क्या आप Online काम करते हुए यह सोचते है की कोई आपकी Personal Information को कोई चुरा ना लें | internet आने के बहुत से फायदे हुए है लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके सूचनाएं चोरी करने और अन्य Personal Information चुराने में करते है | लेकिन अगर आप internet पर VPN का इस्तेमाल करते है तो आप अपनी Personal Information की Security बढ़ा सकते है साथ ही उन Website को भी Access कर पाते है जिनका Access किसी वजह से Block किया गया हो |
Friends पिछले कुछ सालों में internet का प्रयोग बढ़ा है अब सुबह से लेकर रात तक हम किसी ना किसी तरह Online जुड़े रहते है | कई बार हम Public Wifi का भी उपयोग करते है | ऐसे में इन network में हमारी Sensetiv Inofrmation पर सबसे अधिक खतरा होता है | लेकिन इन्हीं सब खतरों से हमें VPN बचाता है | यदि आपको पता नहीं है की VPN क्या है तो परेशान ना हो क्योंकि इस Blog में हम आपको VPN की पूरी जानकारी देंगें |
VPN क्या है ?
VPN का पूरा नाम है Virtual Private Network है जो की आपके सार्वजानिक Network Connection को Private Network Connection में बदलकर आपकी गोपनीयता बनाये रखने के लिए एक Encrypted Tunnel बनाती है जो की आपके Online Address को छुपकर आपकी Online पहचान को छुपाती है | यह किसी भी wifi Network का उपयोग करने पर भी आपको सुरक्षा प्रदान करती है |
वे सभी Organization, Institute, Companies और Government संस्थाए VPN का उपयोग अपने Important Data को सुरक्षित रखने के लिए करती है | ताकि कोई भी Cyber अपराधी इन Data को hack ना कर सके और इन information को चुराकर उसका गलत उपयोग ना कर सके |
VPN कैसे काम करता है ?
VPN एक Tunnel का निर्माण करते है जो की आपकी स्थानीय Location और एक अन्य Location के बीच होती है जिससे की ऐसा लगता है की आप उस जगह के बजाय हजारों किलोमीटर दूर से Internet का उपयोग कर रहे है | इससे आपको Online स्वतंत्रता मिलती है और आप अपनी पसंदीदा Website और App का इस्तेमाल करते है |
कई देश अपनी नीतियों के कारन कई तरह की Website पर प्रतिबंध लगा देते है ऐसे में VPN Service का इस्तेमाल कर उन Website तक पहुंच को आसान बनाया जाता है क्योंकि इनमें आपकी Location को virtual रूप से बदल दिया जाता है और उन जगहों से जहाँ पर उन website पर प्रतिबंध नहीं है वहां की Location में बदलकर उन Website की access को आसान बनाते है |
जब Wifi Network पर Data सेंड किया जाता है तो VPN encryption के द्वारा उस Data को Unreadable बना दिया जाता है जिससे आपकी जानकारी को कोई इस्तेमाल नहीं कर पाता है|
VPN सबसे अधिक लोकप्रिय इसलिए है की Internet का उपयोग करते वक्त यह आपकी गोपनीयता को बरक़रार रखता है | कोई भी Internet Service Provider आसानी से यह जान सकता है की आपने कब और कौनसी Website और Application का उपयोग किया है क्योंकि आपके IP Address की पूरी Search History VPN Server पर Save रहती है | लेकिन VPN service में आपकी IP Address को बदलकर VPN के दुनिया भर में फैले किसी अन्य Server पर जोड़ दिया जाता है | जिससे आपने जो भी Internet पर Search या work किया है यानि की आपकी web History आपके बजाय VPN के Server से जुडी होती है और आपकी गोपनीयता बरक़रार रहती है |
Computer में VPN का कैसे इस्तेमाल करें
बहुत से ऐसे VPN server है जो की आपको Paid और Free में अपनी VPN service प्रदान करते है | आइये जानते है की आप कैसे अपने computer में VPN Service का इस्तेमाल कर सकते है –
- VPN service पाने के लिए सबसे पहले Google में Chrome Store Search करें |
- Search पर ऊपर ही ऊपर आये Chrome Store के लिंक पर Click करें |
- Chrome Store को open होने के बाद बायीं और Search bar में TOR Search करें |
- आपको सबसे ऊपर TOR Extension पर click करें |
- अब ऊपर ही ऊपर blue Colour में Add to Chrome का Option आएगा | उस पर Click करें |
- अब एक पॉप अप आएगा उसमे Add Extension पर क्लिक करें |
- अब आपका extension add हो जायेगा |
- अब Address बार के बगल में आपको Extension का option दिखाई देगा | उसमें आपको Tor Extension दिखाई देगा | उस पर Click करें और Connect करें |
- अब आप Privately और securly Web search करें |
Mobile में VPN कैसे Download करें
आप अपने Mobile में भी Safely और Securly Web search सर्च कर सकते है | आइये कैसे अपने mobile पर VPN का इस्तेमाल कर सकते है –
- अपना Play Store open करें |
- अब उसमें TOR टाइप करें और Search करें |
- अब आपके सामने TOR VPN App को Install करें |
- अब Tor App को Open करें |
- अब App का नया Page खुलेगा उसमें Connect के Button पर Click करें |
- इसमें आप अपना Security Level Set कर सकते है |
- अब Start Browsing के साथ ही आप इस VPN का उपयोग कर सकते है |
VPN के Advantage
सुरक्षा
आज के समय Online Fraud एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है | बहुत से Cyber अपराधी आपकी Information को hack करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है | आपकी information का उपयोग वह आपको आर्थिक रूप से नुकसान पंहुचा सकते है | VPN आपके Data को encrypt करता है और आपके Data और Personal information को Secure करता है |
गोपनीयता
VPN सबसे अधिक लोकप्रिय है और इसकी सबसे बड़ी वजह है Privecy | VPN के द्वारा आप निश्चिंत होकर Web serfing कर सकते है | VPN आपके IP Address और Location को बदलकर आपकी गोपनीयता की सुविधा प्रदान करता है | VPN के उपयोग से कोई भी आपकी Web History को नहीं जान पाता है और आप secretly Web serfing कर पाते है |
इंटरनेट स्वतंत्रता
कई देशों में कुछ Website पर प्रतिबंध रहता है लेकिन VPN के द्वारा Location बदलने से आप किसी भी restricted Web पर जा सकते है | इसके अलावा कई website केवल अपने content को कुछ खास देशों में ही दिखाना चाहते है लेकिन VPN का उपयोग आप उस Content को देख पाते है |
VPN के Disadvantage
Data का गलत उपयोग
अगर आप कोई गलत VPN सर्विस का उपयोग करते है तो वह आपकी सूचनाओं को track कर उनका गलत उपयोग कर सकते है इसलिए हमेशा reliable VPN का ही उपयोग करें |
Slow Speed
VPN आपके IP address को change करने के कारन और आपके data की security बढ़ाने के लिए Data को Scrambled किया जाता है जिसकी वजह से आपके Internet की Speed कम हो जाती है |
गलत पहुंच
VPN का उपयोग कुछ लोग गलत तरह की Website तक पहुंचने में मदद करता है | यह Website Illigal होती है और इनका उपयोग करना आपको किसी तरह की परेशानी में डाल सकता है | VPN का उपयोग कई hacker भी अपनी पहचान छुपाकर Website को Hack करने के लिए करते है |
मैं उम्मीद करता हूँ की आज के इस Blog से आपने जान लिया होगा की VPN क्या है और VPN कैसे काम करता है | हमने आपको VPN से सबंधित इस Blog में आपको Detail से VPN के बारे में जानकारी दी है | आपको यह Blog कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं | VPN की जानकारी और लोगों को भी मिले इसके लिए इस Post को Share कर सकते है |