विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है  – What is Microsoft Windows Operating System in Hindi 

Share Article

कंप्यूटर की दुनिया में यह सबसे आम नाम है और अगर आप windows के बारे में नहीं जानते है तो शायद आप computer भी नहीं जानते है | इस समय पूरी दुनिया में सबसे अधिक windows पर ही लोग काम करते है | लेकिन केवल Window का नाम सुनना ही काफी नहीं है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ( What is Windows Operating System in Hindi ) यह क्या काम करता है , Windows कब बना इसका इतिहास क्या है और अब तक windows के कितने Version आ चुके है इन सबके बारे में जानकारी आपको होनी चाहिए | यदि आप यह सभी जानकारी चाहते है तो आज के इस Blog को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें | इस ब्लॉग में हम आपको Microsoft windows के बारे में विस्तृत जानकारी आसान भाषा में देंगे | 

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – What is Windows Operating System in Hindi 

Microsoft Windows एक Operating System है जो की Graphical User Interface पर आधारित है जिसे की BiG Five में से एक मानी जाने वाली Companie Microsoft ने बनाया है | इसे नवंबर 1985 में रिलीज़ किया गया था | यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है और windows Os का उपयोग करके User आसानी से Computer Start करना , Game खेलना, अपने Files और Folders को Arrange करना, किसी भी Software को Open करना, वीडियो देखना, Internet surfing जैसे काम आसानी से और बेहतर तरीके से कर सकता है | 

Window के आने से पहले User को Dos पर काम करना होता था और Computer पर किसी भी Work के लिए command देनी होती थी | इन कमांड को याद रखना काफी मुश्किल हो जाता था ऐसे में एक ऐसे Interface की जरुरत हुई जिस पर User आसानी से Work कर सके ऐसे में Microsoft company ने Graphical Operating System windows बनाया | 

इसे भी देखें – Operating System क्या है ?

Windows का इतिहास 

Windows आज सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला operating System है लेकिन यह पहला Graphical Operating System नहीं है | इससे पहले Unix और Apple के Mac OS बाजार में आ चुके थे | लेकिन Windows os बाद में आने के बाद भी अधिक प्रचलित हुआ और अधिकांश लोगों ने windows के सरल Graphical Operating System को अपनाया | 

Microsoft की शुरआत से लेकर अभी तक माइक्रोसॉफ्ट Windows के बहुत से Version Launch कर चूका है | इस समय windows का सबसे नया Version Windows 11 मौजूद है जिसे की 2021 में लांच किया गया था | Windows के बहुत से Version में से windows 7 और Windows 10 बहुत अधिक प्रचलित रहा है | 

Windows के version और उनकी विशेषता 

Version प्रदर्शित  विशेषताएं 
विंडोज 1.0 20 नवंबर 1985 पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस 16 बिट पहली बार कैलकुलेटर, क्लॉक, कैलेण्डर, नोटपैड, पेंट के उपयोग की सुविधा | 
विंडोज 2.3 9 दिसंबर 1987 640×480 ResolutionVGA सिस्टम जिसने 16 रंगो के साथ डिस्प्ले बेहतर हुआ | पहली बार Corel Draw, excel, Word, Pagemaker जैसी Application का इस्तेमाल हुआ |   
विंडोज 3.0 22 मई 1990 Virtual मेमोरी MultiTasking Upgrade user Interface 
विंडोज 95 24 अगस्त 1995 32 बिट एप्लीकेशन Object oriented User Interface Plug एंड Play हार्डवेयर पहली बार Start Menu, टास्कबार, विंडोज एक्स्प्लोरर 
विंडोज 4.0 24 अगस्त 1996 
विंडोज 98 25 जून 1998 Support Multi Monitor Internet Explorer 4 Windows driver model 
विंडोज 2000 17 फरवरी 2000 
विंडोज ME 14 सितम्बर 2000 
विंडोज XP 25 अक्टूबर 2001 Networking Features User इंटरफ़ेस को दोबारा बनाया गया | Media Centric Edition 
विंडोज विस्टा 30 जनवरी 2007 Security Feature पर अधिक फोकस किया गया | 
विंडोज 7 22 अक्टूबर 2009 इसमें Multi Touch Support दिया गया | Windows Shell को दोबारा डिजाइन किया गया | 
विंडोज 8 26 अक्टूबर 2012 Touch डिवाइस जैसे टैबलेट्स और लैपटॉप के लिए अनुकूल बनाया गया | Security फीचर को और अधिक मजबूत किया गया 
विंडोज 8.1 . 17 अक्टूबर 2013 Onedrive को Integrate किया गया | 
विंडोज 10 29 जुलाई 2015 Multi Mode जैसे Keyboard Mode, Mouse Mode और टेबलेट मोड में अपने उपयोग के अनुसार बदल सकते है | 
विंडोज 11 5 अक्टूबर 2021 रिडिजाईनिंग स्टार्ट मेनू 

Windows Operating system के फायदे 

काम में लेने में आसान 

इसके Interface को User Friendly बनाया गया है इसलिए इसका उपयोग करना बेहद आसान है | यही वजह है की Windows os आज दुनिया में सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला Operating system है | 

सस्ता 

यह अन्य Operating सिस्टम की तुलना में सस्ता है | इसके बहुत से Version अभी तक Release हो चुके है और हर वर्ग के लोग इसका use कर सके इस वजह से इसकी कीमत को अन्य Operating System की तुलना में कम रखा गया है | 

Software और Application के लिए अनुकूल 

आज Windows को आधार करके ही अधिकांश software बनाये जाते है क्योंकि यह अधिक प्रयोग में लिया जाता है | इस वजह से किसी भी तरह के software को आप इस पर अपलोड कर सकते है और उपयोग में ले सकते है | यह सभी तरह के software को Support करता है और यदि किसी तरह का Updation किया जाता है तो उसको भी यह सपोर्ट करता है | 

FAQ For Windows Operating System in Hindi  

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य क्या है ?
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य कंप्यूटर और यूजर के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करना है | यह एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस है जिसके द्वारा यूजर कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकता है | स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आइकॉन के द्वारा सॉफ्टवेयर को Open एवं close कर सकता है | यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करता है | इसके अलावा फाइल मैनेजमेंट, प्रोसेस मैनेजमेंट और मेमोरी मेनेजमेंट का कार्य भी windows operating system करता है | 

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम किस पर  आधारित है ?
माइक्रोसॉफ्ट Windows operating System को user Friendly बनाया गया है यह Graphical User Interface पर आधारित है | 

पहला माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था ?
विंडोज का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम “ Windows 1.01 था जिसे की वर्ष 1985 में प्रदर्शित किया गया था | 

निष्कर्ष 

Windows इसलिए अधिक प्रचलित है की इसको use करना आसान है और इसके द्वारा आप computer का बेहतर उपयोग कर पाते है | आज के Blog से आप जान पाए होंगे की windows क्या है इसके अलावा आपको Windows के इतिहास और Version के बारे में भी जानकारी मिल गयी होगी | इस Artcial में हम कौनसे और पॉइंट जोड़ सकते है इसके लिए आप हमें Comment करके बता सकते है | अगर आपको यह Post पसंद आयी हो तो इसे Facebook, Whatsup और अन्य Social Media Platform पर शेयर कर सकते है | 

You might also like