नमस्कार दोस्तों आज के blog What is Firewall in hindi में हम जानेंगें की Firewall क्या है और यह हमारे Computer के लिए क्यों महत्वपूर्ण है | हम आज डिजिटल क्रांति के दौर में जी रहे है और Computer ने हमारी पूरी दुनिया को बदल दिया है | कुछ सीखना हो या information प्राप्त करनी हो Internet के माध्यम से Computer हम तक पंहुचा देता है |
लेकिन बहुत सी अच्छी information के साथ ही कुछ ऐसी Unwanted फाइल्स और Virus भी इंटरनेट पर होते है जो की आपके Computer को नुकसान पहुँचा सकते है | इसलिए जिस तरह खतरों से बचने के लिए हमें सुरक्षा की जरुरत होती है उसी तरह Computer को भी virus के खतरे से बचने के लिए सुरक्षा की जरुरत होती है | Computer में यह Security का काम Window Firewall करती है |
Window Firewall क्या है
Window Firewall एक software और Hardware होता है जो की internet के माध्यम से आने वाली सभी Information की जांच करता है | यदि उसे इन जानकारियों में किसी तरह का कोई खतरा दीखता है तो वह उन्हें Block कर देता है यदि Firewall setting के आधार पर जानकारी ठीक होती है तो वह कंप्यूटर तक जाने देता है |
कुछ ऐसे Malicious Software और Files होती है जो की इंटरनेट के माध्यम से आपके computer में पहुंचकर आपके कंप्यूटर की files, Software या Window को खराब कर सकती है ऐसे में आपका firewall इन Malicious Software को रोकता है | Firewall इंटरनेट क माध्यम से Hackers को भी आपके computer तक पहुंचने से रोकता है | इसके साथ ही Firewall आपके Computer से Malicious Software को अन्य कंप्यूटर तक जाने से रोकता है |
Network Location क्या है ?
जब पहली बार आप Network से Connect होते है तो उस समय आपको Network Location को चुनना होता है | जिस प्रकार के नेटवर्क से आप जुडते है आपकीै firewall setting भी आपके नेटवर्क के अनुसार automatically set हो जाती है |
नेटवर्क लोकेशन 4 प्रकारकी होती है
Home Network
यदि आप घर में है ऐसे स्थान पर जहाँ आप सभी को जानते है तो Home Network को चुनें जहाँ आप लोगों पर भरोसा कर सकते है | यदि आप सभी को जानते है और अनुमति प्रदान करते है सभी को अपना कंप्यूटर देखने की तो आप Home network चुन सकते है |
Work Network
यदि आप किसी छोटे office या Workplace पर है तो आप Work Network चुनें | यह आपको अन्य computer को देखने की अनुमति देता है और अन्य network user को आपके कंप्यूटर को देखने की अनुमति देता है |
Public Network
यदि आप किसी सार्वजानिक नेटवर्क जैसे की coffee shop, cyber cafe, railway Station या airport पर है तो उस समय आपको Public network को चुनना चाहिए | यह Firewall setting आपके कंप्यूटर को आस पास के अन्य कंप्यूटर को दिखाई देने से रोकने के लिए और internet के माध्यम से Malicious software से आपके कम्प्यूटर की रक्षा करने का काम करती है |
Domain Network
Domain Network location का उपयोग उन स्थानों के लिए किया जाता है जहाँ पर किसी तरह के domain सबंधी कार्य किया जा रहा हो | इन Network पर Firewall setting को network administrator द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिन्हे चुना या बदला नहीं जा सकता है |
फ़ायरवॉल कैसे काम करता है
Firewall कम्प्यूटर में एक Security Guard की तरह काम करता है | Firewall पहले से निर्धारित Security Rules के आधार पर इंटरनेट के माध्यम से आने वाले ट्रैफिक को analyze करती है और उसके बाद suspicious और unwanted स्त्रोतों से आने वाले खतरे को रोकता है |
Firewall system एक तरह से Apps, Files और Software का filtration का काम करता है और यह तय करता है की कौन विश्वसनीय है और कौन नहीं | विश्वसनीयता के आधार पर ही Firewall नेटवर्क आगे की Process कर उन्हें computer में प्रवेश करने देता है |
Firewall कितने प्रकार के होते है
Firewall मुख्यतः 2 प्रकार के होते है software और Hardware | सभी ,Microsoft Windows कम्प्यूटर में Firewall Default रूप में Inbuilt मौजूद रहता है | यह पोर्ट के आधार पर ट्रेफिक के विश्लेषण का कार्य करता है | जब भी computer में हम कोई games या software Upload करते है तो security के कारन Firewall उसे ब्लॉक कर देता है ऐसे में एक पॉप-अप बॉक्स खुलता है | जिसमें जानकारी होती है की आपकी Firewall setting ने इस software या game को ब्लॉक कर दिया है | यह software या Games आपके computer को नुकसान पंहुचा सकता है | यदि तब भी आप चाहते है तो उसमें instal का option दिया होता है उसे click करके आप उस सॉफ्टवेयर को install कर सकते है |
Hardware Firewall में
Internet के माध्यम से कंप्यूटर पूरी दुनिया के नेटवर्क से महत्वपूर्ण सूचनाएं आदान प्रदान करता है | अगर किसी एक ऑफिस या working place पर बहुत सारे कम्प्यूटर है और वह एक राउटर से जुड़े है तो राउटर की सेटिंग में जाकर फ़ायरवॉल को Enable और desiable कर सकते है | इस तरह hardware के जरिये एक साथ कई कम्प्यूटर्स को virus से बचा सकते है |
Firewall Computer के लिए किस तरह फायदेमंद है
- Firewall आपके कंप्यूटर को Virus से सुरक्षा करता है |
- Firewall पहले से निर्धारित नियमों के आधार पर ही Internet के माध्यम से ट्रैफिक को अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति प्रदान करताहै |
- Firwall आपके कंप्यूटर के वायरस को दूसरे computer में जाने से भी रोकता है |
- यह हैकर्स द्वारा आपके computer को hack किये जाने से भी सुरक्षा प्रदान करता है |
- Unwanted Files को computer में आने से रोकता है और गलत गतिविधि पर रोक लगाता है |
Firewall के द्वारा Program को अनुमति देने के क्या खतरे हो सकते है
आप किसी ऐसे software या प्रोग्राम को अपने कंप्यूटर में खोलना चाहते है तो इसके लिए यदि आप इस program या software को अनुमत सूचि में शामिल करते है या इसके लिए कोई पोर्ट ओपन करते है तो यह आपके कंप्यूटर की सुरक्षा को खतरे में डालना होता है |
इस स्थिति में Hackers और Virus फाइल आपके कंप्यूटर में आसानी से प्रवेश कर सकते है और आपका महत्वपूर्ण DATA चुरा सकते है या महत्वपूर्ण फाइलों को नष्ट कर सकते है |
अगर आपके लिए किसी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में शामिल करना जरुरी है तो ऐसे में आप अपने Firewall की setting में जाकर अनुमत सूचि में दाल दें यह पोर्ट खोलने की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है | Port खुलने की स्थिति में वह तब तक खुला रहता है जब तक की उसे आप बंद नहीं कर देते जबकि अनुमत सूचि में Program को डाल देने से Port केवल तब खुलता है जबकी किसी विशेष कम्युनिकेशन के लिए उसकी जरुरत होती है |
Computer की सुरक्षा के जोखिम को कम करने के लिए क्या करें
Computer को सुरक्षित रखने के लिए एक बार में केवल एक software या प्रोग्राम को अनुमति दें | अपने port को तभी खोलें जब आपको इसकी अत्यधिक आवश्यकता लगे | साथ ही साथ पहले Allowed किये गए ऐसे प्रोग्राम और software जो अब काम नहीं आ रहे है उन्हें हटा दें | उन प्रोग्राम को कभी भी अनुमति प्रदान नहीं करें जिनके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं हो |
निचे दिए गए चित्र के माध्यम से आप जान सकते है की आप कैसे किसी प्रोग्राम allow कर सकते है या उसे सूचि में से हटा सकते है |
निष्कर्ष
हम आशा करते है की Firewall क्या है और यह कैसे काम करता है से सबंधित यह सभी Information आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगी | यह लेख What is Firewall in hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं | और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे वह भी Firewall के बारे में जान पाएं और यह हमारे कंप्यूटर के लिए कितना उपयोगी है ये समझ पाएं |