SSC का फूल फॉर्म होता है Staff Selection Commission | सरकारी नौकरी आज के समय युवाओं के लिए कैरियर के लिए प्राथमिकता वाला विकल्प है | हर कोई युवा चाहता है सरकारी नौकरी पाकर उसका भविष्य सिक्योर हो जाये | इसके लिए 12th और Graduation के बाद से ही students सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते है | सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देने वाले छात्र SSC के बार में जरूर ही जानते होंगें | यदि आपने SSC के बारे में नहीं जानते है तो इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे की SSC की फुल फॉर्म क्या है, SSC क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें |
सरकारी नौकरी पाना तो हर कोई चाहता है लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की सरकारी नौकरी के लिए कौन कौन से एग्जाम होते है और सरकारी नौकरी पाने के लिए हमको किस तरह से तैयारी करनी चाहिए |
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है | SSC Full Form in Hindi
जैसा की हम ऊपर भी बता चुके है की एसएससी फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है |
SSC का हिंदी में अर्थ क्या है | SSC Meaning in Hindi
एसएससी का हिंदी में मतलब कर्मचारी चयन आयोग होता है |
SSC क्या है ?
एसएससी यानि की कर्मचारी चयन आयोग एक सरकारी विभाग है जो की केंद्र सरकार के अधीन कार्य करता है | इस विभाग का कार्य विभिन्न सरकारी विभागों के लिए प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के द्वारा कर्मचारियों का चयन करना होता है | SSC समय समय पर Exam का आयोजन करती रहती है जिसमें न्यूनतम अंको और मैरिट के आधार पर ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए छात्रों का चयन किया जाता है |
SSC Exam देने के लिए योग्यता
- Ssc एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थी का भारत का नागरिक होना जरुरी है |
- अधिकांश SSC exam के लिए परीक्षार्थी की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए |
- SSC के सबंधित एग्जाम के लिए परीक्षार्थी का 12th/ स्नातक पास होना चाहिए |
SSC के द्वारा की जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाएं
एसएससी जीडी ( SSC GD )
इस परीक्षा के द्वारा सेना, अर्धसैनिक बलों, सशस्त्र बलों, सीमा सुरक्षा बालों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एवं अन्य सेना पदों के लिए भर्ती की जाती है |
एसएससी सीजीएल ( SSC CGL )
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के लिए कर्मचारियों के चयन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है | यह सरकारी नौकरी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है | इस परीक्षा के 4 चरण होते है इसलिए इसमें उत्तीर्ण होने और सरकारी नौकरी में चयन के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत की जरुरत होती है |
एसएससी एमटीएस ( SSC MTS )
एसएससी MTS परीक्षा द्वारा हर साल मल्टीटास्किंग पदों के लिए कर्मचारियों का चयन किया जाता है | इसके लिए हरेक वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है |
एसएससी सीएचसीएल ( SSC CHSL)
इस भर्ती परीक्षा के द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए माध्यमिक स्तर की भर्ती का आयोजन किया जाता है |
एसएससी सीपीओ ( SSC CPO )
CPO परीक्षा के द्वारा केंद्र सरकार सशस्त्र बलों और पुलिस बलों के लिए, दिल्ली पुलिस के लिए, CISF के लिए जवानों की भर्ती करती है
एसएससी स्टेनोग्राफर ( SSC Stenographer )
हर विभाग में टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर की जरुरत होती है | इसी जरुरत को पूरा करने के लिए SSC द्वारा स्टेनोग्राफर की भर्ती की जाती है | यह ग्रेड सी की भर्ती होती है और इसकी परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है |
SSC की तैयारी कैसे करें ?
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ ही सही लक्ष्य की पहचान करके उसके लिए सार्थक प्रयासों की जरुरत होती है | सरकारी नौकरी का भारत में बड़ा चार्म है | हर व्यक्ति अपने जीवन में एक स्थायित्व चाहता है जिसे की सरकारी नौकरी प्रदान करती है | हर साल विभिन्न पदों के लिए SSC परीक्षाओं का आयोजन करती है | भारत में बढ़ती बेरोजगारी की वजह और सरकारी नौकरी की लोकप्रियता की वजह से हर वर्ष इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते है | जिस भी विभाग की जितनी सीट के लिए परीक्षा ली जाती है उससे 10 गुना आवेदन आते है | तो ऐसे में SSC में श्योर Selection पाने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है –
दृढ निश्चय
किसी भी काम में आधी सफलता तो तभी मिल जाती है जब आप पुरे मन से ठान लेते है की आपको यह कार्य करना है | यदि आपने मन में सोच लिया है और उसके अनुसार मेहनत करने के लिए तैयार है तो आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता है |
सिलेबस की जानकारी
जिस पद के लिए आप एग्जाम देने जा रहे है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए | उस एग्जाम के लिए क्या सिलेबस है यह जानकर ही आप एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे |
टाइम टेबल बनाना
एग्जाम में सफलता के लिए आपको सबसे पहले टाइम टेबल बनाकर उसका कड़ाई से पालन करना चाहीये | यदि आप अपने टाइम टेबल पर पूरी तरह अडिग होकर उसके अनुसार वर्क करते है तो आप देखेंगे की SSC के लिए आपकी तैयारी बेहतर होती जाती है और आपको SSC में सफलता की सम्भावना बढ़ जाती है |
नोट्स बनाना
कॉम्पिटिशन एग्जाम में सफलता के लिए आपको इम्पोर्टेन्ट नोट्स जरूर बनाने चाहिए | इन इम्पोर्टेन्ट नोट्स से आपको विभिन्न एग्जाम की तैयारी में मदद मिलती है |
ग्रुप में विचार विमर्श
SSC की तैयारी के लिए आपको कुछ समय SSC की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ विचार विमर्श करना चाहिए | इससे आपको जरुरी जानकारी मिलती है और इससे आपका माइंड भी शार्प होता है |
निष्कर्ष
यदि आपने सोच लिया है तो आपकी सफलता तय है बस आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके उसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी होती है | आज के इस लेख SSC full form in Hindi से आपको SSC का फुल फॉर्म क्या है ,SSC के लिए योग्यता, SSC के लिए कैसे तैयारी करें इसकी जानकारी मिल गयी होगी | यदि SSC से सबंधित और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें comment करके बताएं | यदि यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है |