WWW ( World Wide Web ) क्या है, कैसे काम करता है और इसका विकासक्रम

Share Article

अक्सर लोग WWW और Internet को एक ही समझते है जो की उनकी भूल है | WWW इंटरनेट का एक महत्वपूर्ण अंग है और बिना WWW ( World Wide Web ) के Internet का उपयोग करना आज के समय संभव नहीं है | यदि आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपको internet की मुख्य मुख्य चीजों के बारे में पता होना चाहिए | आज के इस लेख में हम जानेंगे की WWW क्या है और WWW का Internet से क्या सम्बन्ध है और WWW और Internet में की अंतर है इसको हम विस्तार से जानेंगें | 

WWW क्या है ?

WWW का पूरा नाम है World Wide Web | वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट और वेबपेजों का समूह है जो की आपस में Hyperlink के माध्यम से आपस में जुड़े रहते है | और जब भी आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट मोबाइल से कोई भी वेबपेज को देखने के लिए रिक्वेस्ट डालते है तो वह आपके वेब ब्राउज़र में यह Webpage Text, Image या वीडियो के रूप में आपको दिखाई देते है | 

World Wide Web कैसे काम करता है ?

World Wide Web एक डिजिटल किताब की तरह है जिसमें अनगिनित वेबपेज अलग अलग सर्वेरों पर संगृहीत और होस्ट किये जाते है | यह अधिकांश वेबपेज हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंगुएज पर बनाये जाते है | और इन सभी वेबपेज को अलग अलग पहचान देने के लिए अलग अलग URL यानि की uniform resource identifier का उपयोग किया जाता है | 

सभी Webpage को आपस में Connect करने के लिए hyperlink का उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा यह सभी लिंक आपस में इंटरकनेक्ट रहते है | इसके साथ ही Hypertext भी एक क्रॉस मेथेड विधि है जो की user को लाखों करोड़ों Website और वेबपेज को Access करने में सक्षम बनाती है | 

इन सभी के साथ ही WWW के लिए एक और जरुरी घटक है जो है HTTP , आप जब भी कोई URL देखते है तो उसके आगे आपको Http या https दिखाई देता है | यह एक इंटरनेट प्रोटोकॉल है जो की यूजर को सर्वर और क्लाइंट मशीन पर डाटा ट्रांसफर को मान्य करके वेबपेज तक पहुंचने में सक्षम बनाता है | 

WWW का विकासक्रम  

वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार internet के उपयोग को आसान बनाने के लिए किया गया था जिसमें यह पूरी तरह सफल रहा | WWW के द्वारा इंटरनेट पर मौजूद करोड़ों अरबों webpage तक पहुंच आसान हुई है | WWW का अविष्कार कंप्यूटर वैज्ञानिक Team berners lee ने | यह अविष्कार ली ने 1989 में किया था जब वह Sern में कार्य कर रहे थे | 

sern में कार्य करते हुए टीम ने इंटरनेट के उपयोग में बहुत ही असुविधा महसूस की और फिर उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब पर कार्य करना शुरू किया | WWW के  विकास के लिए उन्होंने HTTP, html और वेब ब्राउज़र पर कार्य करना शुरू किया | WWW बनाने का उद्देश्य Internet user के लिए तकनीक का उपयोग करते हुए  डाटा तक पहुंच को आसान बनाना है | टीम बर्नर ली ने पहली बार लोगों को अपने WWW को समझाने के लिए 1991 में WWW को प्रस्तुत किया | 1993 में इसे रॉयल्टी फ्री कर दिया गया और पूरी दुनिया के उपयोग के लिए खोल दिया गया |  कुछ ही सालों में इस पर हजारों वेबसाइट बनाई गयी जिससे यह तेजी से लोकप्रिय हो गया | 

NCSA द्वारा 1993 मोजेक वेब ब्राउसर बनाया गया जिसके बाद तेजी से वेबसाइट प्रदर्शित होने लगी | मोजेक में तस्वीर समर्थित वेब ब्राउज़र था जिसमे फॉर्म जमा करने की सुविधा थी | इसके बाद Netscape बना  यह पहली बार java स्क्रिप्ट और जावा समर्थित था जिसके कारन यह तेजी से लोकप्रिय हुआ | इसके बाद 1996 में Team burners lee ने वर्ल्ड वाइड वेब  कंसोर्टियम की स्थापना की और इसके बाद निरंतर WWW का विकास क्रम जारी रहा | 1995 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इंटरनेट एक्स्प्लोरर को लांच किया गया और 2004 में गूगल द्वारा Web chrome को लॉन्च किया जिसने यूजर के लीये WWW के उपयोग को ओर भी आसान बना दिया है | 

अंतिम शब्द

आज के लेख से आपको पता चल गया होगा की internet के विकास में WWW का कितना अहम् रोल है | आज WWW के कारन ही हम इंटरनेट का उपयोग इतनी आसानी से कर पाते है और इंटरनेट पर मौजूद लाखो करोड़ों वेब पेज को Url के माध्यम से देख पाते है | अब आप निश्चित ही जान गए होंगे की www kya hai और WWW कैसे वर्क करता है | 

You might also like