Software क्या है एवं यह कितने प्रकार के होते है – Software in Hindi

Share Article

यदि आपने कभी computer पर काम किया है तो आपने software का नाम भी जरूर सुना होगा | वैसे Software का नाम तो सभी ने सुना है लेकिन Software kya hai और software kitne prkar ke hote hai यह जानकारी बहुत कम लोगों को होती है | लेकिन दोस्तों आपकी Knowledge को बढ़ाने और सही Information आप तक पहुंचाने के लिए हम फिर एक नया blog लेकर आपके सामने हाजिर है | 

Software और hardware केवल computer ही नहीं सभी तरह के devices के महत्वपूर्ण अंग होते है | जब भी आप किसी computer और mobile को देखते है तो उसमे जो computer का ढांचा दिखाई देता है वह hardware होता है और computer को hardware द्वारा हम जो निर्देश देते है और उन निर्देशों के आधार पर computer process करता है वो Software का काम होता है | 

Software क्या है – What is Software in hindi 

Software का काम computer, Mobile और Tablet को Instruction देना और Program द्वारा कोई specific Task को पूरा किया जाता है | इन्हें कई Programming Language के द्वारा बनाया जाता है जिससे computer को सही तरह से निर्देशित किया जा सके | 

Software के बिना computer एक बेजान वस्तु है क्योंकि जब आप computer को open करते है तो जिस Operating System पर काम करते है वह भी एक Software है और यदि आपको कोई document बनाना है तो उसके लिए आपको Word की जरुरत पड़ती है तो वह भी एक software है | इसके अलावा आप Internet पर कार्य करने के लिए Web Browser को open करते है तो वह भी एक Browser ही है | computer ही नहीं आप जो mobile काम में लेते है उसका Operating System और उसकी सभी application भी software है | 

इन software को बनाने के लिए High level Programming Language का उपयोग किया जाता है | लेकिन computer इस तरह की भाषा को समझने म सक्षम नहीं होता इसलिए उसे compiler की मदद से machine की भाषा में बदला जाता है |  

Software के प्रकार 

मुख्यतः 4 प्रकार के software होते है – 

  • System Software 
  • Driver Software 
  • Application software 
  • Programming Software 

System Software 

System Software पुरे Computer को manage करने का कार्य करते है यह मुख्यतः User, Hardware और Software के बीच Middle man का काम करते हुए इन सभी के बीच सामंजस्य स्थापित करता है | System software User से Direct Interact नहीं होते है यह तो computer के Background में लगातार Hardware और Software के बीच work को Process करते रहते है | जैसे ही User computer को On करता है यह System Software अपनी Process को शुरू कर देते है | जिससे जैसे ही आप Application Software के द्वारा कोई Instruction देते है उसको तुरंत पूरा किया जा सके |  

Computer और Mobile के जो Operating System होते है वह computer के system software होते है जिसके ऊपर ही computer के सभी software work करते है | 

System का भी हम 4 तरह से वर्गीकरण कर सकते है – 

Basic Input ( BIOS ) 

यह एक Primary सॉफ्टवेयर है जिसे Basic Input Output System कहते है | इसका कार्य computer के शुरू होते ही computer और hardware को आपस में Configure करना होता है | यह computer की Hard disc में नहीं होता है यह computer की ROM में होता है | इसका मुख्य काम computer के Operating system को boot करने का काम करता है | 

Assembler 

इसका काम Basic Instruction प्राप्त करके उन्हें Machine की भाषा में को समझाने के लिए bits में परिवर्तित करता है जिसका Upyog Processor Computer के Basic Processing के  लिए करता है | 

Driver Software 

 यह भी एक तरह से System Software ही होते है और यह Driver Software Computer में plug किये गए  keyboard, Mouse, Printer जैसे Devices को संचालित और नियंत्रित करता है | पुराने Operating System में Computer में plug किये जाने वाले devices की अलग से Driver आते थे जिन्हें Install करना होता था | लेकिन अब नए Operating System में पहले से ही सभी Driver inbuilt होते है जिससे उन्हें अलग से Install करने की जरुरत नहीं होती है | 

Application  Software 

Application Software कुछ खास तरह के Program होते है जिन्हे किसी विशिष्ट तरह के काम को पूरा करने के लिए बनाया जाता है | यह Application किसी तरह के Multimedia Program की हो सकती है Games की हो सकती है कोई Education या इसी तरह के कोई खास तरह की application हो सकती है | यह थोड़े छोटे सॉफ्टवेयर होते है और आप इन्हें आसानी से Computer में Install कर सकते है और यदि आपको लगे की इनकी अब जरुरत नहीं है तो इन्हे Uninstall भी कर सकते है | 

निष्कर्ष 

Friends आज का Blog Software क्या है और Software कितने प्रकार के होते है आपको कैसा लगा हमें इसके बारे में comment बॉक्स में बताये | यह Informatin और लोग भी देखे इसके लिए इसे आप शेयर भी कर सकते है | धन्यवाद | 

You might also like