Cryptocurrency का नाम आजकल News paper से लेकर TV पर हर जगह छाया हुआ है | लेकिन Crypto Currency क्या है और यह क्या काम आती है इसकी पूरी जानकारी अभी भी बहुत कम लोगों को है | नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Informative Blog findinhindi.in पर आज के Blog What is Cryptocurrency in hindi में हम जानेंगे की Cryptocurrency क्या है , Crypto Currency कितने प्रकार की होती है और क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य क्या है |
डिजिटल होती दुनिया में सब कुछ तेजी से digital होता जा रहा है इस तरह ही अब currency भी digital हो रही है | पिछले कुछ समय में आपने Bitcoin, erithum, dogecoin जैसी cryptocurrency के बारे में सुना होगा | आपने यह भी सुना होगा की कुछ ही सालों में Bitcoin से लोग अरबपति बन गए है तो दोस्तों यह कोई अफवाह नहीं यह बिलकुल सत्य है | Crypto currency में कुछ सालों में तेजी से growth हुई है |
बहुत से लोग सोचते है की यह Crypto currency कैसे बनती है इस पर किसका अधिकार है और यह कैसी दिखती है | और अगर आप Cryptocurrency खरीदना चाहते है तो किन Platform से आप Crypto Currency खरीद सकते है | आज के blog में हम आपको इन सबके बारे में Detail से बताएंगे | तो चलिए शुरू करते है |
Cryptocurrency क्या है
Crypto currency एक डिजिटल currency है जो की एक आभासी मुद्रा है जिसे की छुआ नहीं जा सकता | इसका भी उपयोग Products और Services को खरीदने एवं बेचने के लिए Financial Transition के रूप में किया जाता है | इस पर किसी भी देश की government और Bank का अधिकार नहीं और यह पूरी तरह से एक स्वतंत्र Currency है |
Cryptocurrency का इतिहास
दुनिया में सबसे पहले Crypto Currency की कल्पना एक अमेरिकी Cryptographer डेविड चाउम ने 1983 में की थी | अपने लगातार प्रयासों से उन्होंने 1995 में अपनी कल्पना को साकार करते हुए Digicash के रूप में इसे लागू किया था | लेकिन सबसे पहली प्रचलित और विकेन्द्रित Cryptocurrency है Bitcoin जो की वर्ष 2009 में प्रचलन में आयी| इसे बनाया है Satoshi Nakamoto ने | Bitcoin को बनाने में cryptographic हैश Function का उपयोग किया गया |
Cryptocurrency के प्रकार
इस समय पूरी दुनिया में कई तरह की Crypto Currency प्रचलन में है कई देशों ने इन Cryptocurrency को मान्यता दी है तो कई देशों ने Cryptocurrency पर बैन लगा दिया है | आइये जानते है पूरी दुनिया में प्रमुख Cryptocurrency कौन कौन सी है |
- Bit coin (BTC)
Price – 19965 $
Market Cap- 380.898.898,140 $ - Ethereum
Price – 1070 $
Market Cap- 15,808,788,160 - USD Coin
Price – 1$
Market Cap-55 billion - Cardano
Price – 0.47$
Market Cap- 15,808,788,098 - Solana
Price – 32.15
Market Cap- 11,004,647,228 - Dogecoin
Price – 0.06$
Market Cap- 7,678,383,939 - Binance coin
Price – 215.48
Market Cap- 35 billion - Litecoin
Price – 51$
Market Cap- 3,666,080,792$ - Polygon
Price – 0.37
Market Cap- 2.941,069,298 - Chainlink
Price – 6.37$
Market Cap- 2,983,080,557
Cryptocurrency कैसे बनती है
Crypto Currency बनाने की प्रक्रिया को Mining करना कहते है | यह Blockchain Technology पर आधारित होती है और यह Security के लिहाज से बेहद सुरक्षित होती है और इसे Hack करना बहुत ही मुश्किल या नामुमकिन जैसा है |
Cryptocurrency की एल्गोरिथम blockChain Technology पर आधारित होती है | Cryptocurrency बनाने की Process को Mining कहते है | और जो लोग Cryptocurrency को बनाते है उन्हें Miners कहते है | Cryptocurrency एक सॉफ्टवेयर है और जब इसका लेनदेन किया जाता है तो प्रत्येक Transition को एक नया Code प्रदान किया जाता है जो की Blockchain में अंकित होता है | Blockchain एक Database है जो की प्रत्येक लेनदेन को Store करता है |
Cryptocurrency कैसे खरीद सकते है
Cryptocurrency खरीदने के लिए बहुत से Platform है जहाँ पर आप आसानी से crypto currency खरीद या बेच सकते है | इसके लिए कोई समय सीमा निश्चित नहीं है| आप पुरे दिन भर यानि की 24 घंटे में कभी भी crypto currency खरीद और बेच सकते है | भारत में 2018 में Central Bank द्वारा इसके लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था | लेकिन वर्ष 2020 में सुर्प्रीम कोर्ट द्वारा इस पर लगे बैन को हटा दिया गया है | वर्ष 2022 में संसद में बजट सत्र में बताया गया था की अबसे cryptocurrency खरीदने पर 30% टैक्स देना होगा |
Cryptocurrency के फायदे
- Cryptocurrency में आप 24 घंटे कभी भी Transition कर सकते है |
- यह पूरी तरह Secure है और इसको hack करना लगभग नामुमकिन है क्योंकि यह Blockchain Technology पर आधारित है जहाँ पर प्रत्येक लेनदेन के लिए आपको एक विशेष Code मिलता है |
- धीरे धीरे Crypto currency को कार्य करने की अनुमति मिल गयी है और आप legal तौर पर इसमें लेनदेन कर सकते है |
- इस पर किसी देश या Bank का नियंत्रण नहीं है और यह decentralized है और इसका deta केवल एक जगह Store नहीं रहता है यह दुनिया भर में अलग अलग जगह स्टोर रहता है इसलिए इसके मूल्य में किसी तरह का आर्टिफिसियल बदलाव नहीं किया जा सकता है |
- Cryptocurrency को आप कभी भी US dollar, euro, Indian rupees, japanese yen में Convert कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है |
- Cryptocurrency में Transition fees बहुत कम है इसलिए आप अगर देश से बाहर भुगतान कर रहे है तो इससे भुगतान करने से आपको बहुत फायदा होता है |
Cryptocurrency के नुकसान
- Cryptocurrency की माइनिंग के लिए उच्च स्तर के Computer की जरुरत होती है और उन्हें लगातार चलाये जाने के कारण Electricity की अत्यधिक खपत होती है |
- वैसे तो Cryptocurrency अत्यधिक Secure है लेकिन जिन Exchange में आप कार्य कर रहे होते है वह इतने अधिक सुरक्षित नहीं होते है और वहां से आपके Account को hack करके आपके fund को Transfer किया जा सकता है |
- यदि किसी प्रकार की गलती से आप गलत Wallet में पैसा भेज देते है तो आप किसी भी तरह उसे वापिस प्राप्त नहीं कर सकते है |
- बहुत से देशों में cryptocurrency में transaction को अवैध माना गया है | वहां पर यदि आप इस तरह का लेनदेन करते है तो आपको जुरमाना और जेल दोनों हो सकते है |
- Cryptocurrency पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होने के कारन इसका उपयोग कई तरह के अवैध कार्य जैसे Drugs, Weapons के भुगतान के लिए किया जाता है |
Cryptocurrency के बारे में अंतिम निष्कर्ष
दोस्तों cryptocurrency एक क्रांतिकारी technology है जिसके बारे में हमने what is Cryptocurrency in Hindi के इस Blog में आपको Details से बताया है | अब आप समझ गए होंगे की cryptocurrency क्या है और यह कितने प्रकार की होती है और Cryptocurrency कैसे काम करती है| आपको अगर Cryptocurrency से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करें और इस पोस्ट को शेयर करें |