Computer के प्रकार – Types of computer in hindi

Share Article

नमस्कार दोस्तों, आज के Blog में हम जानेंगे की Computer क्या है और Computer के प्रकार के बारे में | आज हमारी पूरी दुनिया छोटे बड़े computers से जुडी हुई है | चाहे Education हो Health हो, Business हो या Entartainment किसी ना किसी रूप में हम computer से जुड़े हुए है |

 सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक हम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से computer का उपयोग करते रहते है | आज हम जो Calculator का उपयोग करते है या Mobile का ये भी computer का ही एक रूप है | 

दोस्तों आप आज जो कंप्यूटर काम में ले रहे है उसका विकास पिछले 3000 वर्षों में हुआ है | सबसे पहले चीन में  Abacus के रूप में गणनीय मशीन का अविष्कार हुआ | Abacus एक तारों का फ्रेम होता था जिसमें बीच में मिट्टी के गोले पिरोये जाते है | इसके साथ ही आगे के वर्षों में धीरे धीरे तकनीक में और सुधार होते गए | आधुनिक कंप्यूटर का अविष्कार 19 वीं शताब्दी के शुरुआत में हुआ | 

वर्ष 1822 में charles Babbage ने Calculation के लिए एक machine का अविष्कार किया जिसे की आधुनिक युग का पहला कंप्यूटर माना जाता है |दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की पहला कंप्यूटर भाप से चलता था | इसे चलाने के लिए इसमें गियर और सॉफ्ट लगे थे | 

Computer क्या है 

कम्प्यूटर एक Machine है जो की input Devices जैसे Keyboard, Mouse,joystick, Mice के द्वारा दिए गए Input को 0 और1 के binary system पर Information को Store, Process करता है और Output devices जैसे Screen, Monitor,  Headphone, Scanner द्वारा Output प्रदान करता है | शुरुआत में जो कंप्यूटर बने थे वे केवल Calculation करते थे लेकिन आज के समय में कंप्यूटर गणना करने के अलावा  

Computer के प्रकार 

दोस्तों आज अलग अलग कामों के लिए अलग अलग प्रकार के computer की जरुरत होती है | जैसे की कोई बैंक में अलग तरह के कंप्यूटर की जरुरत होती है और अगर कोई ग्राफ़िक डिजाइनर है या वीडियो एडिटर है तो उसे अलग तरह के कंप्यूटर की जरुरत होती है 

| कुछ जगह एक साथ ही बहुत सारी Calculation करने की जरुरत होती है ऐसे में इन जगहों पर सूपर कंप्यूटर लगाए जाते है  |  आज के इस लेख में Detail से Computer के प्रकार के बारे में जानेंगें | 

 आज के समय बहुत प्रकार के computer द्वारा कार्य किया जा रहा है हम इनका 2 तरह से वर्गीकरण कर सकते है एक तो इनकी उपयोग के आधार पर और दूसरा इनके Data के Processing की क्षमताओं के आधार पर | 

सबसे पहले हम जानते है Data Processing के आधार पर Computer के प्रकार – 

  1. एनालॉग computer 
  2. डिजिटल Computer 
  3. हाइब्रिड Computer 

एनालॉग कंप्यूटर – 

जिन जगहों पर Data लगातार बदलता रहता है और उसके लिए एक समान मान की जरुरत नहीं होती उन जगहों पर Analog Computer की आवश्यकता होती है | जैसे की मौसम विभाग मौसम की जानकारी के लिए, तापमान के लिए या कार के speedometer के लिए या दबाव आदि नापने के लिए इस तरह के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है | यह मांपने वाली mashiyon से आंकड़ों को सीधे लेकर उन्हें दर्शाता है | 

डिजिटल कंप्यूटर  

जैसा की नाम से ही प्रदर्शित हो रहा है Digital Computer गणनाओ के आधार पर Input को प्रोसेस कर सही output प्रदान करते है | Digital computer जो की Digit यानि की अंको के आधार पर कार्य करते है इनके लिए 0 और 1 के binary Code के आधार पर सारी Processing की जाती है| 

यह केवल binary input यानि की 0 और 1 को समझते है | इसलिए आप जो भी Data input करते है digital computer उसे binary code में बदल देते है और इसे Process करके आपको Output प्रदान करते है | आज के समय में हम जितने भी Type के computer देखते है या उपयोग करते है वे सभी Digital Computer होते है | 

एनालॉग कंप्यूटर में memory नहीं होती है और यह Input डेटा को सीधे ही प्रदर्शित करते है यह कार्य करने में तेज होते है जबकि डिजिटल कंप्यूटर में Memory होती है और यह सटीकता के साथ गणना करते है | 

Hybrid Computer

हाइब्रिड कंप्यूटर Analog computer और Digital computer का मिला जुला रूप है | यह analog computer की तरह तेज होते है और इनमें Memory भी होती है और यह सटीकता के साथ Calculation  कर सकते है |

दोनों तरह की Speciality लिए हुए Hybrid Computer लगातार मिलने वाले Deta और अलग अलग Data को Process करने का कार्य करता है |  जब भी इसे Analog data मिलता है तो यह उसे Process करके उसे Digital रूप में परिवर्तित कर देता है |  

जिन भी Fields में दोनों तरह के Deta को Process करने की जरुरत होती है उन जगहों पर hybrid computer उपयोग में लिया जाता है|

 उदाहरण के तौर पर Hospital के ICU वार्ड में लगने वाली Machino में Hybrid Computer लगे होते है वह शरीर में Blood pressure और heart Beat के analog data को डिजिटल रूप में प्रदर्शित करते हुए उन्हें Digit के रूप में दर्शाती है | hybrid Computer का सिमित क्षेत्रों में Use किया जाता है | 

आइये दोस्तों अब जानते है उपयोग के आधार पर computers के प्रकार 

Desktop Computer या Personal computer 

किसी समय computer केवल बड़े बड़े राष्ट्रीय संस्थानों के पास ही उपलब्ध थे और इनका Upyog सेना के लिए या Space Science के लिए या कुछ ऐसे भी बड़े बड़े कार्यो के लिए किया जाता है| लेकिन समय बीतने के साथ ही यह technology सामान्य व्यक्ति तक पहुंच गयी है |

अगर मैं यह article लिख रहा हूँ तो यह भी computer की मदद से लिख पा रहा हूँ और अगर आप इसे पढ़ रहे है तो वह भी computer की मदद से पढ़ पा रहे है |  ओह रुकिए अगर आप यह सोच रहे है की मैं तो यह blog mobile में पढ़ रहा हूँ तो दोस्त जान लीजिये आपको mobile भी एक तरह का computer ही है |  

Personal Computer आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए बनाये गए होते है इन्हें shortened में PC भी कहते है | PC में input device, Output device, मेमोरी के लिए Hard disk, Ram, Processar होते है | इसके द्वारा आप ऑफिस के सामान्य कार्य Mail भेजना, ऑफिस का कोई कार्य करना, Entertainment के लिए Movie देखना , या बच्चों को सिखाने के लिए इनका उपयोग कर पाते है | 

Mainframe  Computer 

यह Computer उन क्षेत्रों में काम आते है जहाँ पर एक ही संस्थान में बहुत से कंप्यूटर काम करते है और जहाँ पर एक ही समय में High Speed Data Processing की जरुरत होती है  | Mainframe Computer में बहुत सारे Input device, बड़ी बड़ी क्षमता वाली Hard disk, Processor , Output Device होते है | 

इन Mainframe Computer में एक ही समय में सैकड़ों, हजारों लोग work कर सकते है यह उन्हें कार्य करने के लिए Support करता है | इनकी Processing fast होती है और यह एक ही समय में बहुत से कार्यों को सटीकता के साथ पूरा कर सकते है | 

Bank, Telecommunication,  business,Bus, Train, Airline  Seat reservation और वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में इस तरह के computer का उपयोग किया जाता है | 

Mini Computer- 

एक समय में अधिक कार्यो की process को पूरा करने के लिए Mini computer का उपयोग किया जाता है | इन computers में 2 या अधिक processor होते है  जिसके कारन एक समय में 100 से भी अधिक लोग एक समय में इसका उपयोग कर सकते है |खातों को सभांलने, medium size organization , स्टॉक रखने , बिलिंग करने आदि में इनका उपयोग किया जाता है | 

Laptop Computer  

पहले काम करने के लिए एक ही जगह पर बैठकर computer पर work किया जा सकता था | लेकिन laptop के invention से काम में अधिक आसानी हुई है | अब आप अपने work को हर वक्त अपने साथ रख सकते है और जब चाहे Laptop के द्वारा अपना काम कभी भी और कहीं भी कर सकते है | 

इनको compact रूप में बनाया जाता है यह कम बिजली की खपत करते है और यह बहुत halke और काम करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुए है यही वजह है की आजकल Desktop computer की तुलना में Laptop computer का अधिक उपयोग किया जाता है | 

दुनिया के पहले Laptop osborn 1 की screen आज के मोबाइल जितनी थी यानि की केवल 5 इंच यह वर्ष 1981 में बिक्री के लिए लाया गया था इसमें केवल 64 KB Memory थी| 

Handheld Computer 

आज के समय अधिकांश लोग computer अपनी जेब में लेकर घूमते है | हां दोस्तों आपका smartphone भी एक handheld computer है और आज इसके द्वारा आप अपने computer से सबंधित अधिकांश काम कर सकते है |

अपने Mail देखना वीडियो बनाना, editing करना, documents बनाना, internet का उपयोग करना सभी काम आप अपने हाथ में उपलब्ध इस 5 इंच के computer के साथ पुरे कर सकते है | 

Wearable Computer   

तेजी से बदलती तकनीक ने अब computers को और भी compact कर दिया है और अब   लोग इसे घडी की तरह पहन सकते है और Calling, music सुनना, photo और video बनाना आदि काम कर सकते है | इन compact Wearable computers द्वारा आप रोजाना कितना चल रहे है , कितनी कैलोरी बर्न कर रहे है इसका ध्यान रख सकते है | 

ये smart watch तो सिर्फ इसकी शुरआत भर है आने वाले समय में आप और भी Wearable computers जैसे Smart eyeglasses, ear birds, smart shoesका  का उपयोग कर पाएंगे | 


Server computer

क्या आपने कभी सोचा है की जैसे ही आप Google में जाकर कुछ Search करते है तो उसके लिए thousends की संख्या में answer कहाँ से आते है इतनी बड़ी मात्रा में यह data कहाँ save रहता है |

दोस्तों जिस तरह अनाज, सब्जियों या किसी भी सामान को बड़े बड़े Warehouse में रखा जाता है जिससे जरुरत के समय बाजार में लाया जा सके उसी तरह Data भी एक सामान की तरह है जिन्हें भी बड़े बड़े warehouse जिन्हें की sarver कहा जाता है में रखा जाता है |

इन Server room में बहुत बड़ी संख्या में मेमोरी  सेव करने के लिए  Harddisk, Processar होते है जो network से जुड़े होते है और बड़ी बड़ी companies का data इनमें सुरक्षित रहता है और network के जरिये जब आप इन्हें जानना चाहते है तो internet के द्वारा इन Server के माध्यम से आप तक information पहुँचती है | 


Supercomputer  

हम सभी ने supercomputer का नाम सुन रखा है | नाम से प्रतीत होता है की यह computers में अग्रिम श्रेणी का Computer होता है जिसकी speed सुपरफास्ट होती है और पूरी दुनिया में बहुत कम supercomputer है |

भारत ने भी कई वर्षों की मेहनत के बाद supercomputer बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है | इस तरह के computers उन प्रोसेस को 1 second में पूरा कर सकते है जिन्हें पूरा करने में सामान्य computers को कई वर्ष लग जाएँ | 

इन computers को विभिन्न देश अपने प्रमुख संस्थानों में रखती है दुनिया की कुछ बड़ी companies ने भी अपने Supercomputer बना रखे है जिसका उपयोग वह Data को तेजी से Process करने के काम में करती है | 

AI Computer 

Technology को एक कदम बढ़ाते हुए अब computer उस दिशा में आगे बढ़ चुके है जहाँ पर computers Artifiticial Intelligence का उपयोग करते हुए मशीनों को नियंत्रित करने लगे और निर्देश देने लगे | इसमें मानवीय हस्तक्षेप ना हो |

इस तरह computer की अगली पीढ़ी में हम प्रवेश कर चुके है और आज अगर आप देखे तो computer डाटा को process करके आपको समाधान प्रस्तुत कर रहे है | AI Technology आज प्रारंभिक अवस्था में है लेकिन आने वाले कुछ सालों में इसे आप और भी ज्यादा महसूस करेंगें | 

आज कई देशों में Driverless Car के trial चल रहे है जिसमें की Artificial Intelligence का उपयोग करते हुए computers live data को process करते है और सावधानी से Car को चलाया जा रहा है | 

निष्कर्ष 

हम आशा करते है की Computer क्या है और Computer के प्रकार से सबंधित इस Blog के द्वारा आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी | अगर  आपके मन में कोई सवाल है जिसके बारे में आप जानकारी चाहते है तो नीचे Comment करके जरूर बताये और अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे social media पर जरूर Share करें | 

You might also like