दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की youtube से paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज के artical में मैं आपको Detailed से बताऊंगा की youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है | दोस्तों इस artical में मैं आपके मन के कई तरह के सवालों Youtube में 1000 views से कितनी कमाई होती है और youtube पर पैसे कब और कैसे मिलते है जैसे सवालों के साथ ही और भी Question के bare में Answer दूंगा | जिससे की आप भी Youtube जैसे Pletform द्वारा income कर पायेंगें |
बदलती तकनीक के साथ ही education, science , Infrastructure के साथ ही कमाई के तरीकों में काफी बदलाव आया है | Internet और computer ने तो दुनिया को बिलकुल ही बदल दिया है | अब लोग पारम्परिक तरीकों के साथ ही कई अन्य तरीकों से भी Income कर रहे है |
Youtube आज के समय में internet के सबसे Popular Pletform में से एक है | Youtube अब केवल Entartainment का ही साधन नहीं रहा है बल्कि Youtube के द्वारा लोग आज eductation ले पा रहे है Skill dovelop कर पा रहे है साथ ही Youtube Creatar बनकर अच्छी Income भी कर पा रहे है | Youtube पर पैसा कमाना सबसे आसान है और इसके लिए आपको investment की जरुरत भी नहीं पड़ती आप अपने पास उपलब्ध साधनों के द्वारा ना सिर्फ अच्छी Income कर सकते है बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बना सकते है और शोहरत कमा सकते है |
Youtube से पैसे कमाना सीखें Step By Step
Subject चुनें
Youtube channel शुरू करने से पहले आपको एक Subject चुनना चाहिए जिस पर आप अपना चैनल बनाना चाहते है | आपको उस Subject को चुनना चाहिए जिसके बारे में आप अच्छी knowledge रखते है | क्योंकि Youtube पर कोई channel तभी अच्छी कमाई कर सकता है जब उसका content अच्छा हो | इसलिए जब आप अपने Favorite Subject पर video बनाते है तो उसके बारे में आप Viewer को अच्छी Information दे पाते है |
Gmail Id से Youtube Channel Create करें
Youtube google का एक Product है और इस पर आप gmail Id से login कर सकते है | अगर आपका google पर account नहीं है तो Google पर Sign Up करें | Youtube पर Channel Create करने के लिए google आपसे कोई charge नहीं लेता है और आप अपनी Gmail Id के साथ आसानी से Channel Create कर सकते है |
Video बनाएं
जब भी आप Video shoot करते है तो उसकी Quality अच्छी होनी चाहिए | जरुरी नहीं है की आप शुरुआत में ही कोई महंगा Camera या Phone खरीदें | आप अपने पास मौजूद fone से ही शुरुआत कर सकते है लेकिन Video shoot करते वक्त Lighting सही होनी चाहिए और Voice clear आनी चाहिए | इससे जब कोई भी आपके वीडियो को देखेगा तो वह उसे समझ पायेगा और उसे पूरा देखेंगे | क्योंकि अगर कोई Video पर click करते है और कुछ second में ही चले जाते है तो वह आपके Viewer में नहीं गिना जाता है |
Video Edit करें
Video edit करने के लिए आप चाहे तो computer पर Filmora, Adobe Premiere से Edit कर सकते है अगर आपको इन software को चलाना नहीं आता है तो आप अपने Phone से भी अपने Video को edit कर सकते है | Video Edit करते वक्त यह ध्यान रखे की video की लय बनी रहे और आप viewer से लगातार Connect रहे |
Attractive Thumbnail बनाएं
किसी भी Query को search करने पर Youtube पर उस Querry से सबंधित बहुत से Video शो होते है जिन पर उनकी thumbnail लगी होती है और उस thumbnail से हमें यह पता चलता है की उस Video में क्या क्या Intent है | ऐसे में Viewer को जो सबसे Attractive Thumbnail लगता है वह उसी को Clic करता है | इसलिए अपने Thumbnail को Click Worthy बनाएं |
Video Upload करें
Video edit कर लेने और Thumnail बना लेने के बाद अगली Process है Video को upload करना | video को अपलोड करते वक्त भी कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है
- Attractive Title लिखें
- Description में अपने वीडियो के बारे में बताएं |
Youtuber बनने के लिए किन किन चीजों की जरुरत है
Time
दोस्तों आप जिस भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहते है तो उसमें आपको सबसे कीमती चीज खर्च करनी होगी और वह है Time | हां दोस्तों आप जब तक अपने Youtube channel को अपना समय नहीं देंगे तब तक आप ना तो अच्छा Video shoot कर पाएंगें और ना ही Video को Edit कर पाएंगे | इसलिए सबसे पहले आपको अपने समय का उपयोग अपने Youtube Channel को बनाने के लिए करना होगा |
Dedication
हिंदी में इसे समर्पण कहते है, दोस्तों अगर आप सोच रहे है की आपको youtuber बनने के लिए कोई महंगे महंगे Gadgets की जरुरत है तो दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप सामान्य Gadgets के साथ भी अपना youtube channel शुरू कर सकते है लेकिन आपको पुरे Dedication के साथ इसे पूरा करना होगा | आपको Content, video , prmotion सभी कामों के लिए अपना 100% देना होगा तभी आप अपने Goal को पूरा कर पाएंगे |
Petsense
अगला Point है Petsence , किसी भी क्षेत्र में सफलता अचानक नहीं मिलती है उसके लिए मेहनत करनी होती है और Petsense के साथ अपने Work को Continuous जारी रखना होता है| Youtube Channel शुरू करने के कई महीनों बाद तक भी हो सकता है की आप अच्छा revnue generate नहीं कर पाएं लेकिन हताश नहीं हो और लगातार मेहनत करते रहें यकीन मानिये सफलता आपके क़दमों में होगी |
Mobile/ Camera
Youtube के Video प्लेटफॉर्म है और यहाँ पर आपको Video अपलोड करने होते है तो Video shoot करने के लिए आपके पास Camera या mobile होना चाहिए जिससे आप वीडियो shoot कर सके | आप अपने mobile Phone से भी वीडियो Shoot कर सकते है लेकिन इसके लिए ध्यान रखें की Camera की Quality ठीक हो |
Tripod & Light
Video shoot करने के लिए आपके पास एक Tripod होना चाहिए जिससे आप अपने Mobile और Camera को स्थिर रख पाएं जिससे Video हिले ना और इसके अलावा वीडियो की quality को बेहतर करने के लिए एक Light भी खरीदें जो की आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी |
Internet Connection
वैसे तो आप चाहे तो अपने Videos को अपने Mobile से भी upload कर सकते है लेकिन अगर आपके पास बेहतर Internet Connection है तो आप इसके जरिये बहुत से काम कर सकते है और अपने youtube channel को बेहतर बना सकते है | अच्छे Internet Connection के साथ आपको Video Upload करने में भी सुविधा होती है |
Computer/ Laptop
यदि आप अपने Video की बेहतर Editing करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक Computer या Laptop होना चाहिए जिससे आप अपने वीडियो को अच्छे से एडिट कर सके | यदि आप अभी Computer खरीदने में सक्षम नहीं है तो आप अपने Phone से भी Video Edit कर सकते है |
Social Media व अन्य माध्यमों द्वारा Video को promote करें
वीडियो को बना लेना तो आसान है लेकिन उस पर शुरुआत में व्यूअर को लाना बहुत मुश्किल है आप चाहे तो अपने Video पर Google Ads के जरिये भी Viewer ला सकते है या फिर आप अपने वीडियो को social मीडिया पर शेयर करके भी अच्छे Views ला सकते है|
Youtube channel द्वारा कमाई करने के नियम
Youtube पर आप अगर अपने video Upload करके कमाई करना चाहते है तो आपको Google की guideline का ध्यान रखना होता है | अगर आप इनका ध्यान नहीं रखते है तो आपके Youtube Channel पर Advertise नहीं शो होते है और कमाई नहीं कर सकते है इसके अलावा कुछ मामलों में आपके youtube Channel को Suspend भी किया जा सकता है आइये जानते है Youtube की guideline के बारे में –
- हिंसात्मक ( Violence ) Content को अपने video में ना डालें
- Pornography और sexcual Content के Video भूलकर ही Upload नहीं करें |
- नफरत फ़ैलाने वाले वीडियो ना डालें
- ऐसे Content जिससे किसी को नुकसान हो सकता है ऐसे वीडियो ना डालें |
- ऐसे Content जिससे किसी की security को खतरा हो सकता है ऐसे Content को upload ना करें |
- सवेंदनशील घटनाओं से सबंधित Video को upload नहीं करें |
- Russia और Ukraine के चल रहे युद्ध के समर्थन और विरोध के किसी भी तरह के content को Upload नहीं करें |
- किसी अन्य के video को copy करके Upload नहीं करें | आपके channel पर copyright strike लग सकती है और आपके channel के youtube Partnership program से हटाया जा सकता है |
Youtube से पैसे किन किन माध्यम से कमा सकते है
अपना Youtube channel शुरू करके आप कई तरह से Income शुरू कर सकते है | Youtube आपको advertise के अलावा और भी कई option देता है जिनके द्वारा आप अपने Youtube channel के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है |
Adsense से होने वाली Income
सभी Youtube channel पर Income करने का मुख्य जरिया है Google Adsense | इसके द्वारा google आपके साथ partnership Program के द्वारा आपके Video पर add show करता है और इसके बदले में video बनाने वाले creator को add से मिली Income को google और Creator के बीच में बाँट दिया जाता है जिससे creator को Income होती है |
Channel Paid Subscription
यदि आपका Youtube को चलाते हुए कुछ समय हो गया है और आपके channel पर अच्छी संख्या में sabscriber जुड़ गए है तो आप अपना youtube channel पर खास तरह के videos की streming के लिए Subscription fees रख सकते है और इसके जरिये आप अपने खास members को ख़ास Services दे सकते है और अच्छी Income अर्जित कर सकते है |
merchant shelf
अपने Youtube channel के द्वारा अगर आपने ख़ास Followers बना लिए है तो आप अपने Brand का prmotion कर सकते है जिससे आपके Viewers इन branded चीजों जैसे T-Shirt, Coffy Cup और ऐसे ही अन्य ढेरों items को खरीद सकते है | इन branded चीजों के द्वारा भी आप अच्छी Income कर सकते है |
Affiliate marketing
आप चाहे तो अपने Video द्वारा किसी ब्रांड का Promotion कर सकते है और Affiliate marketing के द्वारा Income कर सकते है | बहुत सी ऐसी companies है जो की Affiliated marketing के द्वारा अच्छी Income प्रदान करती है | आप अपने Video में Affilition program से जुड़े किसी product का rivew कर सकते है और अपने discription में उस product का लिंक लगा सकते है जिससे viewer उसे लिंक के द्वारा वह product खरीदते है और इसके बदले में आपको Income होती है |
Youtube में 1000 views पर कितने पैसे मिलते है
Youtube के video पर कितनी कमाई होगी यह निर्भर करती है की जिस nische पर आपने video बनाया है उसकी CTR पर निर्भर करता है | यदि आपके वीडियो के दौरान Ads पर अधिक बार click होता है तो आपकी Income भी अधिक होती है |
Youtube से paise kaise kamaye के बारे में
मैं उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब आपको आज के ब्लॉग Youtube से paise कैसे कमाएं में मिल गए होंगे |