WordPress क्या है और WordPress कैसे Use करते है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है | Wordpad MIcrosoft windows का एक टूल है और इसके द्वारा भी आप अपने documents लिख सकते है और उन्हें Edit कर सकते है|
आज के समय में Wordpad की तुलना में Microsoft word का अधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि Wordpad की तुलना में इसमें अधिक function होते है | लेकिन wordpad भी अपनी जगह बहुत ही उपयोगी है और इसके द्वारा भी आप अपने Article, School work, Office Work के लिए इसका उपयोग कर सकते है | आज के Blog Wordpad in Hindi में हम Wordpad के बारे में Detail से जानेंगें |
Wordpad क्या है ?
Wordpad Operating System Microsoft Windows का एक Word Processor software है जिसके द्वारा आप Text लिख सकते है उन्हें bold और Italic कर सकते है | उसमें Image Add कर सकते है अलग अलग Font में लिख सकते है | इसके अलावा आप इसमें Spell Check कर सकते है thesaurus के द्वारा Synonym directory होती है जिसके द्वारा आप अपने वाक्य के लिए Best word चुन सकते है |
Wordpad का उपयोग कैसे करें –
Wordpad Open करें –
सबसे पहले Window के Start Button पर जाएं वहां पर आपको Wordpad का Option दिखाई देगा | यदि आपको Wordpad का Option दिखाई नहीं देता है तो Search में Wordpad Type करें आपको wordpad का option दिखाई देगा उस पर click करें अब आपका Wordpad का Option Open हो जायेगा |
Wordpad में New File Create करें
Wordpad Open hone के बाद आपको बायीं और ऊपर ही ऊपर Blue colour में एक notebook जैसे option दिखाई देगा | उस पर Click करें |
अब वहां आपको कई Option दिखाई देंगे आपको ऊपर ही ऊपर दिखाई दे रहे New के Option पर Click करना है | अब आपको White Colour का blanck Paper दिखाई देगा उस पर आप अपने जरुरत के हिसाब से Text लिख सकते है |
Wordpad में Font Tools Option
Wordpad में आप अपनी जरुरत के अनुसार Font भी Change कर सकते है | इसके लिए आपको बायीं ओर Font का Option दिखाई देगा जहाँ से आप Font को बदल सकते है | साथ ही इसके पास आपको कुछ number दिखाई देंगे यह आपके font की size है जहाँ से आप अपने Font की size को कम या ज्यादा कर सकते है | इसके अलावा आप अपने Text में Underline भी कर सकते है |
Wordpad में Insert Tools करें
यदि आप अपने documents में कोई Image Insert करना चाहते है तो इसके लिए Wordpad में option दिया गया है जिसके द्वारा आप आने document में Image Insert कर सकते है | इसके लिए आपको ऊपर एक Picture का Option दिखाई देगा | उस पर Click करें अब आपके सामने एक window खुलेगी उसमें से आप अपनी जरुरत के अनुसार Picture चुन सकते है |
इसके बगल में आपको Paint Drawing का Tool भी दिखाई देगा जिसके द्वारा आप document में अपनी Drawing को Add कर सकते है इसके अलावा आप अपने Document में Date and Time Add कर सकते है और कई तरह के shapes और Objects भी Add कर सकते है |
Wordpad में aligning tools से Page को Set करें
आप Wordpad में alignment Tools के द्वारा अपने documents को Aligning कर सकते है आप अपने Documents को Right की ओर, Left की ओर या Center की ओर Aligning कर सकते है और Document को आकर्षक बना सकते है |
Wordpad में File Save करें
Wordpad में File में Tex लिखने और उसे edit करने के बाद उसे Save कर सकते है इसके लिए बायीं ओर ऊपर ही ऊपर Save का Option आपको दिखाई देगा | उस पर Click करें | अब आपके सामने एक Window open होगी अपनी file को कोई Name देकर उसे सेव करें | एक बार save होने के बाद आप कभी भी अपनी Save file को Open Option में जाकर खोल सकते है |
Wordpad in hindi का यह Blog आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये | इस Artical में हमने Wordpad से सबंधित सभी जानकारी आपको Detail से दी है | Wordpad आपके लिए एक उपयोगी tool है और इसके द्वारा आप अपने Document को बेहतर तरीके से Create और Edit कर सकते है | यदि आप Wordpad के किसी और feature के बारे में जानना चाहते है तो नीचे Comment Box में जाकर Comment करें |