Web Hosting क्या है और Web hosting की क्या जरुरत होती है इसको हम एक Example से समझते है | जैसे अगर आप कोई व्यवसाय करना चाहते है तो उसके लिए आपको आपके व्यवसाय के लिए नाम की और अपने व्यवसाय को चलाने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है | Web की दुनिया में आपके व्यवसाय या प्रतिसठान का Name तो Domain होता है और दुकान में जिस तरह आप अपने Product, Furniture, आदि रखते है उसी तरह Web पर आपके web से सबंधित File को रखने की जगह Web hosting कहलाती है|
Web hosting क्या है
Web hosting इंटरनेट पर प्रदान की जाने वाली ऐसी सेवा है जो individuals and organizations को Web Page को Host करने की अनुमति प्रदान करता है | यह Web-page को Store करने के लिए बनाये गए Server Computer में Store किया जाता है | ये Server Computer पूरी दुनिया से Internet के माध्यम से Connect रहते है | जब भी आप Computer में Website का नाम Type करते है Server Computer Internet से जुड़ जाता है और उस Website से सबंधित page इंटरनेट के माध्यम से आप तक पहुंच जाते है |
Web Hosting के प्रकार | What is Webhosting in Hindi
किसी भी Website के लिए web hosting आवश्यक होती है और बिना Web hosting के website run नहीं कर सकती है | अलग अलग तरह की website के लिए अलग अलग तरह की Web hosting की जरुरत होती है | आइये जानते है Web hosting कितने प्रकार की होती है –
Shared Web hosting Service
Shared Web hosting इंटरनेट की बुनियादी Web hosting है इसमें एक ही Server पर web Hosting Provider बहुत सी Website को Hosting Space प्रदान करते है | जो भी लोग शुरुआती तौर पर अपनी Website शुरू कर रहे है उनके लिए यह एक Affordable Web Hosting Service है क्योंकि इसमें Same Server पर बहुत सी Website होस्ट होती है | यह सस्ती इसलिए होती है की इसमें 1 hosting server पर एक ही Ram और Memory का उपयोग कई website का उपयोग किया जाता है | यह सस्ती तो होती है लेकिन अगर आपकी website पर अधिक Traffic आता है और अच्छी Speed की जरुरत हो तो आपको Hosting के दूसरे विकल्प तलशने की जरुरत है |
Virtual Private Server
VPS यानि की Virtual Private Server में भी Shared Web hosting की तरह अन्य Website के साथ Hosting Share की जाती है | लेकिन इसमें अच्छी Processing के लिए प्रत्येक Website को अलग से Resources दिए जाते है | इन sarver में Memory की अधिक Store क्षमता होती है और इन server के माध्यम से आप अपने Workstation को अपने अनुसार Organise कर सकते है |
Dedicated Web Hosting Service
Dedicated web Hosting को आपका स्वयं का Server प्राप्त होता है | स्वयं के sarver से मतलब यह नहीं है की आप इसके Owner हो जाते है बल्कि यह आपको अपने server पर Control प्रदान करता है जिसे आप अपने Work के अनुसार Organise कर सकते है | इस Hosting का खर्चा अन्य Hosting service की तुलना में अधिक होता है | क्योंकि इसमें आपकी Website के लिए Dedicated hosting दी जाती है | इसमें आपकी Hosting किसी और के साथ share नहीं होती इसलिए इसकी Speed भी तेज होती है | इस तरह की Dedicated Web Hosting Services अधिकतर उस तरह के Business में आवश्यक होती है जहाँ पर अधिक Traffic आता हो, और अच्छी Server Speed की जरुरत हो | क्योंकि इसमें हर महीने हजारों रूपये का खर्च होता है इसलिए छोटे या माध्यम आकार के Business के लिए अत्यधिक महंगी समझी जाती है |
Managed Web Hosting
Managed Web Hosting Service में भी स्वयं का Server मिल जाता है | इसमें आप Server के मालिक नहीं होते है बस आप उसे Manage कर सकते है लेकिन इसका पूरा control आपके पास नहीं होता है | इसे user FTP या अन्य उपलब्ध Tools के माध्यम से अपने Data को manage कर सकते है | यह Server User को निश्चित समय के लिए Lease पर दिया जाता है |
Collection Web Hosting
अगर आप अपनी Website से अच्छा पैसा कमा रहे है या आप अपने लिए बेहतरीन Web Hosting Service चाहते है तो Collection Web Hosting आपकी लिए सबसे अच्छा Option है | collection वेब होस्टिंग में भी आपको डेडिकेटेड वेब होस्टिंग की तरह server मिलता है और साथ ही आप उस server को manege करने के साथ ही आप उसके Owner भी होते है | इसमें Server की अधिकतर चीजों पर User का नियंत्रण होता है और केवल कुछ मामलों में ही Server उन्हें manege करता है |
Cloud Web Hosting
Cloud hosting सबसे आधुनिक hosting प्रणाली है जिसका कोई एक hosting केंद्र नहीं होता है इसमें बहुत सारे Server मिलकर hosting की सुविधा देते है | जिससे आपको एक बेहतर और reliable hosting की सुविधा मिलती है | Cloud Hosting में एक समय में कितना भी Traffic आपकी Website पर बढ़ जाए इससे आपकी वेबसाइट की speed कम नहीं होती है | लेकिन cloud hosting के साथ यह दुविधा भी है की इसकी कोई एक Center नहीं होने के कारण इस पर आपको पूरा control नहीं मिल पाता है और साथ ही इसमें आपका Data भी कहाँ Save होगा यह भी सुनिश्चित नहीं होता है इसलिए यह आपके Data के लिए भी एक सुरक्षित प्रणाली नहीं है |
Clustered Web Hosting
Clustered Web Hosting में किसी भी एक Website के बेहतर प्रबंधन और उपयोग के लिए बहुत सारे Hosting Server का होना है | यह एक उच्च स्तर और व्यापक पैमाने पर होस्टिंग के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प है और यह एक सुरक्षित hosting विकल्प है |
Web Hosting Service कैसे काम करती है | How to Webhosting Work in Hindi
website को host करने वाला Server एक Computer है जो की 24 घंटे On रहता है और जब भी कोई भी user किसी भी Website Domain को Url Address डालता है तो यह Server Internet के माध्यम से उस Website को user के server तक पहुंचाता है |
यदि आप एक Website बना रहे है तो निश्चित ही आपको उस website के लिए एक Hosting की जरुरत होगी | जब आप Hosting provider से hosting खरीद लेते है तो hosting Provider अपने Server Computer में एक Space देता है जहाँ पर आपकी Website के Webpage, Files, Image, Video Save रहते है |
आप चाहे तो स्वयं भी अपनी Website को Host कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको 24 घंटे Electricity, infrastructure, Equipment, Software, Hardware आदि की जरुरत होती है | और इसको Manage करने के लिए तकनिकी कौशल और बेहतर रखरखाव की जरुरत होती है |
Free Web Hosting और Paid Hosting में से किसे चुने
अगर आप केवल शौकिया तौर पर अपनी Website बनाना चाहते है और Online आना चाहते है तो आप free Web hosting के साथ शुरुआत कर सकते है | Free Web hosting लेने पर Website पर पूरा नियंत्रण आपका नहीं होता है और Service Provider company इसके बदले में आपकी website पर विज्ञापन दिखा सकती है और इस पर आपका Data भी पूरी तरह Secure नहीं रहता है | लेकिन जब आप Web Hosting खरीदते है तो इस पर आपका नियंत्रण होता है और आप अपने अनुसार Content और Add दिखा सकते है |
Free Web Hosting की तुलना में आपको Paid Web Hosting क्यों चुननी चाहिए, इसके निम्नलिखित कारण है –
Server की Speed –
Free Web hosting सर्वर पर कई बार ऐसा होता है की एकदम से किसी Website पर अधिक Traffic आ जाता है ऐसे में उस server पर मौजूद सभी website की speed धीमी हो जाती है | ऐसे में कोई भी आपकी Website को ओपन करने की कोशिश करता है तो Website open नहीं हो पाती है या open होने में बहुत अधिक समय लेती है | Paid web Hosting में एक सर्वर पर निश्चित Website होती है और उनके लिए अलग अलग Space होता है ऐसे में अधिक Traffic आने पर भी इन website की Speed धीमी नहीं होती है |
Bandwidth और Space
Free Web Hosting Service वाली Website में Provider आपको सिमित Bandwidth और Disk Space देते है जिससे आपके पास काम करने के लिए सिमित जगह होती है | Paid Web Hosting में आपको अधिक Bandwidth और Disk space मिलता है जिससे अधिक Webpage और Image आदि होने पर भी disk Space होने के कारण आपको कोई परेशानी नहीं होती है |
Security
Free Web Hosting में Security के लिए Web Hosting Provider द्वारा अधिक प्रबंध नहीं किये जाते है जिसके कारण आपका Data सुरक्षित नहीं रहता है | web पर बहुत से Data को अधिक Security की जरुरत होती है जिस प्रकार अगर किसी website में Payment सिस्टम है तो उसमे Credit Card सबंधी जानकारी होती है जिसे की सुरक्षा की अधिक जरुरत होती है | Paid web Hosting अधिक Security के साथ आती है जिससे आपकी website का डाटा सुरक्षित रहता है |
Unique domain name
जब भी आप free web hosting का चयन करते है तो उसमें आपको अपने Domain नाम के साथ hosting Provider company के domain नाम भी जुड़ा रहता है जबकि Paid web Hosting में आप अपनी website के लिए Unique Domain name का चयन कर सकते है |
Web Hosting में कौन कौन से Feature मिलते है
FTP Access
जब आप कोई web hosting चुनते है तो उसके साथ आपको Fttp Access मिलता है जिसके द्वारा आप अपने computer से Server Computer पर अपनी File upload कर सकते है | आप स्वयं HTML के द्वारा अपनी Website के लिए Web Page का निर्माण कर सकते है | आप अपनी Website के Web-page को दूसरे Web-page से बदल सकते है उन्हें Edit कर सकते है और internet पर उन्हें access कर सकते है |
Email Account
प्रत्येक Hosting Provider आपको आपकी website के अनुसार email Service भी प्रदान करते है और आप अपने Domain name के आधार पर अपना Email Address रख सकते है | Example के रूप में अगर आपकी Website www.yourdomainname.com है तो आपका ईमेल खता yourname @yourdomainname रख सकते है |
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें Comment करके बताएं |