UPS क्या है यह कितने प्रकार के होते है – What is UPS in Hindi

Share Article

आप computer पर बहुत ही Important work कर रहे हो और अचानक से Light चली जाए तो आपकी अच्छी खासी मेहनत बेकार चली जाती है | लेकिन जहाँ Problems होती है वहां उसका Solution भी जरूर होता है | इस समस्या का samadhan है UPS | आज के इस Blog What is ups in hindi में हम जानेंगें की UPS क्या होता है और इसकी जरुरत क्यों होती है और UPS कितने प्रकार के होते है | 

दोस्तों हम घर में जितने भी Electronic उपकरण काम में लेते है उनमें से अधिकांश Direct Light से connect रहते है और Power Cut होने की स्थिति में ये उपकरण बंद हो जाते है | Balb, Fan, Fridge, Coolar, AC, Computer आदि इसी श्रेणी में आते है | कुछ Electronic उपकरण ऐसे होते है जिनमें Battery होती है और उन्हें Continuous Light की आवश्यकता नहीं होती है हमारा Mobile, Laptop आदि इसी श्रेणी के Electronic Product है| 

दोस्तों अगर Light चली जाये तो Fan, AC, coolar के बंद होने से हमें कोई नुकसान नहीं होता है जबकि अचानक से Power Cut होने से हमारे Computer के Data Loss का नुकसान हो जाता है इसके अलावा हमारा computer के Motherboard, Processor, Hard disc, Ram आदि में बहुत ही छोटे छोटे Electronic Components का उपयोग किया जाता है | असमय Power Cut होने से इनके Damage होने का खतरा भी अधिक होता है | इसलिए अगर आप भी Computer user है तो आपको भी अपने Power Cut होने की स्थिति में अपने Data Loss से और Computer Hardware के Damage से बचने के लिए UPS का उपयोग करना चाहिए | 

UPS क्या है 

UPS एक shorten Name है और इसकी Full form होती है Uninterruptible Power Supply| अगर हम इसे और भी सरल तरीके से Hindi में समझे तो इसे अबाधित विद्युत आपूर्ति कहते है| मतलब की Power On हो या off UPS की मदद से आपकी Power Supply पर कोई असर नहीं होता है और वह निर्बाध रूप से Supply होती रहती है | 

Power Cut होने की स्थिति में भी UPS निर्बाध रूप से supply इसलिए दे पाता है क्योंकि उसमें Batteries होती है जो Power Supply से जुडी होती है और charge होती रहती है | Power Cut की स्थित में ये Charge Battery supply देती है जिससे Power Cut होने पर भी आपका Computer On रहता है | 

लेकिन UPS केवल कुछ मिनिटो के लिए ही Power Supply प्रदान कर पाता है यह केवल इसलिए की आप अपने Computer के data को Save कर sake और उसे सुरक्षित रूप से Off कर सकें | 

UPS कितने प्रकार के होते है 

दोस्तों UPS मुख्यतः 3 प्रकार के होते है Offline/Standby, Online, Line  Interactive | इन तीनो तरह के यूपीएस की अलग अलग खासियत होती है और इसलिए इनका उपयोग भी अलग अलग क्षेतों में किया जाता है | आइये जानते है इन तीनो प्रकार के UPS के बारे में Detailed से – 

Offline / Standby 

Offline या standby यूपीएस  सबसे Basic UPS होता है और यह आपको बुनियादी Facility Provide करवाता है | इसे खास तौर पर घरों में काम में लिए जाने वाले Desktop Computers के लिए बनाया गया है | यह सीधे Power Supply से जुड़े होते है और जब भी voltage High Low होता है या Power Cut होता है तो ऐसे में ये अपने Internal DC-AC Inverter को चालू करता है और UPS से जुड़े सभी उपकरणों को अपने DC-AC इन्वर्टर पर Switch कर देता है |  

Line Interactive 

Line Interactive Ups voltage के बढ़ने और घटने को ठीक करने और UPS तरंगों को सुचारु रूप से चलाने के लिए AC Power से Communicate करता है | यह standby Ups की तुलना में Voltage को बेहतर तरीके से Regulate करता है | इस तरह के Ups का उपयोग छोटे business और web Server आदि में किया जाता है | 

Online UPS 

Online UPS काफी Advance और महंगे होते है इनका उपयोग बड़े बड़े Business में किया जाता है | इसमें बैटरी हमेशा Invertar से जुडी रहती है जिससे  की Power Cut होने पर Power को Transfer करने के लिए Switch की जरुरत नहीं होती है | जहाँ voltage का Isshue रहता है उन जगहों के लिए Online Ups बेहतर होता है| 

UPS के Advantage 

यूपीएस computer के लिए अत्यंत आवशयक है और इसके बहुत से फायदे है| आइये जानते है UPS के फायदों के बारे में – 

  • यह आपके DATA LOSS होने से बचाता है | 
  • यह Voltage को नियंत्रित करता है और आपके Computer आदि के hardware को High Low Voltage के कारण होने वाले Damage के खतरे से बचाता है | 
  • कई बार short circuit की समस्या से भी यह आपके computer की सुरक्षा करता है | 
  • UPS को install करना आसान है और आप बिना किसी Expert की मदद से स्वयं ही इसे Install कर सकते है और अपने cmputer और अन्य उपकरणों को इससे जोड़ सकते है | 
  • UPS यह सुनिश्चित करता है की आपके Computer तक Light की निर्बाध supply हो और Power का एक एक सामान Flow बना रहे | 

UPS के Disadvantage 

  • UPS की लागत इसके उपयोग को महंगा बनाती है इसमें Rechargeable Battery उपयोग में ली जाती है जिसके कारन इसकी कीमत अधिक हो जाती है | 
  • UPS को Battery Back up सीमित होता है और इसके द्वारा आप केवल अपने Data को save कर सकते है लेकिन इसका उपयोग आप Computer को अधिक देर तक चलाने के लिए नहीं कर सकते है | 
  • सभी UPS में Rechargeable Battery का उपयोग किया जाता है जो की हमेशा power से connect रहती है क्योंकि इन्हें हमेशा charge रहना होता है | इस वजह से इनमें Battery की खपत अधिक होती है | 
  • UPS में power का मुख्य स्त्रोत Battery होती है जिनकी की एक निश्चित समय होता है इसके बाद इन Batteries को बदलना होता है जो की काफी महंगा खर्चा होता है | 

आशा है की आप जान गए होंगे की UPS क्या होता है और यह कैसे काम करता है | दोस्तों यदि आप Desktop Computer का उपयोग करते है तो आपको UPS जरूर लगवाना चाहिए आपको शुरुआत में यह जरूर महंगा लग सकता है लेकिन जब यह आपके Important data का loss होने से बचाएगा तो आपकी सारी लागत वसूल हो जाएगी | 

दोस्तों UPS से सबंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताएं | हम आपके लिए आगे भी ऐसी Informative Post लाते रहेंगे | इस information का फायदा अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए इसे social media पर जरूर share करें | धन्यवाद | 

You might also like