Web Browser क्या होता है यह कैसे काम करता है?

Share Article

यदि आप computer और internet  के बारे में जानना चाहते है तो आपको Internet के लिए एक बहुत ही जरुरी Web Browser की भी जानकारी होनी चाहिए | Web Browser कितना important है इस बात को आप इस तरह जान सकते है की web browser और Internet एक दूसरे के बिना अधूरे है | Web Browser क्या होता है और यह क्या काम करता है इसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे | 

Web Browser क्या होता है ?

Web Browser एक Software Application है जो की World Wide Web पर किसी भी web page की Location को ढूंढने उसे प्राप्त करने एवं उस Web page को Display करने का कार्य करता है | जब भी user किसी भी Web Page के लिए जब web Browser के address बार में request डालते है तो web Browser यह request Web Server तक पहुंचाता है | ऐसे में Web server करोड़ों Web page के Database में से सबंधित Webpage को Web Browser तक भेजते है और जहाँ पर web browser उसे User के लिए प्रदर्शित करता है | 

आज के समय जो भी प्रमुख Web Browser उपयोग में लिए जाते है वह बहुत ही High Performance software होते है वह Web Page, Image, Video एवं अन्य तरह के content, Java Script, को Process और प्रदर्शित करते है | एक वेब ब्राउज़र layout engine, user Interface, javascript interpreter और Network और Data Components से मिलाकर बनाया जाता है | 

Web Browser के Elements क्या है ?

अधिकांश Web Browser में मुख्य avyav एक समान होते है यह Web Browser के अभिन्न अंग होते है और Web 

Backward & Forward Button –

 बैकवर्ड और फारवर्ड बटन के द्वारा User अगले Webpage और पिछले Web page पर जा सकते है | 

Stop Button 

यदि किसी Webpage के लिए address baar में request डालने के बाद उन्हें लगता है की सायद उन्हें यह page नहीं खोलना था तो वह stop button से उसे रोक सकते है | 

Refresh Button 

कई बार किसी Interruption के वजह से page नहीं खुला है या hang हो गया है तो Refresh button के द्वारा उस वेबपेज को रिफ्रेश करके ओपन कर सकते है | 

Address Bar 

यह वह जगह है जहाँ पर आप जो भी webpage खोलना चाहते है उसके लिए रिक्वेस्ट डाल सकते है , जब यहाँ पर आप Webpage का नाम या लिंक डालकर enter करते है तो आपके सामने वह page Open हो जाता है | 

Share Page 

यदि आप इस web page को किसी social Media Platform के द्वारा शेयर करना चाहते है | इस button पर Click करके आप  webpage को शेयर कर सकते है | 

Bookmark 

यदि आपको कोई webpage informative या Important लगता है तो आप उसे Favorite में शामिल कर सकते है | इससे आपके favorite लिस्ट में शामिल हो जाता है | और बाद में आप उस लिस्ट में जाकर उस webpage को Open कर सकते है | 

Find Feature 

कई बार आपको Webpage में कुछ खास topic या content के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो ऐसे में आप Ctrl+F का button दबाते है तो वेब browser में ऊपर की ओर एक छोटी window ओपन होती है उसमे आप सबंधित text डालकर उसे find कर सकते है |  

Extension 

Web Browser आपको Extension की सुविधा भी देते है | यह Extension किसी भी तरह के हो सकते है | जैसे यदि आप Hindi में Type करना चाहते है तो आप hindi input Tool डालकर आसानी से hindi Type कर सकते है | 

प्रमुख Web Browser कौन कौनसे है ?

  • Google Chrome 
  • Internet Explorer 
  • Firefox Mozilla 
  • Opera 
  • Microsoft Edge 
  • Safari
  • UC Browser 

मुझे उम्मीद है की Web Browser से सबंधित यह Informative Article आपके लिए लाभकारी होगा | इस उपयोगी जानकारी का उपयोग आप internet को ओर ढंग से समझ पाए होंगे | आप ऐसे ही किसी ओर topic के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो comment करके बताएं | यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे Like और share जरूर करें |  

You might also like