Whatsapp Delete message kaise dekhe यह एक ऐसा सवाल है जिसका Answer केवल आप ही नहीं हजारों लाखों लोग जानना चाहते है और इसलिए आज हम आपको वो तरीका बताने जा रहे है जिससे आप Whatsapp par delete message dekh पाएंगे |
नमस्कार दोस्तों आज हमारा Blog दुनिया के सबसे लोकप्रिय Social media app Whatsapp से सबंधित है | आज ऐसा smartphone ढूँढना मुश्किल है जिसमें Whatsapp ना हो | आज के समय में whatsapp हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हो गया है | सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम ना जाने कितनी बार अपने Whatsapp को Check कर लेते है |
Whatsapp वर्ष 2014 में सबसे पहली बार प्रदर्शित हुआ था और उसके बाद से यह तेजी से लोकप्रिय हो गया | समय बदलने के साथ ही और लोगों की जरूरतों के अनुसार इसमें समय समय पर नए नए Feature लाये गए |
वर्ष 2017 में एक Feature लाया गया जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति गलती से या अनजाने में कोई Message भेजता है और वह उसे delete करना चाहता है तो 7 मिनिट के अंदर उसे Delete कर सकता है | ऐसे में आप उस message को देखेंगे तो वहां the message was Deleted दिखाई देगा |
लेकिन Technology के धुरंधर हर तरह के जवाब खोज लाते है और अगर आप इन Delete message को देखना चाहते है तो इसके 2 रास्ते है जिनके द्वारा आप इन Delete message को देख सकते है | और इसके अलावा कई बार हम स्वयं भी कोई Message Delete कर देते है तो ऐसी परिस्थिति में भी आप उस Message को वापिस पा सकते है |
तो आइये बिना देर किये जानते है उन तरीको के बारे में जिनसे आप अपने Delete हुए Message को वापिस पा सकते है |
Whatsapp chat Backup से Delete Message पढ़ें
यदि आपने गलती से अपनी Chat delete कर दी है तो आप उसे वापिस पाना चाहते है तो आप Whatsapp के एक Feature chat Backup से उसे वापिस पा सकते है | Chat Backup रोजाना रात को 12 बजे के बाद आपके Data के Backup को आपके द्वारा की गयी Setting के आधार पर store करता है |
- Google Duo App से Video Calling कैसे करते है ?
- Facebook Id कैसे बनाये
- जानें Meesho App क्या है और Meesho app से पैसे कैसे कमाएं
backup store की setting को आप Day, Week, Month के आधार पर कर सकते है | यदि आप Data backup की setting को day के आधार पर कर देते है तो आपका Data रोजाना रात को Store हो जायेगा | अपने Delete Message को पाने के लिए आपको निंम्नलिखित Step को अपनाना होगा |
- यदि आपके पास Android Phone है तो पहले अपने Whatsapp को Uninstall करें और फिर Play Store पर जाकर Install करें |
- अगली स्टेप में नियम और शर्ते को Agree करने के बाद अपना Mobile numbar डालें |
- इसके बाद आपके सामने option आएगा की आप अपने Chats को Restore करना चाहते हो तो उस पर click करके अपनी whatsapp Chat को Restore कर सकते है |
Third Party App के द्वारा अपने Deleted Message को प्राप्त करें
Play Store पर ऐसी बहुत सी Application है जिनके द्वारा आप अपने deleted message या भेजने वाले द्वारा Delete किये गए Message को पढ़ सकते है | यह application आपकी Notification Log द्वारा Message को Store कर लेती है |
जिससे यह Delete होने के बाद भी Store रहता है | इस App का नाम है Whatisremoved+ यह केवल Android User के लिए ही है और यह इतनी अधिक poplar है की इसे 50 लाख से अधिक लोगों ने Download किया है |
- सबसे पहले Google Play Store से जाकर इसे Download करें |
- नियम एवं शर्तों को Agree करने के बाद Notification को allow कीजिये |
- इसमें आपसे पूछा जायेगा की आप किस किस apps का डाटा पढ़ना चाहते है तो ऐसे में आप whatsapp का चयन करें |
- इसके बाद कोई Sender message send करता है और थोड़ी देर बाद उसे डिलीट करता है तो आपको app पर notification प्राप्त होगी |
- Delete message पढ़ने के लिए आप Notification पर जाइये और Detected tab पर Click कीजिये आपको सभी Deleted Message दिखाई दे जायेंगे |
हम आशा करते है की Whatsapp se Delete Message kaise dekhe के बारे में आपको उचित Information मिल गयी होगी और अब आप Whatsapp के Delete Message को देख पाएंगे | इस जानकारी का लाभ और लोगों को भी मिले इसके लिए इसे अधिक से अधिक शेयर करें | और अगर Whatsapp के Delete Message से सबंधित कोई बात अगर आप पूछना चाहते है तो नीचे Comment Box में जाकर पूछ सकते है | धन्यवाद |