ति काम करते वक्त दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है तो shramik Card के द्वारा वह चिकित्सा सहायता ले सकता है | 
  • यदि shramik बीमार है तो वह e shram card के द्वारा उपचार के लिए भी सहायता ले सकता है | 
  • E-shram कार्ड के लाभार्थियो को 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा किया जाता है | 
  • Shramik Card बनवाने वाले लाभार्थियों को किसी भी तरह का कोई प्रीमियम नहीं देना होता है | 
  • Pregnant महिलाओं को बच्चों के भरण पोषण के लिए भी सहायता प्रदान की जाती है | 
  • Penshan की सुविधा भी e-shram कार्ड के महत्वपूर्ण लाभों में से एक है | 
  • बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान की जाती है | 
  • बेटी की शादी में सहायता प्रदान की जाती है | 
  • यदि कोई श्रमिक घर बनाना चाहता है तो उसके लिए भी सहायता की जाती है | 

Shramik Card banwane के लिए जरुरी Documents 

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ ही documents की जरुरत होती है – 

  1. आधार कार्ड 
  2. मोबाइल नंबर जो की आधार से लिंक हो 
  3. बैंक account और उसकी Detail 
  4. Age Verification ( Only 16 से लेकर 59 तक ही Eligible ) 

हम आशा करते है की E-shramik card से सबंधित सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी | और इस जानकारी के आधार पर आप अपना E-shramik card आसानी से बनवा पाएंगे | E-shramik card के द्वारा आप बहुत सी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है | इसलिए अपना E-Sharmik Card जल्द से जल्द बनवा लें | Shramik card बनवाने की इस Information का लाभ औरों को भी मिले इसके लिए इस Post को अधिक से अधिक Share करें | और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे Comment करें, धन्यवाद | 

You might also like