Social Media क्या है, फायदे और नुकसान – Social Media in Hindi

Share Article

Social Media यानि की Facebook, Whatsapp, Twitter, Linkedin इतना तो सभी जानते है और आज मुश्किल ही कोई युवा होगा जो Social Media का उपयोग नहीं करता हो |  लेकिन Social Media का उपयोग करने के साथ ही Social Media क्या है और इसकी शुरआत  कब हुई, Social Media का उपयोग कैसे करना चाहिए , Social Media का उपयोग करते वक्त क्या सावधानियां रखनी चाहिए और Social Media के क्या फायदे और  नुकसान है इनके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए | 

Social media आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है | सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम Social Media का उपयोग करते रहते है | पूरी Duniya से Connect होने के साथ ही Entertainment, Information के अलावा भी Social Media बहुत  उपयोगी साबित हुआ है | लेकिन Social Media के उपयोग के साथ ही आपको Privacy और अन्य Security का भी ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आज Social Media in Hindi के इस Blog में हम आपको Detail से जानकारी देंगे | 

Social Media क्या है ?

Social Media एक Communication का साधन है जो Internet पर आधारित है | Social Media के द्वारा User अपने Friends और Family के साथ Communication करने के साथ ही अपनी Information, Image, Video एक दूसरे के साथ  शेयर कर सकते है |

Social Media के आने से पहले यह सभी काम हम Offline यानि की किसी व्यक्ति से मिलकर करते थे | लेकिन ऐसे में एक Problem थी की यदि हमारा कोई रिश्तेदार या Friend किसी दूसरी जगह है तो हमें उसके बारे में बहुत कम जानकारी हो पाती थी और Communication के  लिए भी केवल Phone कर सकते थे जिसके लिए पहले Charge भी लगता था |

लेकिन Social media के आने के बाद हम दुनिया में किसी से भी बातें कर सकते है और उनसे Video Chat कर  सकते है और Information शेयर कर सकते है | 

Social Media की शुरुआत कब हुई ?

आज आप सभी Instagram, facebook या Whatsapp use करते है लेकिन इनसे भी दशकों पहले 1960 में Pleto प्रणाली के Launch के साथ ही Social Media की नींव रखी जा चुकी थी | 1973 में पहले सन्देश सुविधा और पहले चैट रूम के रूप में “टोकोमेटिक” को बनाया गया था | 

इसके बाद 1991 में Team Berners lee ने World Wide Web बनाया जिसके बाद Social Media का तेजी से विस्तार हुआ | 1995 में Classmates.com और Sixdegrees.com 1997 में शुरू हुआ | अमेरिका के एक प्रमुख News एजेंसी CBS News ने Sixdegrees.com को पहली Social media Company माना है | 

जिसमें लोगों के वास्तविक नामों के साथ इसे बनाया गया था | इसके बाद friendster, Myspace जैसी Social media Apps आयी | एक App बहुत ही प्रचलित हुई जिसका नाम था Orkut भारत में भी इस लोकप्रिय App के लाखों करोड़ों Follower बन गए थे | 

लेकिन Facebook और Youtube के आने के बाद से Social media pletform जल्दी से लोगों के जीवन में जगह बना ली | आज facebook, Youtube के अलावा Instagram, Linkdin, Whatsapp जैसे कई social Media Platform है |

Social Media का उपयोग करते वक्त क्या सावधानी रखे 

Social मीडिया हमारे लिए बहुत उपयोगी है और इसका इस्तेमाल करके आप लोगों से Connect हो पाते है लेकिन Social Media का उपयोग करते वक्त हमें कई तरह की सावधानी भी रखनी चाहिए | 

  • अपनी Profile को Lock करके रख  सकते है जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी Pics download नहीं कर पायेगा | 
  • अपने Number को Hide कर सकते है | 
  • Social Media पर अपने Debit Card, Credit Card की जानकारी भूलकर भी ना देवें | 
  • वैसे तो Social media का उपयोग 13 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर सकते है इसलिए अपने बच्चो को Social media के उपयोग से दूर रखें | 
  • बेड पर Mobile का उपयोग ना करें यह आपके रिश्तो और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है | 
  • Social Media के उपयोग की Time Limit रखें, इसका अधिक इस्तेमाल तनाव बढ़ा सकता है और आँखों की रौशनी को कम कर सकता है | 

Social Media के फायदे 

Social Media ने पूरी दुनिया को एक छोटे से गाँव में तब्दील कर दिया है जिससे हम लोगों को जान सकते है देख सकते है और बाते कर सकते है | आइये Social media के और क्या फायदे है जानते है उनके बारे में – 

  • Social Media के द्वारा आप अपने Friends और Family members या रिश्तेदारों से सम्पर्क करने के लिए कर सकते है | 
  • आप Social media के द्वारा यह जान सकते है की आपके Friends और रिश्तेदार क्या कर रहे है और उनके Updates देख सकते है \ 
  • आप अपने नए दोस्त बना सकते है | 
  • दोस्तों के साथ Image, Video आदि शेयर कर सकते है | 
  • Business को बढ़ाने के लिए भी Social Media का उपयोग किया जा सकता है | 
  • Video देखकर Entertainment कर सकते है  
  • Social Welfare के लिए Group और Page बना सकते है | 
  • अच्छे सन्देश भेज सकते है, लोगों को Motivate कर सकते है और स्वयं Motivation पा सकते है | 
  • Product बेच सकते है | 
  • Online Campaign चला सकते है |  

Social Media के नुकसान 

Social media के हमारे लिए फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी है जिनके बारे में जान लेना भी जरुरी है | आइये जानते है Social Media के नुकसान के बारे में – 

  • Social Media पर Fake Account की समस्या बहुत बड़ी है लोग Fake पहचान के साथ Id बनाकर लोगों के साथ Intrect करने की कोशिस करते है | 
  • यहाँ पर लोग आपकी personal information को Access करके उसका उपयोग किसी तरह के promotion, spam या अन्य गलत कामों के लिए कर सकते है | 
  • यहाँ कुछ अपराधी प्रवृति के लोग आपकी personal Image और Videos को download कर सकते है और उसका गलत उपयोग कर सकते है | 
  • Online पर अधिक रहने से आपके स्वास्थ्य को भी हानि पहुँचती है | 
  • Online Friends बनाने के चक्कर में आप Real में लोगों से घुलने मिलने के लिए समय नहीं निकालते है | जो की आपके लिए सामाजिक व्यवहार को कम करता है | 
  • Like कम मिलने से लोग Depress होने लगते है | 
  • आप अपना बहुत कीमती समय व्यर्थ खर्च कर देते है | 

अंतिम निष्कर्ष 

Social Media in Hindi के इस artical में हमने आपको Detail से बताया है की Social Media क्या है , इसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में बताया है | दोस्तों Social Media का एक अच्छा उपयोग आप हमारे इस Blog को Share करने के लिए कर सकते है | और निचे Comment में हमें बता सकते है की आपको Social Media पर यह Post कैसी लगी |

You might also like