Most Successful Small Business Ideas for 2023| 2023 के लिए सबसे सफल बिजनेस आइडिया

Share Article

Small business ideas in hindi के इस लेख में हम जानेंगें कुछ बहुत ही अच्छे बिजनेस आइडियाज के बारे में | इन बिजनेस आइडियाज के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपना नया बिजनेस यानि की नया व्यापार शुरू कर सकता है और अच्छा मुनाफा कमाकर अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ प्रदान कर सकता है | किसी भी business को शुरू करने से पहले यह जान लेना जरुरी है की कोई भी business chotta या bada नहीं होता | बस जो भी बिजनेस आप शुरू करने जा रहे है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी ( Knowledge ) होनी चाहिए |आज के समय बहुत से new business Ideas है जिनके द्वारा आप तेजी से ग्रोथ कर सकते है | 

Small business यानि की छोटे व्यापार का हम वर्गीकरण 2 तरह से कर सकते है – 

खुदरा व्यापार  ( Retail Business ) 

थोक व्यापार  ( Holsale Business ) 

लघु उद्योग व्यापार ( small scale Industries ) 

ऑनलाइन व्यापार ( Online Business ) 

खुदरा व्यापार 

खुदरा व्यापार का मतलब होता है रिटेल शॉप या वह बिज़नेस जिसमें अंतिम उपभोक्ता को आप प्रोडक्ट या सर्विस उपलब्ध करवाते हो | यह कोई रिटेल शॉप हो सकती है कोई फ़ूड काउंटर हो सकता है | इस व्यापार की शुरुआत के लिए आपको अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है | 

जनरल स्टोर की दुकान 

इस प्रकार के व्यापार में आप अपनी शॉप पर रोजमर्रा काम आने वाली वस्तुओं जैसे चाय, चीनी, आटा, दाल, पेस्ट, ब्रश, डेयरी आइटम, ब्रेड आदि को रख सकते है और इन्हें बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है | अपने व्यापार को ज़माने के लिए आपको सभी वस्तुओं की वाजिब कीमत रखनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक customer आप से जुड़ सके | 

अनुमानित लागत – 3 से 4 लाख
अनुमानित कमाई – 25 से 30 हजार 

मोबाइल का व्यापार 

आप मोबाइल रिटेल स्टोर खोल सकते है जिसमें आप विभिन्न प्रकार की कम्पनियो के लेटेस्ट मोबाइल सेल कर सकते है| इसके अलावा आप मोबाइल एस्सेसरीज जैसे की चार्जर, ईयरफोन, कवर, ग्लास आदि बेच कर भी पैसा कमा सकते है | आज के समय मोबाइल जरुरत की वस्तु है और हरेक व्यक्ति को मोबाइल की जरुरत होती है इसलिए आपका यह व्यापार आपके लिए फायदे का व्यापार हो सकता है | 

अनुमानित लागत – 2  से 2.5  लाख
अनुमानित कमाई – 25 से 30 हजार 

कपड़ों की दुकान 

ऐसा कहा जाता है की रोटी कपडा और मकान हरेक व्यक्ति के लिए जरुरत है और अगर आप इन चीजों का व्यापार करते है तो आपके व्यापार के सफल की सम्भावना सबसे अधिक होती है | आप मेंस वियर, वीमेन वियर या किड्स वियर की शॉप खोल सकते है | इसके अलावा आप बिना सिले हुए कपड़ों की दुकान भी खोल सकते है | 

अनुमानित लागत – 2.5 से 3.5 लाख से शुरआत 

अनुमानित कमाई – 30 से 40 हजार से शुरू 

स्वीट शॉप 

मिठाई खाने का शौक हम भारतियों को खास तौर पर होता है | तो आप इस तरह कोई स्वीट शॉप खोल सकते है| त्यौहार के सीजन में आप मिठाई बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है | इसके अलावा आप अपनी मिठाई की शॉप पर समोसे, कचोरी, मिर्च बड़े, ब्रेड पकौड़े आदि बेचकर भी अपने कमाई को बढ़ा सकते है | 

अनुमानित लागत – 2 लाख से शुरू 

अनुमानित कमाई – 25 हजार से शुरू 

फ़ूड स्टाल   

आप लोगों की पसंद का खाना खिलाकर भी अपने व्यापार को शुरू कर सकते है | रोज रोज घर का खाना खाकर जब लोग बोर हो जाते है तो बाहर वे टेस्ट बदलने के लिए जाते है तो ऐसे में आप कोई फ़ास्ट फ़ूड कॉर्नर खोल सकते है जिसमे आप छोले भठूरे, चाट, पाव भाजी, बर्गर, सैंडविच, टिकिया, पिज्जा आदि बनाकर खिला सकते है | लेकिन फ़ास्ट फ़ूड का स्टाल तभी चलेगा जब आप उन्हें अच्छी क्वालिटी का फ़ूड सर्व करेंगें | आपके टेस्ट पर ही लोग लौट कर आपके स्टॉल पर आएंगें | 

अनुमानित लागत – 1 से 1.5 लाख
अनुमानित कमाई – 20 हजार से शुरू 

फल एवं सब्जी की दुकान 

फल एवं सब्जी रोजमर्रा की जरुरत होती है आप किसी नयी कॉलोनी के पास अपनी वेजिटेबल और फ्रूट शॉप खोल सकते है | लेकिन इस काम के लिए आपको सुबह जल्दी जागना होगा | सुबह मंडी से आपको व्यापार के लिए सही रेट में सब्जी खरीदकर लानी होगी | आपको सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए फ्रीज की भी जरुरत पड़ेगी | यह एक अच्छा व्यापार है और इसमें पहले दिन से ही आप अच्छी कमाई कर सकते है | 

अनुमानित लागत – 1 लाख 

अनुमानित कमाई – 15 हजार से शुरू 

फ्लॉवर शॉप 

सुबह पूजा हो या किसी धार्मिक फंक्शन में जाना हो सभीको फूलों की जरुरत होती है | आप फ्लावर शॉप के साथ भी अपने व्यापार की शुरुआत कर सकते है | यह एक अच्छा व्यवसाय है इसमें आपको फूल मंडी से सभी तरह के फूल लाने होते है और आप इन फूलों के गुलदस्ते बनाकर , फूल माला बनाकर या खुले फूल बेच सकते है | आप रिटेल में फूल बेचने के साथ ही किसी फंक्शन को डेकोरेट करने के लिए भी बुकिंग ले सकते है इसमें भी आपको अच्छा मार्जिन मिलता है | 

अनुमानित लागत – 50 हजार से शुरू 

अनुमानित कमाई – 10 हजार से शुरू 

थोक विक्रेता 

थोक व्यापार बी2बी बिज़नेस होता है | इसमें आप अंतिम उपभोक्ता के बजाय रिटेल विक्रेता को माल बेचते है | इसमें बार्गेनिंग नहीं होती है | प्रत्येक उत्पाद पर आपका फिक्स मार्जिन होता है और आपको अधिक से अधिक माल रिटेलर्स को बेचना होता है | इसके लिए आप किसी कम्पनी जैसे, पार्ले, बिर्टेनिया, हिंदुस्तान लिवर, P&G जैसी कम्पनी की एजेंसी ले सकते है | या फिर बड़े थोक व्यापारियों या कम्पनी से सीधे माल खरीदकर भी अपना मार्जिन लेकर माल बेच सकते है |  

FMCG थोक व्यापार – 

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ऐसे उत्पाद होते है जिन्हें आप रोजमर्रा में काम में लेते है | इसके लिए जरुरी नहीं की आप किसी बड़ी कम्पनी के साथ इसकी शुरुआत करें | आप अपनी पूंजी के आधार पर एक छोटे स्तर  पर भी इसकी शुरुआत कर सकते है | थोक व्यापार तभी सफल हो पाता है जब आप पूरी मेहनत और लगन के साथ इसे करते है | कुछ साल की मेहनत से आप इस क्षेत्र के जमे हुए खिलाडी बन जाते है और फिर अच्छी अच्छी कम्पनी खुद आपके पास अपने उत्पादों को बेचने के लिए पहुँचती है | 

प्लास्टिक उत्पाद थोक व्यापार 

यदि आप प्लास्टिक के आइटम का थोक व्यापार शुरू करते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा व्यापार साबित होगा | क्योंकि इस समय प्लास्टिक उत्पाद की खपत भारत में 15% से भी अधिक की दर से बढ़ रही है | ऐसे में आप प्लॉस्टिक के छोटे छोटे सामन रिटेलर्स तक पहुंचाकर अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते है | 

स्टेशनरी व्यापार 

आप स्टेशनरी जैसे पेंसिल, कॉपी, बुक्स आदि की होलसेल बिजनेस शुरू  सकते है | आज के समय में शिक्षा सबसे सफल व्यवसायों में से एक हो गया है | माँ बाप चाहे किसी भी परिस्थिति में हो लेकिन वे चाहते है की उनके बच्चे अच्छे से अच्छी शिक्षा हासिल करें | इसके लिए वे हमेशा उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं देना चाहते है | ऐसे में आप यदि स्टेशनरी के सामन का थोक व्यापार करते है तो इसकी सफलता की सम्भावना अधिक से  अधिक होती है | 

लघु उद्योग बिज़नेस आईडिया 

यदि आप किसी उत्पाद को बनाकर यानि की प्रोडक्शन करके बेचना चाहते है तो कुछ लघु उद्योगों के साथ अपने व्यापार को शुरू कर सकते है | इन लघु उद्योग में आपको अधिक पूंजी की  आवश्यकता भी नहीं होती है | इन छोटे बिजनेस के लिए आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी बहुत ही सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाती है | इसके द्वारा आप अपने लघु उद्योग को  स्थापित कर सकते है | 

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस 

सुबह जलाओं शाम जलाओं चारों दिशाओं को महकाओं | अगरबत्ती का बिजनेस लघु उद्योग के लिए एक अच्छे विकल्पों में से एक है | इसके लिए अधिक मास्टरी की जरुरत नहीं है और इसे सिमित कच्चे माल के साथ शुरू किया जा सकता है | भारत एक धार्मिक देश है और यहाँ पर लोग सुबह शाम धार्मिक रूप से सुबह शाम अगरबत्ती जलाते है | 

बेकरी बिजनेस 

पेस्ट्री, पेटीज, केक मेकिंग का बिजनेस आपके लिए सफलता का एक सबसे अच्छा विकल्प बन सकता है | यह एक बेहतरीन स्माल बिजनेस आईडिया है जिसमें आपको केवल थोड़ी सी लागत के साथ आप इसे शुरू कर सकते है |  ताज़ा और बेहतरीन क्वालिटी की पेटीज और पेस्ट्री आदि बना कर आप रिटेल शॉप पर सप्लाई कर सकते है और इससे अच्छा लाभ अर्जित कर सकते है | 

पापड बनाने का बिजनेस 

यदि आप कोई नया बिजनेस आइडिया जानने के लिए तलाश कर रहे है तो पापड का बिजनेस एक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है | इस तरह के बिजनेस में लागत कम लगती है लेकिन इसमें मुनाफा अच्छा होता है | कम लागत लगने के कारण रिस्क भी कम होती है | पापड़ को एक बार पैक करने के बाद वे 2 से 3 महीने तक ख़राब नहीं होते है इसलिए उन्हें बेचने के लिए भी अधिक समय मिलता है | 

मसाला बनाने का बिजनेस 

भारतीय भोजन में बहुत से मसलों का उपयोग किया जाता है यदि आप मसाला पीसकर उन्हें अच्छे पैकिंग में पैक कर बेचना  चाहे तो आपको जल्द ही अपने व्यवसाय को स्थापित करने में सफलता मिल सकती है | बस आपको एक बात का ख्याल रखना होगा | आपको आपके मसालों की क्वालिटी को बेहतर रखना होगा | इससे जो भी आपके मसाले का उपयोग एक बार कर लेगा वह दोबारा आपके द्वारा बनाये गए मसालों को लेना चाहेगा | 

हेंडीक्राफ्ट बिजनेस 

यदि आपमें हाथ का हुनर है तो आप हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस के साथ भी शुरआत कर सकते है | इसमें आप स्वयं या किसी और से हेंडीक्राफ्ट उत्पाद बनाकर उन्हें विभिन्न स्थानों पर बेचकर अच्छा लाभ अर्जित कर सकते है | यदि आपके हेंडीक्राफ्ट उत्पाद बेहतर है तो आप उन्हें मेलों या अन्य स्थानों पर स्टाल लगाकर भी बेच सकते है | लघु उद्योगों के रूप में यह व्यापार शुरू करने काएक अच्छा विकल्प है | 

ऑनलाइन व्यापार 

यह सदी 21 वीं चल रही है और पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है | Internet ने व्यापार करने के तरीकों में भी जबरदस्त परिवर्तन किया है | आज जितना कारोबार ऑफलाइन किया जा रहा है उतना ही कारोबार इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन भी किया जा रहा है | ऑनलाइन व्यापार के कई फायदे है इसके द्वारा आप किसी क्षेत्र में बंधे नहीं रहते है और अपने स्थान से हजारों किलोमीटर दूर भी अपने उत्पाद या सर्विस को बेच सकते है | ऑनलाइन व्यापार में आपके लिए कौन small business के लिए कौनसे ideas है आइये जानते है- 

ऑनलाइन स्टोर  

जिस तरह हम कोई शॉप खोलते है उसी तरह आप online भी अपने शॉप खोल सकते है और अपने Online store के द्वारा विभिन्न उत्पाद बेच सकते है | ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के लिए आपको कोई बडा  निवेश करने की जरुरत नहीं होती है | शुरआत में आप कम निवेश के साथ इसे शुरू कर सकते है | 

Youtube चैनल 

यदि आपको कोई क्रिएटिव बिज़नेस शुरू करना है तो आप अपना youtube चैनल शुरू कर सकते है | इसमें आप अच्छा कंटेंट बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है | इसमें आपको Adsence के द्वारा income कर सकते है | इसमें आपका youtube को वीडियो जितना अधिक इंफॉर्मेटिव या एंटरटेनिंग होगा आपके वीडियो पर उतने अधिक व्यू होंगे और आपकी उतनी अधिक इनकम होगी | आप अपने इंटरेस्ट के आधार पर कोई कूकरी शो, एंटरटेनमेंट चैनल, इंफॉर्मेटिव चैनल, फैशन चैनल बना कर इनकम कर सकते है | 

Affiliated marketing 

Affilated मार्केटिंग में आप व्यूअर को किसी खास प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते है | इसके लिए आप अपने प्लेटफॉर्म पर कोई कंटेंट लिखकर या कोई इमेज के द्वारा किसी खास लिंक को  बताकर व्यूअर को उस प्रोडक्ट या सर्विस तक भेजते है और यदि वह व्यूअर उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो इसके बदले में आपको अच्छा कमीशन मिलता है | 

डिजिटल मार्केटिंग 

किसी व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की बहुत जरुरत होती है | मार्केटिंग के द्वारा उस प्रोडक्ट का प्रचार हो पाता है जिससे लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने का मन बनाते है | ऑनलाइन व्यापार में यही काम Digital मार्केटिंग का होता है | डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस आईडिया है | इसके लिए आप अपनी वेबसाइट बनाकर लोगों को अपनी सर्विस प्रदान कर सकते है और लोगों के बिजनेस को बढ़ाने के लिए SEO, SMO  और अन्य डिजिटल मार्केटिंग सर्विस प्रदान कर सकते है | 

Blogging  

Blog लिखना और उनके द्वारा इनकम करना आज के समय के सबसे लोकप्रिय business Ideas में से एक है | इसमें आपकी writing skill अच्छी होनी चाहिए | साथ ही आपको विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए | यदि आपके ब्लॉग अच्छे पसंद किये जा रहे है तो आप अपनी टीम बना सकते है और उनसे ब्लॉग लिखवाकर उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर पब्लिश कर सकते है | 

Content Marketing 

ऑनलाइन website और product के लिए content उपलब्ध करवाना online business के लिए एक अच्छा Idea है | इसमें आप ऑनलाइन बिक रहे product या सर्विस के लिए कंटेंट उपलब्ध करवाकर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते है | इसके लिए आप कम्पनीज से अच्छी पेमेंट प्राप्त कर सकते है | आपका content जितना अच्छा होगा उसका फायदा उस product को मिलेगा | इससे आपके clients बढ़ेंगे और आप उनसे अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है | 

Influencer मार्केटिंग 

किसी product के लिए लोगों को प्रेरित करना Influence मार्केटिंग कहलाती है | आज यदि आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए है और आपके अच्छी संख्या में follower है तो आप अपने प्लेटफॉर्म से किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकती है | इसके एवज में आपको अच्छी इनकम प्राप्त होती है | instagram, facebook, Twitter के द्वारा आज बहुत से लोग अच्छी इनकम कर रहे है | इसमें आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है | इसमें  आपको थोड़ा क्रिएटिव होना होता है और समय पर लोगों से कनेक्ट करने के लिए पोस्ट करते रहनी पड़ती है | 

Small business Ideas in hindi के इस लेख में हमने आपको उन business ideas के  बारे में बताया है जिनके द्वारा आप अपना business शुरू कर सकते है और अपना future secure कर सकते है | यदि आपको किसी business के बारे में detail से जानकारी चाहिए तो हमें comment box में comment करके बताएं | इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है |  

You might also like