क्या आप अपने व्यापर, संस्था या व्यक्तिगत और प्रोफेशनल काम के लिए Website बनाना चाहते है लेकिन वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो चिंता मत कीजिये आज के इस ब्लॉग में हम आपको Website kaise banaye यह विस्तार से बताएंगे साथ ही अगर आप चाहते है की वेबसाइट बनाने में आपका बिलकुल भी पैसा खर्च ना हो तो free website कैसे बनाये ये जानकारी भी आपको इस लेख में जानकारी मिल जाएगी |
यदि आप वेबसाइट कैसे बनाये यह जानना चाह रहे है तो यह तो निश्चित है की आपको यह जानकारी तो निश्चित होगी की website क्या होती है | यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते है | Website बनाने के लिए हमें यह कुछ बेसिक Infrastructure की जरुरत होती है वो क्या है आइये जानते है |
Website बनाने के लिए जरुरी चीजें
Computer/Laptop
वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Computer और Laptop की जरुरत होती है जिसके द्वारा आप विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी वेबसाइट को create कर सकते है | किसी भी Webpage बनाने या Website को सही तरह से Build करने के लिए computer या Laptop बेहद जरुरी है |
कुछ वेबसाइट के लिए coding करनी होती है जो की बिना computer के संभव नहीं हो पाती है | इसलिए Website बनाने के लिए आप Computer या लैपटॉप की व्यवस्था कर लें |
Internet
Website बहुत से Webpage का समूह होती है और किसी भी Web Page को Access करने के लिए सबसे जरुरी होता है Internet | बिना Internet के आप किसी Web Page को एक्सेस नहीं कर पाते है और ना ही कोई आपकी Website को access कर सकता है | इसलिए Website बनाने के लिए एक अच्छी Speed का internet ले लेवें जिससे आप आसानी से अपनी Website Dovelop कर सकें |
Mobile
आज के समय में Mobile भी बहुत एडवांस आ चुके है और यदि आपके पास Computer और Laptop नहीं है तो आप चाहे तो अपने Mobile से भी Website बना सकते है | Mobile से वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में इसी लेख में आपको जानकारी दी जाएगी | Mobile से Website बनाना Computer द्वारा Website बनाने जितना सुविधाजनक नहीं होता है |
Website कैसे बनाए
आज के समय में Website बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है और कुछ आसान स्टेप के द्वारा आप बिना किसी प्रोफेशनल की मदद से अपनी वेबसाइट स्वयं बना सकते है | वेबसाइट कैसे बनानी है इसके बारे में आइये जानते है Step by Step |
Website के लिए Domain नाम का चयन करें
किसी भी व्यापार, संस्था या अन्य किसी भी काम के लिए सबसे जरुरी होता है उसकी पहचान | जिसके लिए उसका नाम रखना जरुरी होता है इसलिए आप अपनी Website का नाम क्या रखना है वह सोच लें | अपनी Website का नाम अधिक बड़ा नहीं रखें | Website का नाम ऐसा होना चाहिए जो आसानी से याद हो सके |
Domain को करें Register
यदि आपने अपने वेबसाइट के लिए नाम सोच लिया है तो उसे रजिस्टर कर सकते है |यदि आपकी वेबसाइट education से सबंधित है तो आप सके लिए edu एक्सटेंशन ले सकते है | यदि आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पर केवल इंडिया के ही लोग आएंगे या उनके काम की है तो आप in एक्सटेंशन रख सकते है |
इसी तरह आप बहुत से एक्सटेंशन में से अपने लिए वेबसाइट का चयन कर सकते है | Website name रजिस्टर करने के लिए आप godaddy और hostinger जैसी Website से अपने लिए Domain बुक कर सकते है |
Reputed Hosting से सही Hosting Plan करें Purchases
Hosting चुनते वक्त आपको बहुत सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि अगर आप सही speed, Storage और bandwidth का ध्यान रखे बिना Hosting चुनते है तो इससे आपकी website पर कई तरह की परेशानी हो सकती है | अपनी जरुरत के अनुसार आप अपने लिए Hosting का चयन कर सकते है |
आज के समय में बहुत ही बजट में आपको Hosting Plan मिल जाते है जिससे आपके लिए एक सही Hosting का चुनाव सरल हो जाता है |
Account बनाये और Website के लिए Mail बनाये
यदि आपने अपने लिए Domain और hosting चुन लिए है तो अब समय है आपको अपनी Website के लिए account Create करें और अपनी website के Credential create करें | जिससे आप Securly अपनी website के admin page को खोल पाए और जो भी आपको अपनी Website में editing और setting करनी है या Post publish करनी है उसे कर पाए | इसके साथ ही Website के लिए ऑफिसियल Email भी आपको बना लेनी चाहिए |
Website के लिए सही प्लेटफॉर्म चुने
Website बनाने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म जैसे joomla, Drouple , WordPress जैसे प्लेटफॉर्म है लेकिन यदि आपको website बनाने का किसी तरह का अनुभव नहीं है और आप पहली बार वेबसाइट बना रहे है तो आपको wordpress में वेबसाइट बनानी चाहिए |
Website आज के समय सबसे अधिक उपयोग किया जाने जाने वाला Website Platform है और इस समय Internet पर जितनी भी Website है उनकी 53% वेबसाइट WordPress पर ही बनी है | इसके अलावा जितने भी ब्लॉग Website है उनकी 97% वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनती है |
Website के लिए सही theme, font, चुनें
अपनी Website सही तरह से प्रदर्शित हो इसके लिए आपको अपनी website के लिए सही theme और उसके Content के लिए Font चुनने चाहिए जो की आपकी Website को एक अच्छा look प्रदान करते है | और यदि आपकी Website दिखने में अच्छी नहीं होगी तो जो visitor आपकी website पर आएंगे वह अधिक देर रुक नहीं पाएंगे |
Website में Plagiarism free Content डालें
किसी भी Website को बनाते समय यह ध्यान रखे की उसमें किसी भी तरह का डुप्लीकेट कंटेंट का इस्तेमाल ना करें | आपकी Website में ओरिजनल कंटेंट डालते है तो आपके पेज गूगल पर रैंक करते है और आपकी Website पर traffic भी अच्छा आता है |
Website का Sitemap बनाये
Website का sitemap बनाने से किसी भी search Engine को यह पता चल पाता है की आपकी website का structure क्या है और आपकी website में कौन कौन से पेज है इससे Crawler आपके पेज को Search engine पर index कर पाता है |
Website को Mobile फ्रेंडली बनाये
इस समय दुनिया में internet यूजर सबसे अधिक mobile पर activ रहते है इसलिए आपकी website पर अच्छा Traffic आये इसके लिए आपकी website का mobile friendly होना चाहिए | आपने यदि अपनी Website wordpress पर बना रखी है तो आप AMP प्लगइन डाउनलोड कर सकते है इससे आपकी वेबसाइट का structure मोबाइल पर भी ठीक बना रहता है और वह सही तरह से प्रदर्शित होती है |
Website का SEO करें
Website बनाने का उद्देश्य यह भी होता है की अधिक से अधिक लोग आपकी website से connect हो | इसके लिए आपको अपनी website का Seo Friendly बनाना चाहिए | इसके लिए अपनी website के title, description, Url, Image, Heading सभी को सही तरह से मैनेज करना चाहिए | इससे आपकी website Easy to find होती है और अधिक से अधिक लोग आपकी website तक पहुंच पाते है |
Friends आज के ब्लॉग से आप जान गए होंगे की website kaise bnaye | website बनाने के लिए हमने काफी रिसर्च के साथ आपके लिए यह जानकारी प्रस्तुत की है जो की आपको Website बनाने में मदद करेगी | इस information को आप facebook, Instagram और Twitter पर भी share कर सकते है |